आगरा: अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर के महंत राजू दास ने अब पूर्व मुख्यमंत्री औऱ सपा प्रमुख अखिलेश यादव खुली चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि वह सपा का झंडा उठाने को तैयार हैं, लेकिन अखिलेश यादव को उनकी एक शर्त माननी पड़ेगी. महंत राजू दास राजपुर चुंगी स्थित नेहरू एन्क्लेव में सोमवार को एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आगरा आए थे.
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए महंत राजू दास ने कहा कि वह समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव अगर ऐलान करें कि अगर यूपी में सपा सरकार बनती है तो वह तत्काल प्रभाव से ज्ञानवापी का मंदिर और काशी में अक्रामकताओं द्वारा तोड़े गए 14 मंदिरों को बनवाएंगे. उनको ये भी वादा करना होगा कि मथुरा में भगवान श्री कृष्ण मंदिर मस्जिद को तोड़कर बनाया जाएगा. अगर सपा सुप्रीमो में दम है तो ये सब बोलकर दिखा दें, तो महंत राजू दास सपा में शामिल होकर उनका झंडा उठाने के लिए तैयार हैं. वहीं, महंत राजू दास के इस बयान के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हैं. सपा और अखिलेश को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई हैं.
गौरतलब है, सपा के ओबीसी महासम्मेलन के दौरान सपा के कद्दावर नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंका गया था. इस घटना का मंहत राजूदास स्वागत करते हुए कहा था कि अखिलेश यादव को भी जूते पडेंगे. इस विवादित बयान के मंहत राजू दास सपा समर्थकों के निशाने पर आ गए थे. पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ दिए बयान की राजनीतिक शख्सियतों ने भर्त्सना की थी. लेकिन, महंत राजू दास लगातार अखिलेश यादव पर हमलावर हैं.