ETV Bharat / state

चांदनी रात में 'ताज नाइट व्यू पॉइंट' से होगा ताज का दीदार - व्यू पॉइंट का प्रवेश निशुल्क

उत्तर प्रदेश के आगरा में तीन साल के लंबे इंतजार के बाद बुधवार देर शाम 'ताज नाइट व्यू पॉइंट' का लोकार्पण किया. यमुना किनारे बनाए गए इस नाइट व्यू पॉइंट से लोग चांदनी रात में भी ताज का दीदार कर सकेंगे.

ताजमहल आगरा.
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 3:07 PM IST

आगराः ताजनगरी में अब शरद पूर्णिमा की रात पर्यटक मेहताब बाग से चांदनी रात में भी ताज का दीदार कर सकेंगे. तीन साल के लंबे इंतजार के बाद बुधवार देर शाम अपर पुलिस महानिदेशक अजय आनंद और कमिश्नर अनिल कुमार ने यमुना किनारे बनाए गए 'ताज नाइट व्यू पॉइंट' का लोकार्पण किया. इस व्यू पॉइंट का प्रवेश फिलहाल निशुल्क रहेगा होगा मगर भविष्य में प्रवेश शुल्क होगा जिसे एडीए तय करेगा.

'ताज नाइट व्यू पॉइंट' का लोकार्पण.

इसे भी पढ़ें- ताजमहल को दागदार कर रहे 21 हजार वाहनों के रजिस्ट्रेशन होंगे निरस्त

'ताज नाइट व्यू पॉइंट' का लोकार्पण
एडीजी अजय आनंद ने कहा कि मेहताब बाग से चांदनी रात में ताज का दीदार करना बेहद खास रहेगा. इस व्यू पॉइंट को पूर्णिमा में 3 दिनों के लिए खोला जाएगा. ताज नाइट व्यू पॉइंट पर डायना चेयर्स की तरह चेयर्स भी बनाए गए हैं. जहां पर्यटक आराम से ताज का दीदार कर सकेंगे.

सुरम्य माहौल में होगा ताज का दीदार
कमिश्नर अनिल कुमार ने कहा कि मेहताब बाग के पास यमुना किनारे बनाए गए ताज नाइट व्यू पॉइंट से पर्यटक शांत और सुरम्य माहौल में ताज का दीदार कर सकेंगे. इसी तरह से अन्य दूसरी जगहों पर भी ताज नाइट व्यू प्वाइंट विकसित किए जाएंगे ताकि पर्यटकों का रात्रि प्रवास बढ़े. यहा के टीकट के लिए एडीए मंथन कर रहे हैं फिलहाल अभी कुछ दिन के लिए यह निशुल्क रहेगा.

लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान आगरा के आईजी ए सतीश गणेश, एडीए की उपाध्यक्ष सुभ्रा सक्सेना, एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार, एसपी सिटी प्रशांत वर्मा सहित अन्य आवास विकास प्राधिकरण के अधिकारी समेत कर्मचारी लोग भी मौजूद रहे.

आगराः ताजनगरी में अब शरद पूर्णिमा की रात पर्यटक मेहताब बाग से चांदनी रात में भी ताज का दीदार कर सकेंगे. तीन साल के लंबे इंतजार के बाद बुधवार देर शाम अपर पुलिस महानिदेशक अजय आनंद और कमिश्नर अनिल कुमार ने यमुना किनारे बनाए गए 'ताज नाइट व्यू पॉइंट' का लोकार्पण किया. इस व्यू पॉइंट का प्रवेश फिलहाल निशुल्क रहेगा होगा मगर भविष्य में प्रवेश शुल्क होगा जिसे एडीए तय करेगा.

'ताज नाइट व्यू पॉइंट' का लोकार्पण.

इसे भी पढ़ें- ताजमहल को दागदार कर रहे 21 हजार वाहनों के रजिस्ट्रेशन होंगे निरस्त

'ताज नाइट व्यू पॉइंट' का लोकार्पण
एडीजी अजय आनंद ने कहा कि मेहताब बाग से चांदनी रात में ताज का दीदार करना बेहद खास रहेगा. इस व्यू पॉइंट को पूर्णिमा में 3 दिनों के लिए खोला जाएगा. ताज नाइट व्यू पॉइंट पर डायना चेयर्स की तरह चेयर्स भी बनाए गए हैं. जहां पर्यटक आराम से ताज का दीदार कर सकेंगे.

सुरम्य माहौल में होगा ताज का दीदार
कमिश्नर अनिल कुमार ने कहा कि मेहताब बाग के पास यमुना किनारे बनाए गए ताज नाइट व्यू पॉइंट से पर्यटक शांत और सुरम्य माहौल में ताज का दीदार कर सकेंगे. इसी तरह से अन्य दूसरी जगहों पर भी ताज नाइट व्यू प्वाइंट विकसित किए जाएंगे ताकि पर्यटकों का रात्रि प्रवास बढ़े. यहा के टीकट के लिए एडीए मंथन कर रहे हैं फिलहाल अभी कुछ दिन के लिए यह निशुल्क रहेगा.

लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान आगरा के आईजी ए सतीश गणेश, एडीए की उपाध्यक्ष सुभ्रा सक्सेना, एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार, एसपी सिटी प्रशांत वर्मा सहित अन्य आवास विकास प्राधिकरण के अधिकारी समेत कर्मचारी लोग भी मौजूद रहे.

Intro:आगरा.
मेहताब बाग से चांदनी रात में अब पर्यटक ताज का दीदार कर सकेंग. 3 साल के लंबे इंतजार के बाद बुधवार देर शाम मेहताब बाग, यमुना किनारे बनाए गए ताज नाइट व्यू पॉइंट का लोकार्पण किया गया. अपर पुलिस महानिदेशक अजय आनंद ने कमिश्नर अनिल कुमार के साथ ताज नाइट व्यू पॉइंट का लोकार्पण किया. अब शरद पूर्णिमा की रात पर्यटक मेहताब बाग से भी ताज का दीदार कर सकेंगे. अभी यह निशुल्क रहेगा. एडीए की ओर से टिकट तय की जाएगी. इस बारे में अभी एडीए के अधिकारी मंथन कर रहे हैं,कि कितने रुपए का टिकट रखा जाए.




Body:एडीजी अजय आनंद ने कहा कि मेहताब बाग से चांदनी रात में ताज का दीदार करना बेहद खास रहेगा. इसे पूर्णिमा, उससे एक दिन पहले और पूर्णिमा के एक दिन बाद 3 दिन पर्यटकों के लिए इसे खोला जाएगा. ताज नाइट व्यू पॉइंट पर डायना चेयर्स की तरह चेयर्स भी बनाए गए हैं. जहां बैठकर के पर्यटक आराम से ताज का दीदार कर सकते हैं.
कमिश्नर अनिल कुमार ने कहा कि मेहता बाग के पास यमुना किनारे बनाए गए ताज नाइट व्यू पॉइंट से पर्यटक शांत और सुरम्य माहौल में ताज का दीदार कर सकते हैं. इसी तरह से अन्य दूसरी जगहों पर भी ताज नाइट व्यू प्वाइंट विकसित किए जाएंगे. ताकि पर्यटकों का आगरा में रात्रि प्रवास बढ़े. अभी कुछ दिन के लिए यह निशुल्क है. इसकी टिकट के बारे में एडीए मंथन कर रहा है.

यह रहे मौजूद
ताज नाइट व्यू पॉइंट लोकार्पण कार्यक्रम में आगरा के आईजी ए सतीश गणेश,एडीए की उपाध्यक्ष सुभ्रा सक्सेना, एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार, एसपी सिटी प्रशांत वर्मा सहित अन्य आवास विकास प्राधिकरण के अधिकारी कर्मचारी और लोग मौजूद थे.



Conclusion: मोहब्बत की निशानी ताजमहल का पूर्णिमा की चांदनी में दीदार अब मेहताब बाग यमुना किनारे से भी हो सकेगा. पहले एडीए ने इसकी पहल की थी, लेकिन बाद में रात ताज दर्शन का प्रोजेक्ट अटक गया था. अब मेहताब बाग से यमुना किनारे ताज नाइट व्यू प्वाइंट का लोकार्पण हो गया है.

..।।।।।।।
पहली बाइट अजय आनंद, एडीजी आगरा की।
दूसरी बाइट अनिल कुमार, कमिश्नर आगरा की।

....

रात में अंधेरे में ताजमहल दिखाई नहीं दे रहा था, इसलिए उसके विजुअल नहीं है.
.......
श्यामवीर सिंह
आगरा
8387893357
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.