आगरा/मेरठ: भारत गुरुवार से G-20 की मेजबानी (India hosting G 20) कर रहा है. इतना ही नहीं एक साल तक भारत G-20 का अध्यक्ष भी रहेगा. जिसको लेकर देशभर में जश्न मनाया जा रहा है. इस जश्न को यादगार बनाने के लिए केन्द्र और राज्य सरकार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं.
इसी कड़ी में गुरुवार की शाम देश के 100 स्मारकों को रोशनी से जगमग (Agra Fort illuminated with LED lights) किया गया है. जिसमें आगरा का किला, सिकंदरा स्थित अकबर टॉम्ब और फतेहपुर सीकरी शामिल हैं. जिन्हें दूधिया रोशनी में नहाया गया है. और सात दिन तक इसी तरह से सभी स्मारकों को जगमग किया जाएगा. इसके साथ ही G-20 का लोगो भी सभी स्मारकों के बाहर लगाया गया है. जिससे यहां आने जाने वाले तमाम पर्यटक भारत की इस उपलब्धि को जान सकें.
पढ़ें- यूपी के आध्यात्मिक नक्शे पर होगा पंडित श्रीराम शर्मा की जन्मभूमि आंवलखेड़ा
केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय जी-20 में शामिल होने की खुशी पर देश के 100 स्मारकों को रात में रोशनी से जगमग करा रहा है. इसमें आगरा के ये तीन स्मारक शामिल हैं. इसके अलावा ताजमहल और इन तीन स्मारकों पर जी-20 का लोगो भी लगाया गया है, जिससे इन स्मारकों पर आने वाले पर्यटक जी-20 की मेजबानी की जानकारी हासिल कर सकेंगे. फतेहपुर सीकरी के लाल दरवाजा से सटी लगभग ढाई सौ मीटर सुरक्षा प्राचीर और सीकरी स्मारक समूह के प्रमुख स्मारक पंचमहल को भी रोशन किया गया है. दोनों जगह जी-20 का लोगो लगाया गया है.
भारत को G20 की अध्यक्षता मिलने के बाद देश भर में उत्सव मनाया जा रहा है. देश भर के 100 स्मारक रोशनी से नहाए हुए हैं. मेरठ के विश्व विख्यात सरधना चर्च सफेद रंग की रोशनी से जगमगा रहा है. सरधना चर्च के फादर का कहना है कि ऐतिहासिक चर्च को पुरातत्व विभाग की तरफ से सजाया गया है. जी 20 में भारत की अध्यक्षता को लेकर एक हफ्ते तक सरधना चर्च सजा रहेगा. एक दिसंबर को भारत औपचारिक रूप से जी20 का अध्यक्ष बन गया है.अगले साल 9 से 10 सितंबर के बीच जी-20 देशों का शिखर सम्मेलन होगा. इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए कई खास आयोजन किए जाएंगे.
पढ़ें- भारत में G 20 की मीटिंग से बदलेगी जफर खां के मकबरे की किस्मत, जानिए कैसे ?