ETV Bharat / state

पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - आगरा न्यूज

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के थाना शाहगंज क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पंखे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 5:29 AM IST

आगरा : जिले के थाना शाहगंज क्षेत्र के सराय ख्वाजा चौकी के अन्तर्गत महावीर नगर गली नंबर-16 निवासी एक व्यक्ति ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही मौके पर थाना शाहगंज और सराय ख्वाजा चौकी की पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये है पूरा मामला-

दरअसल, 42 वर्षीय अमर सिंह की शादी 18 साल पहले खैरागढ़ निवासी शांति से हुई थी. अमर सिंह के तीन बच्चे हैं और वह टाइल्स बिछाने का काम करता था. सराय ख्वाजा चौकी स्थित महावीर नगर गली नंबर-16 में किराए पर रहता था. दो दिन पहले ही ससुराल में पत्नी से अनबन हो जाने के बाद अमर सिंह रात को घर आया और पंखे पर फंदा डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

पड़ोसियों ने दी जानकरी

मृतक अमर सिंह जहां किराए पर रहता था, वहां और भी लोग किराए पर रहते हैं. सुबह के वक्त जब पानी भरने को लेकर पड़ोसी ने खिड़की से आवाज लगाई तो अमर सिंह पंखे से लटका हुआ था. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना मकान मालिक सोमवती और पुलिस को दी. सूचना पाकर थाना शाहगंज पुलिस मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जांच में जुटी है पुलिस

मृतक अमर सिंह की मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पत्नी समेत परिवारीजन का रो-रोकर बुरा हाल है. थाना प्रभारी शाहगंज सत्येंद्र कुमार राघव ने बताया कि अमर सिंह की पत्नी से पूछताछ की जा रही है. साथ ही आत्महत्या के पीछे कारणों का पता लगाया जा रहा है.

आगरा : जिले के थाना शाहगंज क्षेत्र के सराय ख्वाजा चौकी के अन्तर्गत महावीर नगर गली नंबर-16 निवासी एक व्यक्ति ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही मौके पर थाना शाहगंज और सराय ख्वाजा चौकी की पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये है पूरा मामला-

दरअसल, 42 वर्षीय अमर सिंह की शादी 18 साल पहले खैरागढ़ निवासी शांति से हुई थी. अमर सिंह के तीन बच्चे हैं और वह टाइल्स बिछाने का काम करता था. सराय ख्वाजा चौकी स्थित महावीर नगर गली नंबर-16 में किराए पर रहता था. दो दिन पहले ही ससुराल में पत्नी से अनबन हो जाने के बाद अमर सिंह रात को घर आया और पंखे पर फंदा डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

पड़ोसियों ने दी जानकरी

मृतक अमर सिंह जहां किराए पर रहता था, वहां और भी लोग किराए पर रहते हैं. सुबह के वक्त जब पानी भरने को लेकर पड़ोसी ने खिड़की से आवाज लगाई तो अमर सिंह पंखे से लटका हुआ था. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना मकान मालिक सोमवती और पुलिस को दी. सूचना पाकर थाना शाहगंज पुलिस मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जांच में जुटी है पुलिस

मृतक अमर सिंह की मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पत्नी समेत परिवारीजन का रो-रोकर बुरा हाल है. थाना प्रभारी शाहगंज सत्येंद्र कुमार राघव ने बताया कि अमर सिंह की पत्नी से पूछताछ की जा रही है. साथ ही आत्महत्या के पीछे कारणों का पता लगाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.