ETV Bharat / state

आगरा: दो दिन से लापता मासूम का भूसे में मिला शव, संदिग्ध इंस्पेक्टर लाइन हाजिर - आगरा बच्चे की हत्या

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में दो दिन से लापता मासूम की हत्या के बाद संदिग्ध भूमिका निभाने वाले एत्मादपुर इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया गया है. देर रात पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में मासूम का अंतिम संस्कार किया गया. वहीं पूरे गांव में अभी भी तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है.

दो दिन से लापता मासूम का भूसे में मिला शव.
दो दिन से लापता मासूम का भूसे में मिला शव.
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 7:44 PM IST

आगरा : जिले के एत्मादपुर थाना क्षेत्र के धौर्रा गांव का रहने वाला 9 वर्षीय उपदेश मंगलवार से लापता था. परिजनों का आरोप है कि इस मामले की शिकायत बार-बार एत्मादपुर थाना इंस्पेक्टर से की गई, लेकिन थाना प्रभारी ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया. यही वजह थी कि हत्यारों ने मासूम को मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद बच्चे के शव को भूसे के ढेर में छिपा दिया गया था.

खास बातें

  • मंगलवार से लापता मासूम उपदेश की हत्या, भूसे में मिला शव.
  • एत्मादपुर थाना इंस्पेक्टर की भूमिका संदिग्ध, किए गए लाइन हाजिर.

मासूम बच्चे का शव बरामद होने के बाद पूरे गांव में आक्रोश फैल गया. आक्रोशित ग्रामीण थाना प्रभारी एत्मादपुर पर गंभीर आरोप लगा रहे थे. परिजनों का आरोप था कि हत्यारे पुलिस से मिले हुए थे. यही वजह थी कि पुलिस कोई भी प्रभावी कार्रवाई नहीं कर रही थी. वहीं सूचना के बाद एसपी ग्रामीण रवि कुमार स्वयं मौके पर पहुंचे और जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया.

अब यह मामला राजनीतिक तूल भी पकड़ने लगा है. जिला बीजेपी पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल व एत्मादपुर विधानसभा के विधायक राम प्रताप सिंह चौहान भी मौके पर पहुंचे. दोनों ने घटना पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया. तो वहीं समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रामगोपाल बघेल ने आगरा पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द घटना के खुलासे की मांग की है.

दूसरी तरफ मासूम का शव मिलने के बाद पूरे दिन गांव में गम और गुस्से का माहौल था. जिसको देखते हुए गांव में पीएसी की तैनाती की गई थी. बच्चे के पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर एंबुलेंस गांव के पास जैसे ही आई दोनों तरफ से पीएसी के जवानों ने घेरा बना लिया. सुरक्षा घेरे के बीच एंबुलेंस को गांव तक पहुंचाया गया. जहां सिर्फ 10 मिनट के लिए बच्चे के शव को परिजनों को दिखाया गया. फिर बच्चे के शव को परिजनों के खेत पर ले जाकर विधि-विधान से शांतिपूर्वक अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान एसपी ग्रामीण रवि कुमार के साथ-साथ कई थानों की पुलिस और सर्कल फोर्स भी मौजूद थी.

फिलहाल गांव में चार प्लाटून पीएसी और करीब 12 थानों की फोर्स लगाई गई है. साथ ही 4 सीओ की भी तैनाती की गई है. दूसरी तरफ एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. परिजनों के आरोप की जांच करने के लिए तत्काल टीम का गठन किया गया. और महज तीन घंटे के अंदर इंस्पेक्टर एत्मादपुर सलीम खान को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया. पुलिस की शुरुआती जांच में इंस्पेक्टर की भूमिका संदिग्ध पाई गई है. वहीं जांच में जुटी पुलिस ने करीब 6 परिजनों और रिश्तेदारों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

आगरा : जिले के एत्मादपुर थाना क्षेत्र के धौर्रा गांव का रहने वाला 9 वर्षीय उपदेश मंगलवार से लापता था. परिजनों का आरोप है कि इस मामले की शिकायत बार-बार एत्मादपुर थाना इंस्पेक्टर से की गई, लेकिन थाना प्रभारी ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया. यही वजह थी कि हत्यारों ने मासूम को मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद बच्चे के शव को भूसे के ढेर में छिपा दिया गया था.

खास बातें

  • मंगलवार से लापता मासूम उपदेश की हत्या, भूसे में मिला शव.
  • एत्मादपुर थाना इंस्पेक्टर की भूमिका संदिग्ध, किए गए लाइन हाजिर.

मासूम बच्चे का शव बरामद होने के बाद पूरे गांव में आक्रोश फैल गया. आक्रोशित ग्रामीण थाना प्रभारी एत्मादपुर पर गंभीर आरोप लगा रहे थे. परिजनों का आरोप था कि हत्यारे पुलिस से मिले हुए थे. यही वजह थी कि पुलिस कोई भी प्रभावी कार्रवाई नहीं कर रही थी. वहीं सूचना के बाद एसपी ग्रामीण रवि कुमार स्वयं मौके पर पहुंचे और जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया.

अब यह मामला राजनीतिक तूल भी पकड़ने लगा है. जिला बीजेपी पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल व एत्मादपुर विधानसभा के विधायक राम प्रताप सिंह चौहान भी मौके पर पहुंचे. दोनों ने घटना पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया. तो वहीं समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रामगोपाल बघेल ने आगरा पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द घटना के खुलासे की मांग की है.

दूसरी तरफ मासूम का शव मिलने के बाद पूरे दिन गांव में गम और गुस्से का माहौल था. जिसको देखते हुए गांव में पीएसी की तैनाती की गई थी. बच्चे के पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर एंबुलेंस गांव के पास जैसे ही आई दोनों तरफ से पीएसी के जवानों ने घेरा बना लिया. सुरक्षा घेरे के बीच एंबुलेंस को गांव तक पहुंचाया गया. जहां सिर्फ 10 मिनट के लिए बच्चे के शव को परिजनों को दिखाया गया. फिर बच्चे के शव को परिजनों के खेत पर ले जाकर विधि-विधान से शांतिपूर्वक अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान एसपी ग्रामीण रवि कुमार के साथ-साथ कई थानों की पुलिस और सर्कल फोर्स भी मौजूद थी.

फिलहाल गांव में चार प्लाटून पीएसी और करीब 12 थानों की फोर्स लगाई गई है. साथ ही 4 सीओ की भी तैनाती की गई है. दूसरी तरफ एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. परिजनों के आरोप की जांच करने के लिए तत्काल टीम का गठन किया गया. और महज तीन घंटे के अंदर इंस्पेक्टर एत्मादपुर सलीम खान को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया. पुलिस की शुरुआती जांच में इंस्पेक्टर की भूमिका संदिग्ध पाई गई है. वहीं जांच में जुटी पुलिस ने करीब 6 परिजनों और रिश्तेदारों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.