ETV Bharat / state

70 देशों के मुख्य न्यायाधीशों ने किया ताज का दीदार, बोले द सिंबल आफ लव - 70 देशों के प्रतिनिधिमंडल ने ताज का दीदार किया

विश्व के अलग-अलग देशों से आए मुख्य न्यायाधीश, न्यायधीश, कानूनविदों और शांति प्रचारकों ने ताजमहल का दीदार किया. इस दौरान सभी ताज की सुंदरता को देखकर उसमें खो गए. साथ ही ताजमहल के इतिहास और उसकी पच्चीकारी के बारे में भी गाइडों से जानकारी ली.

70 देशों के मुख्य न्यायाधीशों ने ताज का किया दीदार.
author img

By

Published : Nov 6, 2019, 7:34 PM IST

आगराः चार देशों के पूर्व राष्ट्राध्यक्षों के साथ 70 देशों के मुख्य न्यायधीश, न्यायधीश, मंत्री, स्पीकर और शांति प्रचारकों ने बुधवार को ताजमहल का दीदार किया. विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 20वें सम्मेलन में विभिन्न देशों के प्रतिनिधिमंडल ने हिस्सा लिया. यह प्रतिनिधिमंडल सिटी मांटेसरी स्कूल की ओर से बुधवार को आगरा आए. ताज का दीदार करने आए सभी अतिथिगणों का शिल्पग्राम में स्वागत किया गया.

70 देशों के मुख्य न्यायाधीशों ने ताज का किया दीदार.

इन देशों के पूर्व राष्ट्राध्यक्षों ने किया दीदार-ए-ताज
ताजमहल का दीदार करने वाले प्रतिनिधिमंडल में त्रिनिदाद एवं टोबैगो गणराज्य के पूर्व राष्ट्रपति महामहिम जस्टिस एंटोनी थॉमस एक्विनास कारमोना, लेसोथो गणराज्य के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. पकालीथा बी मोसिसली, हैती गणराज के पूर्व प्रधानमंत्री माननीय जॉन हेनरी सिएंट, तुवालु के गवर्नर जनरल महामहिम आयोकोबा टी इटालेली समेत अन्य तमाम लोग शामिल रहे. त्रिनिदाद एवं टोबैगो गणराज्य के पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि ताजमहल द सिंबल ऑफ लव है. ताजमहल सिंबल ऑफ पॉजिटिविटी है. यह बहुत सुंदर है.

पढे़ं- आगरा: तेजाब पीड़िताओं से मिलने पहुंची मिस यूनिवर्स, वायु प्रदूषण पर जताई चिंता

इन देशों के आए प्रतिनिधिमंडल
सिटी मांटेसरी स्कूल लखनऊ के जनसंपर्क कार्यकारी ऋषि खन्ना ने बताया कि 20वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में अफगानिस्तान, अल्जीरिया, अंगोला, आर्मेनिया, अजरबैजान, बांग्लादेश, बारबाडोस, बेनिन, भूटान, बोलिविया, इजरायल, जमैका, जापान, नीदरलैंड, पेरु, फिलीपींस, मेसिडोनिया समेत 70 देशों के मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश, कानूनविद और शांति प्रचारक आए हैं. साथ ही इन मेहमानों ने ताजमहल का इतिहास और उसकी पच्चीकारी के बारे में भी गाइडों से जानकारी ली.

आगराः चार देशों के पूर्व राष्ट्राध्यक्षों के साथ 70 देशों के मुख्य न्यायधीश, न्यायधीश, मंत्री, स्पीकर और शांति प्रचारकों ने बुधवार को ताजमहल का दीदार किया. विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 20वें सम्मेलन में विभिन्न देशों के प्रतिनिधिमंडल ने हिस्सा लिया. यह प्रतिनिधिमंडल सिटी मांटेसरी स्कूल की ओर से बुधवार को आगरा आए. ताज का दीदार करने आए सभी अतिथिगणों का शिल्पग्राम में स्वागत किया गया.

70 देशों के मुख्य न्यायाधीशों ने ताज का किया दीदार.

इन देशों के पूर्व राष्ट्राध्यक्षों ने किया दीदार-ए-ताज
ताजमहल का दीदार करने वाले प्रतिनिधिमंडल में त्रिनिदाद एवं टोबैगो गणराज्य के पूर्व राष्ट्रपति महामहिम जस्टिस एंटोनी थॉमस एक्विनास कारमोना, लेसोथो गणराज्य के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. पकालीथा बी मोसिसली, हैती गणराज के पूर्व प्रधानमंत्री माननीय जॉन हेनरी सिएंट, तुवालु के गवर्नर जनरल महामहिम आयोकोबा टी इटालेली समेत अन्य तमाम लोग शामिल रहे. त्रिनिदाद एवं टोबैगो गणराज्य के पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि ताजमहल द सिंबल ऑफ लव है. ताजमहल सिंबल ऑफ पॉजिटिविटी है. यह बहुत सुंदर है.

पढे़ं- आगरा: तेजाब पीड़िताओं से मिलने पहुंची मिस यूनिवर्स, वायु प्रदूषण पर जताई चिंता

इन देशों के आए प्रतिनिधिमंडल
सिटी मांटेसरी स्कूल लखनऊ के जनसंपर्क कार्यकारी ऋषि खन्ना ने बताया कि 20वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में अफगानिस्तान, अल्जीरिया, अंगोला, आर्मेनिया, अजरबैजान, बांग्लादेश, बारबाडोस, बेनिन, भूटान, बोलिविया, इजरायल, जमैका, जापान, नीदरलैंड, पेरु, फिलीपींस, मेसिडोनिया समेत 70 देशों के मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश, कानूनविद और शांति प्रचारक आए हैं. साथ ही इन मेहमानों ने ताजमहल का इतिहास और उसकी पच्चीकारी के बारे में भी गाइडों से जानकारी ली.

Intro:आगरा.
चार देशों के राष्ट्र प्रमुख के साथ 71 देशों के मुख्य न्यायधीश, न्यायधीश, मंत्री, स्पीकर और शांति प्रचारकों ने बुधवार को ताजमहल का दीदार किया. विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 20वें सम्मेलन में विश्व के देशों के प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया है. यह
प्रतिनिधिमंडल सिटी मांटेसरी स्कूल की ओर से बुधवार को प्रतिनिधिमंडल आगरा आया. जिसमें शामिल देशों के मुख्य न्यायधीश, न्यायधीश, मंत्री, स्पीकर, कानूनविदों और शांति प्रचारक का शिल्पग्राम में स्वागत किया गया.


Body:ताजमहल का दीदार करने वाले प्रतिनिधिमंडल में त्रिनिदाद एवं टोबैगो गणराज्य के पांचवें राष्ट्रपति महामहिम जस्टिस एंटोनी थॉमस एक्विनास कारमोना, लेसोथो गणराज्य के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. पकालीथा बी मोसिसली, हैती गणराज के पूर्व प्रधानमंत्री माननीय जॉन हेनरी सिएंट, तुवालु के गवर्नर जनरल महामहिम आयोकोबा टी इटालेली समेत अन्य तमाम लोग शामिल थे.
त्रिनिदाद एवं टोबैगो गणराज्य के पूर्व राष्ट्रपति महामहिम जस्टिस एंटोनी थॉमस एक्विनास कारमोना ने ताजमहल का दीदार किया और कहा कि ताजमहल द सिंबल ऑफ लव है. ताजमहल सिंबल पाजिटिविटी है. यह बहुत सुंदर है.

सिटी मांटेसरी स्कूल, लखनऊ के जनसंपर्क कार्यकारी ऋषि खन्ना ने बताया कि 20 वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में अफगानिस्तान, अल्जीरिया, अंगोला, आर्मेनिया, अज़रबैजान, बांग्लादेश, बारबाडोस, बेनिन,भूटान, बोलिविया, इजरायल, जमैका, जापान नीदरलैंड, पेरु, फिलिपींस, मेसिडोनिया समेत 70 देशों के मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश, कानूनविद एवं शांति प्रचारक आए हैं.



Conclusion: विश्व के अलग-अलग देशों से आए मुख्य न्यायाधीश, न्यायधीश, कानूनविदों और शांति प्रचारकों ने जब ताजमहल का दीदार किया तो उसमें वह खो गए. ताजमहल की सुंदरता को लेकर तमाम कसीदे उन्होंने गढ़े. ताजमहल का इतिहास और उसकी पच्चीकारी के बारे में भी गाइडों से जानकारी ली.

............
पहली बाइट एंटोनी थॉमस एक्विनास कारमोना,पूर्व राष्ट्रपति त्रिनिदाद एवं टोबैगो गणराज्य की।
दूसरी बाइट ऋषि खन्ना, जनसंपर्क अधिकारी , सिटी मांटेसरी स्कूल, लखनऊ की।
........

डेस्क ध्यानार्थ: इस खबर में प्लीज वोइस करा लें.
......
श्यामवीर सिंह
आगरा
8387893357

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.