ETV Bharat / state

आगरा: 'मिशन मोटिवेशन' एक्शन प्लान में नकल मुक्त परीक्षा भी शामिल

मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक मुकेश अग्रवाल ने 'मिशन मोटिवेशन' एक्शन प्लान को लेकर सभी जिलों के माध्यमिक शिक्षा के जिला विद्यालय निरीक्षक और कई प्रधानाचार्य के साथ बैठक की. 'मिशन मोटिवेशन' एक्शन प्लान में नकल मुक्त परीक्षा कराना भी शामिल किया गया.

मिशन मोटिवेशन एक्शन प्लान में सभी जिलों के माध्यमिक शिक्षा के जिला विद्यालय निरीक्षक और प्रधानाचार्यो की बैठक.
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 2:32 PM IST

आगरा: अच्छे समाज की कल्पना तभी की जा सकती है जब विद्यार्थीयों को बुनियादी शिक्षा सही तरीके से दी जाए. प्रदेश में हो रही परिक्षाओं में नकल को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है. परिक्षाओं में नकल को रोकने के लिए 'मिशन मोटिवेशन' के अंतर्गत एक्शन प्लान में नकल मुक्त परीक्षा कराना भी शामिल किया गया.

मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक मुकेश अग्रवाल ने बताया कि 'मिशन मोटिवेशन' के तहत हम सभी जिलों के माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाचार्य, एनएसएस के प्रभारी, एनसीसी के प्रभारी और स्काउट गाइड के प्रभारी के साथ बैठक करके एक विशेष टीम बना रहे हैं. यह टीम डिवीजन और जिला स्तर पर कार्य करेगी.

मिशन मोटिवेशन एक्शन प्लान में सभी जिलों के माध्यमिक शिक्षा के जिला विद्यालय निरीक्षक और प्रधानाचार्यो की बैठक.

'नकल एक अभिशाप है, समाज का सत्यानाश है'

  • निदेशक मुकेश अग्रवाल ने कहा कि हमें लोगों को संदेश देना है कि नकल एक अभिशाप है, समाज का सत्यानाश है.
  • उन्होंने बताया कि जुलाई के चौथे सप्ताह में हर जिले में जन चेतना रैली निकाली जाएगी.
  • इस रैली के जरिए नकल विहीन परीक्षा के लिए अभी से ही शैक्षिक वातावरण तैयार किया जाएगा.
  • निदेशक मुकेश अग्रवाल ने कहा सरकार भी नकल विहीन परीक्षा कराने पर जोर दे रही है.

हमें अभी से ही स्कूलों में शैक्षिक वातावरण तैयार करना है. जिससे आसानी से नकल विहीन परीक्षाएं आगरा मंडल में कराई जाए और प्रदेश में एक अलग पहचान बने. इसलिए चेतना रैलियों में जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को भी शामिल करने के लिए प्रयास कर रहे हैं. इससे एक अलग ही संदेश लोगों के बीच में जाएगा.
मुकेश अग्रवाल, मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, आगरा

आगरा: अच्छे समाज की कल्पना तभी की जा सकती है जब विद्यार्थीयों को बुनियादी शिक्षा सही तरीके से दी जाए. प्रदेश में हो रही परिक्षाओं में नकल को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है. परिक्षाओं में नकल को रोकने के लिए 'मिशन मोटिवेशन' के अंतर्गत एक्शन प्लान में नकल मुक्त परीक्षा कराना भी शामिल किया गया.

मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक मुकेश अग्रवाल ने बताया कि 'मिशन मोटिवेशन' के तहत हम सभी जिलों के माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाचार्य, एनएसएस के प्रभारी, एनसीसी के प्रभारी और स्काउट गाइड के प्रभारी के साथ बैठक करके एक विशेष टीम बना रहे हैं. यह टीम डिवीजन और जिला स्तर पर कार्य करेगी.

मिशन मोटिवेशन एक्शन प्लान में सभी जिलों के माध्यमिक शिक्षा के जिला विद्यालय निरीक्षक और प्रधानाचार्यो की बैठक.

'नकल एक अभिशाप है, समाज का सत्यानाश है'

  • निदेशक मुकेश अग्रवाल ने कहा कि हमें लोगों को संदेश देना है कि नकल एक अभिशाप है, समाज का सत्यानाश है.
  • उन्होंने बताया कि जुलाई के चौथे सप्ताह में हर जिले में जन चेतना रैली निकाली जाएगी.
  • इस रैली के जरिए नकल विहीन परीक्षा के लिए अभी से ही शैक्षिक वातावरण तैयार किया जाएगा.
  • निदेशक मुकेश अग्रवाल ने कहा सरकार भी नकल विहीन परीक्षा कराने पर जोर दे रही है.

हमें अभी से ही स्कूलों में शैक्षिक वातावरण तैयार करना है. जिससे आसानी से नकल विहीन परीक्षाएं आगरा मंडल में कराई जाए और प्रदेश में एक अलग पहचान बने. इसलिए चेतना रैलियों में जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को भी शामिल करने के लिए प्रयास कर रहे हैं. इससे एक अलग ही संदेश लोगों के बीच में जाएगा.
मुकेश अग्रवाल, मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, आगरा

Intro:आगरा.
आगरा मंडल के 'मिशन मोटिवेशन' एक्शन प्लान में नकल मुक्त परीक्षा कराना भी शामिल किया गया है. इसके लिए अब जन जागरूकता की जाएगी. मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक मुकेश अग्रवाल ने इसकी पूरी प्लानिंग कर ली है. जिसके तहत जुलाई के चौथे सप्ताह में मंडल के हर जिले में शैक्षिक जनचेतना रैली निकाली जाएंगी. जनचेतना रैली से यह संदेश देना है कि, ' नकल एक अभिशाप है, समाज का सत्यानाश है'. इसलिए अभी से स्कूलों में पढ़ाई का महौल बनाएं. शिक्षक अध्यापन कार्य कराएं और छात्र मन लगाकर पढ़ें. राज्य सरकार भी नकल विहीन परीक्षा पर जोर दे रही है.


Body:आगरा मंडल में 'मिशन मोटिवेशन' एक्शन प्लान के तहत कई नवाचार पर काम किया जा रहा है. मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक मुकेश अग्रवाल ने 'मिशन मोटिवेशन' एक्शन प्लान के बारे में सभी जिलों के माध्यमिक शिक्षा के जिला विद्यालय निरीक्षक और कई प्रधानाचार्य के साथ बैठक कर ली है. वह जिले में जाकर के अब माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों के प्रधानाचार्य के साथ 'मिशन मोटिवेटन' एक्शन प्लान को लेकर के चर्चा कर रहे हैं. और उन्हें समझा रहे हैं कि किस तरह से एक टीम वर्क करके हम मंडल में नकल विहीन परीक्षाएं करा सकते हैं. इसके लिए अभी से माहौल बनाएं तो बेहतर होगा.
मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक मुकेश अग्रवाल ने बताया कि हम सभी जिलों के माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाचार्य, एनएसएस के प्रभारी, एनसीसी के प्रभारी और स्काउट गाइड के प्रभारी के साथ बैठक करके एक विशेष टीम बना रहे हैं. यह टीम डिवीजन और जिला स्तर पर कार्य करेगी. जुलाई के चौथे सप्ताह में हर जिले में जन चेतना रैली निकाली जाएगी. इस रैली के जरिए अभी से ही नकल विहीन परीक्षा के लिए शैक्षिक वातावरण तैयार करना है. लोगों को संदेश देना है कि, 'नकल एक अभिशाप है, समाज का सत्यानाश है'. मेरा भी यही सोचना है. जबकि, मंडल में तमाम ऐसे लोग हैं, जो यह मंशा पाले हुए बैठे हैं. कि वह विद्यालयों में पढ़ाई नहीं कराएंगे. ऐसे ही छात्रों को प्रवेश देंगे और फिर नकल करा करके उन्हें पास करा देंगे,लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. सरकार का भी नकल विहीन परीक्षा कराने फर जोर है. इसलिए हमें अभी से ही स्कूलों में शैक्षिक वातावरण तैयार करना है. जिससे आसानी से नकल विहीन परीक्षाएं आगरा मंडल में कराई जाए और मंडल के नाम प्रदेश में एक अलग पहचान बने. इसलिए चेतना रैलियों में जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को भी शामिल करने के लिए प्रयास कर रहे हैं. इससे एक अलग ही संदेश लोगों के बीच में जाएगा.


Conclusion:आगरा मंडल में 'मिशन मोटिवेशन' एक्शन प्लान को अमलीजामा पहनाने के लिए मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक मुकेश अग्रवाल ने आप टीम बनाना शुरू कर दिया है. जिला और मंडल स्तर पर योग्य और अपने काम में दक्ष शिक्षकों की अलग-अलग टीमें तैयार की जा रहीं हैं. इसके साथ ही नकल विहीन परीक्षा कराने पर विशेष जोर दिया जा रहा है.

......
आगरा के मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक मुकेश अग्रवाल की बाइट.

.....
श्यामवीर सिंह
आगरा
8387893357
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.