ETV Bharat / state

आंबेडकर विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय युवोत्सव का मंत्री सुरेश राणा ने किया आगाज - तीन दिवसीय युवोत्सव का आयोजन

आगरा के डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय युवोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री सुरेश राणा ने किया. इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

तीन दिवसीय युवोत्सव का आगाज.
तीन दिवसीय युवोत्सव का आगाज.
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 1:04 PM IST

आगरा : डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के खंदारी स्थित जेपी सभागार में तीन दिवसीय युवोत्सव कार्यक्रम का रंगारंग उद्घाटन उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री सुरेश राणा ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर उनके साथ एमएलसी मानवेंद्र सिंह, आगरा उत्तर विधानसभा के विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अशोक मित्तल मौजूद रहे. छात्र-छात्राओं ने आज से शुरू हो रहे युवोत्सव में कई सारी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया.

दरअसल डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में शुक्रवार को तीन दिवसीय युवोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें आगरा और उसके आस-पास के कॉलेजों के विद्यार्थी तमाम प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने आएंगे. जिसका आज विधिवत रूप से खंदारी स्थित जेपी सभागार में उद्घाटन किया गया.

युवा हैं देश का भविष्य
युवोत्सव के उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि युवा हमारे देश का भविष्य है. किसी भी देश का भविष्य हमेशा युवाओं के हाथ में रहता है. युवाओं की भागीदारी भारत देश में पूर्व समय से लेकर आज तक बढ़ती चली आ रही है और आगे भी अग्रसर रहेगी. जब भारत पर अंग्रेजों की सत्ता थी तब भी युवाओं ने ही इस देश को आजादी दिलाने के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए थे. इसमें हम सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, राम प्रसाद बिस्मिल, सुखदेव और राजगुरु जैसे युवा स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हैं और अपना आदर्श भी मानते हैं. उन्होंने बताया कि अभी बीजेपी सरकार की तरफ से चौरी-चौरा शताब्दी वर्ष का पूरे उत्तर प्रदेश में बड़े धूमधाम से आयोजन किया गया है. यह आयोजन युवाओं को शहीदों के बलिदान के बारे में बताना और उन्हें हमेशा अपनी यादों में रखने के लिए किया गया है. विश्वविद्यालय के युवोत्सव कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें शास्त्रीय संगीत गायन, शास्त्रीय वादन स्वर वाद्य, ऑन द स्पॉट पेंटिंग, गांधी विचार गोष्ठी, कोलार्ज, वाक प्रतियोगिता, शास्त्रीय वादन, एकताल वाद्य प्रतियोगिता आदि रहीं.

आज की प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी -:
शास्त्रीय संगीत गायन प्रतियोगिता में प्रथम, गोपाल मिश्रा आगरा कॉलेज, द्वितीय, अमन देव शर्मा आरबीएस कॉलेज और तृतीय स्थान सात्विक ललित कला संस्थान को मिला. शास्त्रीय वादन स्वर वाद्य प्रतियोगिता में प्रथम, महेंद्र प्रताप आरबीएस कॉलेज, द्वितीय. विदुर अग्निहोत्री आगरा कॉलेज और रिसिका बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

ऑन द स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता
प्रथम - बॉबी कुमार, आरबीएस कॉलेज

द्वितीय - यशिका, उत्तम इंस्टिट्यूट

तृतीय - तनुरिमा शर्मा, आगरा कॉलेज

गांधी विचार गोष्ठी प्रतियोगिता
प्रथम - शीतल बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय

द्वितीय - रितेश गौतम केआर डिग्री कॉलेज मथुरा

तृतीय - ईशु मित्तल उत्तम कॉलेज

कोलाज प्रतियोगिता
प्रथम - दीपांशी सिंह ललित कला संस्थान

द्वितीय - पल्लवी शाक्य आगरा कॉलेज

तृतीय - पूजा शर्मा केआर गर्ल्स कॉलेज

वाक प्रतियोगिता
प्रथम - गौरव गौड़, बीडीएम कॉलेज

द्वितीय - कांची सिंह, आगरा कॉलेज

तृतीय - निकिता वार्ष्णेय, केआर गर्ल्स कॉलेज

शास्त्रीय वादन एकल ताल वाद्य प्रतियोगिता
प्रथम - मोहित, आगरा कॉलेज

द्वितीय - विशाल, आरबीएस कॉलेज

तृतीय - सृष्टि कौशिक, केआर गर्ल्स कॉलेज

आगरा : डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के खंदारी स्थित जेपी सभागार में तीन दिवसीय युवोत्सव कार्यक्रम का रंगारंग उद्घाटन उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री सुरेश राणा ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर उनके साथ एमएलसी मानवेंद्र सिंह, आगरा उत्तर विधानसभा के विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अशोक मित्तल मौजूद रहे. छात्र-छात्राओं ने आज से शुरू हो रहे युवोत्सव में कई सारी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया.

दरअसल डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में शुक्रवार को तीन दिवसीय युवोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें आगरा और उसके आस-पास के कॉलेजों के विद्यार्थी तमाम प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने आएंगे. जिसका आज विधिवत रूप से खंदारी स्थित जेपी सभागार में उद्घाटन किया गया.

युवा हैं देश का भविष्य
युवोत्सव के उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि युवा हमारे देश का भविष्य है. किसी भी देश का भविष्य हमेशा युवाओं के हाथ में रहता है. युवाओं की भागीदारी भारत देश में पूर्व समय से लेकर आज तक बढ़ती चली आ रही है और आगे भी अग्रसर रहेगी. जब भारत पर अंग्रेजों की सत्ता थी तब भी युवाओं ने ही इस देश को आजादी दिलाने के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए थे. इसमें हम सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, राम प्रसाद बिस्मिल, सुखदेव और राजगुरु जैसे युवा स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हैं और अपना आदर्श भी मानते हैं. उन्होंने बताया कि अभी बीजेपी सरकार की तरफ से चौरी-चौरा शताब्दी वर्ष का पूरे उत्तर प्रदेश में बड़े धूमधाम से आयोजन किया गया है. यह आयोजन युवाओं को शहीदों के बलिदान के बारे में बताना और उन्हें हमेशा अपनी यादों में रखने के लिए किया गया है. विश्वविद्यालय के युवोत्सव कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें शास्त्रीय संगीत गायन, शास्त्रीय वादन स्वर वाद्य, ऑन द स्पॉट पेंटिंग, गांधी विचार गोष्ठी, कोलार्ज, वाक प्रतियोगिता, शास्त्रीय वादन, एकताल वाद्य प्रतियोगिता आदि रहीं.

आज की प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी -:
शास्त्रीय संगीत गायन प्रतियोगिता में प्रथम, गोपाल मिश्रा आगरा कॉलेज, द्वितीय, अमन देव शर्मा आरबीएस कॉलेज और तृतीय स्थान सात्विक ललित कला संस्थान को मिला. शास्त्रीय वादन स्वर वाद्य प्रतियोगिता में प्रथम, महेंद्र प्रताप आरबीएस कॉलेज, द्वितीय. विदुर अग्निहोत्री आगरा कॉलेज और रिसिका बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

ऑन द स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता
प्रथम - बॉबी कुमार, आरबीएस कॉलेज

द्वितीय - यशिका, उत्तम इंस्टिट्यूट

तृतीय - तनुरिमा शर्मा, आगरा कॉलेज

गांधी विचार गोष्ठी प्रतियोगिता
प्रथम - शीतल बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय

द्वितीय - रितेश गौतम केआर डिग्री कॉलेज मथुरा

तृतीय - ईशु मित्तल उत्तम कॉलेज

कोलाज प्रतियोगिता
प्रथम - दीपांशी सिंह ललित कला संस्थान

द्वितीय - पल्लवी शाक्य आगरा कॉलेज

तृतीय - पूजा शर्मा केआर गर्ल्स कॉलेज

वाक प्रतियोगिता
प्रथम - गौरव गौड़, बीडीएम कॉलेज

द्वितीय - कांची सिंह, आगरा कॉलेज

तृतीय - निकिता वार्ष्णेय, केआर गर्ल्स कॉलेज

शास्त्रीय वादन एकल ताल वाद्य प्रतियोगिता
प्रथम - मोहित, आगरा कॉलेज

द्वितीय - विशाल, आरबीएस कॉलेज

तृतीय - सृष्टि कौशिक, केआर गर्ल्स कॉलेज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.