आगरा: ताजनगरी में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता को गंभीर हालत में उसकी सहेलियाों ने अस्पताल पहुंचाया. रक्तस्राव अधिक होने से उसे एसएन मेडिकल रेफर कर दिया गया. एसएसपी बबलू कुमार का कहना है कि सीसीटीवी की मदद से कड़ियां जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
सामूहिक दुष्कर्म का मामला
जिले की एक यूनिवर्सिटी में पीजी डिप्लोमा कर रही छात्रा बुधवार सुबह घर से यूनिवर्सिटी के लिए निकली थी, लेकिन वह यूनिवर्सिटी नहीं पहुंची. दोपहर के समय छात्रा को उसकी दो सहेलियां निजी अस्पताल ले आईं. छात्रा के शरीर पर काफी चोटें थीं.
एसएन मेडिकल के लिए रेफर
छात्रा की ऐसी हालत देखकर अस्पताल के स्टाफ ने तत्काल पुलिस कंट्रोल को सूचना दी. इसी बीच पीड़िता की दोनों सहेलियां अस्पताल से निकल चुकी थीं. पुलिस ने पीड़िता को तत्काल लेडी लॉयल अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर एसएन मेडिकल रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही आईजी ए सतीश गणेश, एसएसपी बबलू कुमार, एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद और एएसपी सौरभ दीक्षित फोर्स के साथ पहुंच गए.
पीड़िता की हालत गंभीर
फिलहाल पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है. मामले में एसएसपी बबलू कुमार ने पीड़िता के नशे में होने और सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि की है. उनका कहना है कि सीसीटीवी से पीड़िता के सहेलियों की पहचान हो गई है और उनसे पूछताछ की जा रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:- आगरा: दोहरे हत्याकांड के विरोध में बाजार बंद, व्यापारियों ने जताया आक्रोश