ETV Bharat / state

आगरा: ग्रीन टच और सोवर्जन के निवेशकों ने किया प्रदर्शन - Agra news

आगरा में फील्ड वर्कर एवं निवेशक कल्याण प्रशासन धोखाधड़ी मामले में ढाई साल गुजर जाने के बावजूद अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. इससे आक्रोशित पीड़ितों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है.

Agra news
Agra news
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 1:22 PM IST

आगरा: फील्ड वर्कर एवं निवेशक कल्याण एसोसिएशन धोखाधड़ी मामले में अब तक पैसा न लौटाए जाने पर ग्राहकों में नाराजगी है. अभी तक निवेशक कंपनियों के संचालकों की गिरफ्तारी भी नहीं हुई है. इसके लिए पीड़ित ने जिला मुख्यालय पहुंच अधिकारियों को ज्ञापन दिया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में निवेशक भी मौजूद रहे.

ढाई साल बाद भी अभी तक नहीं हुई गिरफ्तारी

ताजनगरी और आसपास के जिलों में ग्रीन टच एवं सोवर्जन कंपनी ने लोगों को जल्द रुपए दोगुना करने का लालच देकर लोगों से कंपनी में निवेश कराया था. आरोप है कि कंपनी आगरा के लोगों का लगभग 100 करोड़ रुपए का निवेश कराने के बाद रातोरात अचानक भाग गई. जिसके बाद पीड़ित निवेशकों ने इस पूरे मामले में हरिपर्वत थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था. लगभग ढाई वर्ष गुजर जाने के बावजूद भी आगरा पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है.

पीड़ितों को सता रहा मेहनत की कमाई डूबने का डर

अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित चिटफंड कंपनियों के निवेशकों ने जिला मुख्यालय पहुंच अधिकारियों को आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए ज्ञापन सौंपा. पीड़ितों का कहना है कि ढाई वर्ष से अपनी रकम वापसी के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर लगा रहे निवेशकों को अब अपने पैसे डूबने का डर भी सताने लगा है.

आगरा: फील्ड वर्कर एवं निवेशक कल्याण एसोसिएशन धोखाधड़ी मामले में अब तक पैसा न लौटाए जाने पर ग्राहकों में नाराजगी है. अभी तक निवेशक कंपनियों के संचालकों की गिरफ्तारी भी नहीं हुई है. इसके लिए पीड़ित ने जिला मुख्यालय पहुंच अधिकारियों को ज्ञापन दिया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में निवेशक भी मौजूद रहे.

ढाई साल बाद भी अभी तक नहीं हुई गिरफ्तारी

ताजनगरी और आसपास के जिलों में ग्रीन टच एवं सोवर्जन कंपनी ने लोगों को जल्द रुपए दोगुना करने का लालच देकर लोगों से कंपनी में निवेश कराया था. आरोप है कि कंपनी आगरा के लोगों का लगभग 100 करोड़ रुपए का निवेश कराने के बाद रातोरात अचानक भाग गई. जिसके बाद पीड़ित निवेशकों ने इस पूरे मामले में हरिपर्वत थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था. लगभग ढाई वर्ष गुजर जाने के बावजूद भी आगरा पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है.

पीड़ितों को सता रहा मेहनत की कमाई डूबने का डर

अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित चिटफंड कंपनियों के निवेशकों ने जिला मुख्यालय पहुंच अधिकारियों को आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए ज्ञापन सौंपा. पीड़ितों का कहना है कि ढाई वर्ष से अपनी रकम वापसी के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर लगा रहे निवेशकों को अब अपने पैसे डूबने का डर भी सताने लगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.