ETV Bharat / state

ताजमहल के साये में नए साल की खुशनुमा शुरुआत, अपनों के साथ पर्यटकों ने किया ताज का दीदार - आगरा ताज भीड़

नए साल 2024 को लेकर लोगों का उत्साह (new year taj visit) चरम पर है. रात 12 बजे के बाद से ही कार्यक्रमों का दौर चल रहा है. लोग अलग-अलग तरीके से नए साल का स्वागत कर रहे हैं. इसी कड़ी में काफी लोगों ने ताज के दीदार के साथ नए साल की शुरुआत की.

्ुिर
ुि्
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 1, 2024, 12:07 PM IST

Updated : Jan 1, 2024, 12:14 PM IST

नए साल के पहले दिन ताजमहल देखने के लिए जुटे पर्यटक.

आगरा : नए साल की शुरुआत काफी लोगों ने ताज के दीदार के साथ की. नए साल के पहले दिन को यादगार बनाने के लिए देश और विदेश से हजारों की संख्या में पर्यटक आगरा पहुंचे. सोमवार की सुबह छह बजे से ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी एंट्री गेट पर भीड़ जुट गई. कोई पत्नी के साथ पहुंचा तो कोई परिवार के साथ. नव वर्ष की खुशनुमा शुरुआत होने से पर्यटक काफी उत्साहित दिखे. ताजमहल परिसर में राॅयल गेट, वीडियो प्लेटफार्म, सेंट्रल टैंक आदि जगहों पर लोगों ने खूब फोटो खिंचवाए.

ताजमहल देखने के लिए पहुंच रहे लोग.
ताजमहल देखने के लिए पहुंच रहे लोग.

ताजमहल के साथ अपनी अगल-अलग एंगल से फोटो क्लिक की. वीडियोग्राफी भी की. ईटीवी भारत ने सोमवार की सुबह ताजमहल परिसर में पर्यटकों से खास बातचीत की. पर्यटकों ने कहा कि ताजमहल देखना काफी खास रहा. हमने ताज को देखकर नए साल की शुरुआत की. कोहरा होने के बावजूद ताजमहल खूबसूरत और अमेजिंग दिख रहा है. बता दें कि, हर दिन मोहब्बत की निशानी ताजमहल को देखने के लिए देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं. रविवार को 35 हजार टूरिस्ट ने ताजमहल का दीदार किया. आगरा किला और फतेेहपुर सीकरी में भी हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं.

पत्नी को दिया सरप्राइज : नए साल का आगाज ताजमहल के दीदार के साथ करने के लिए कोलकाता से आए आसिफ ने बताया कि, पत्नी के साथ ताजमहल देखने आया हूं. पत्नी को प्लान के बारे में जानकारी नहीं थी. उन्हें बस यही पता था कि, न्यू ईयर के पहले दिन हम घूमने जा रहे हैं. मगर, जब 31 दिसंबर 2023 को आगरा आए तो पत्नी भी हैरान रह गई. नए साल के पहले दिन ताजमहल दिखाकर उसे सरप्राइज दिया है. जिससे वो बेहद खुश है.

लोगों ने ताजमहल के साये में नए साल का आगाज किया.
लोगों ने ताजमहल के साये में नए साल का आगाज किया.

बेहद खूबसरूत है ताज : पति के साथ ताजमहल का दीदार करने आए नसरीन नफीसा ने बताया कि, पहले से ताजमहल देखने की प्लानिंग थी. मगर, न्यू ईयर के पहले दिन ताजमहल देखा है. यह बेहद खूबसूरत है. इटली से आए पर्यटक मार्को ने बताया कि, न्यू ईयर का सेलिब्रेशन होटल में किया. सुबह 6.30 बजे होटल से निकला. इसके बाद ताजमहल देखा. मैंने यहां पर खूब एंजाॅय किया है.

रात में होटल में पार्टी, सुबह बाॅयफ्रैंड संग देखा ताज : लंदन से बाॅयफ्रेंड संग ताजमहल का दीदार करने पहुंची इकियाना ने कहा कि, न्यू ईयर पर भारत भ्रमण पर आई हूं. यहां पर मैंने साल के पहले दिन ताजमहल देखा है. यह बेहद खूबसूरत है. पर्यटक जाॅनी ने बताया कि, हमने होटल में न्यू ईयर सेलिब्रेशन किया. इसके बाद सुबह ताजमहल देखने आए हैं. यहां का मौसम अच्छा है. आसमान में बादल छाए हुए हैं. जिनमें सूरज छिपा हुआ है. मगर, इस मौसम में ताजमहल अमेजिंग लग रहा है.

नए साल पर लोगों में काफी उत्साह देखा गया.
नए साल पर लोगों में काफी उत्साह देखा गया.

कड़ाके की ठंड, जोश आसमान पर : भले ही बीते पांच दिन से आगरा में कड़ाके की ठंड है. कोहरा और शीतलहर भी चल रहा है. मगर, ताजमहल का दीदार करने वाले देशी और पर्यटकों का जोश आसमान पर है. सुबह से ही ताजमहल में पर्यटकों की चहल-कदमी शुरू हो जाती है. टूरिस्ट सीजन में आगरा में पर्यटकों की आमद से ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में पुलिस को परेशानी हो रही है.

यह भी पढ़ें : नए साल पर ग्रहों की इस स्थिति से बनेगा अद्भुत योग, नहीं दिखेगा कोई भी ग्रहण, सभी के लिए खास है 2024

नए साल के पहले दिन ताजमहल देखने के लिए जुटे पर्यटक.

आगरा : नए साल की शुरुआत काफी लोगों ने ताज के दीदार के साथ की. नए साल के पहले दिन को यादगार बनाने के लिए देश और विदेश से हजारों की संख्या में पर्यटक आगरा पहुंचे. सोमवार की सुबह छह बजे से ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी एंट्री गेट पर भीड़ जुट गई. कोई पत्नी के साथ पहुंचा तो कोई परिवार के साथ. नव वर्ष की खुशनुमा शुरुआत होने से पर्यटक काफी उत्साहित दिखे. ताजमहल परिसर में राॅयल गेट, वीडियो प्लेटफार्म, सेंट्रल टैंक आदि जगहों पर लोगों ने खूब फोटो खिंचवाए.

ताजमहल देखने के लिए पहुंच रहे लोग.
ताजमहल देखने के लिए पहुंच रहे लोग.

ताजमहल के साथ अपनी अगल-अलग एंगल से फोटो क्लिक की. वीडियोग्राफी भी की. ईटीवी भारत ने सोमवार की सुबह ताजमहल परिसर में पर्यटकों से खास बातचीत की. पर्यटकों ने कहा कि ताजमहल देखना काफी खास रहा. हमने ताज को देखकर नए साल की शुरुआत की. कोहरा होने के बावजूद ताजमहल खूबसूरत और अमेजिंग दिख रहा है. बता दें कि, हर दिन मोहब्बत की निशानी ताजमहल को देखने के लिए देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं. रविवार को 35 हजार टूरिस्ट ने ताजमहल का दीदार किया. आगरा किला और फतेेहपुर सीकरी में भी हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं.

पत्नी को दिया सरप्राइज : नए साल का आगाज ताजमहल के दीदार के साथ करने के लिए कोलकाता से आए आसिफ ने बताया कि, पत्नी के साथ ताजमहल देखने आया हूं. पत्नी को प्लान के बारे में जानकारी नहीं थी. उन्हें बस यही पता था कि, न्यू ईयर के पहले दिन हम घूमने जा रहे हैं. मगर, जब 31 दिसंबर 2023 को आगरा आए तो पत्नी भी हैरान रह गई. नए साल के पहले दिन ताजमहल दिखाकर उसे सरप्राइज दिया है. जिससे वो बेहद खुश है.

लोगों ने ताजमहल के साये में नए साल का आगाज किया.
लोगों ने ताजमहल के साये में नए साल का आगाज किया.

बेहद खूबसरूत है ताज : पति के साथ ताजमहल का दीदार करने आए नसरीन नफीसा ने बताया कि, पहले से ताजमहल देखने की प्लानिंग थी. मगर, न्यू ईयर के पहले दिन ताजमहल देखा है. यह बेहद खूबसूरत है. इटली से आए पर्यटक मार्को ने बताया कि, न्यू ईयर का सेलिब्रेशन होटल में किया. सुबह 6.30 बजे होटल से निकला. इसके बाद ताजमहल देखा. मैंने यहां पर खूब एंजाॅय किया है.

रात में होटल में पार्टी, सुबह बाॅयफ्रैंड संग देखा ताज : लंदन से बाॅयफ्रेंड संग ताजमहल का दीदार करने पहुंची इकियाना ने कहा कि, न्यू ईयर पर भारत भ्रमण पर आई हूं. यहां पर मैंने साल के पहले दिन ताजमहल देखा है. यह बेहद खूबसूरत है. पर्यटक जाॅनी ने बताया कि, हमने होटल में न्यू ईयर सेलिब्रेशन किया. इसके बाद सुबह ताजमहल देखने आए हैं. यहां का मौसम अच्छा है. आसमान में बादल छाए हुए हैं. जिनमें सूरज छिपा हुआ है. मगर, इस मौसम में ताजमहल अमेजिंग लग रहा है.

नए साल पर लोगों में काफी उत्साह देखा गया.
नए साल पर लोगों में काफी उत्साह देखा गया.

कड़ाके की ठंड, जोश आसमान पर : भले ही बीते पांच दिन से आगरा में कड़ाके की ठंड है. कोहरा और शीतलहर भी चल रहा है. मगर, ताजमहल का दीदार करने वाले देशी और पर्यटकों का जोश आसमान पर है. सुबह से ही ताजमहल में पर्यटकों की चहल-कदमी शुरू हो जाती है. टूरिस्ट सीजन में आगरा में पर्यटकों की आमद से ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में पुलिस को परेशानी हो रही है.

यह भी पढ़ें : नए साल पर ग्रहों की इस स्थिति से बनेगा अद्भुत योग, नहीं दिखेगा कोई भी ग्रहण, सभी के लिए खास है 2024

Last Updated : Jan 1, 2024, 12:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.