आगरा: दिल्ली के बाद अब आगरा में गरीबों को इलाज के लिए संजीवनी मिलने जा रही है. शनिवार को जिले के मेयर ने नगर निगम परिसर में बनाए गए स्मार्ट हेल्थ सेंटर का शुभारंभ फीता काटकर किया. इस हेल्थ सेंटर में 700 से ज्यादा ब्लड की जांच अत्याधुनिक मशीनों सो होगी और उसके लिए बहुत ही रियायती दरों पर धन खर्च करना होगा.
मोहल्ला क्लीनिक का हुआ शुरूआत
दिल्ली के बाद अब आगरा नगर निगम ने भी गरीबों को सस्ता और सुलभ इलाज दिलाने के लिए मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत कर दी है. पहले चरण में जिले में 10 स्मार्ट हेल्थ सेंटर खुलने जा रहे है, जिसमें से सबसे पहले नगर निगम परिसर में बनाये गए हेल्थ सेंटर का उद्घाटन मेयर नवीन जैन और नगर आयुक्त अरुण प्रकाश ने फीता काटकर किया है.
इसे भी पढ़ें:- ताजमहल हर निदेशक की पसंद, सिंगल विंडो से मिले शूटिंग की परमिशन: रजा मुराद
चंद मिनटों में उपलब्ध हो जाएगी जांच की रिपोर्ट
मेयर नवीन जैन का कहना है कि इस हेल्थ सेंटर पर ब्लड से जुड़ी करीब 700 जांचें अत्याधुनिक मशीनों से की जाएगी. ये सभी मशीनें यूएस से मंगाई गई हैं. जिनकी कीमत 480 लाख है. देश में आगरा दूसरा ऐसा शहर है, जहां इन मशीनों से जांच की जाएगी जबकि इससे पहले इस तरह की मशीन मुम्बई स्थित ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में है. सबसे खास बात यह है कि इन मशीनों से चंद मिनटों में ही जांच रिपोर्ट आ जायेगी.
रियायती दरों पर लोगों का होगा इलाज
साथ ही एक घंटे में 1800 लोगों की जांच की जा सकती है. शुरुआती दौर में जिले के 10 हेल्थ सेंटर में करीब 5 लाख लोगों के रजिस्ट्रेशन करने का लक्ष्य बनाया गया है. हेल्थ सेंटरों में आम आदमी को करीब 60 से 75 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा, जिससे गरीबों को अब महंगी जांचों के लिए ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा. जल्द ही नगर निगम के बाहर डॉक्टर्स की ओपीडी की व्यवस्था भी शुरू हो जाएगी, जहां एमडी और एमबीबीएस डॉक्टर्स रियायती दरों पर लोगों का इलाज करेंगे.
इसे भी पढ़ें:- आगरा: ताज की सुरक्षा में सेंध, मुख्य गुम्बद के ऊपर से उड़ा ड्रोन