ETV Bharat / state

आगरा: एंबुलेंस और ऑक्सीजन के अभाव में छात्रा की मौत - भारत में कोरोना वायरस

यूपी के आगरा में ऑक्सीजन और एंबुलेंस न मिलने पर छात्रा की मौत का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि बेटी के बेहोश होने पर एंबुलेंस को फोन किया गया, लेकिन एंबुलेंस नहीं आई. किसी तरह जब उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया तो वहां उसे ऑक्सीजन नहीं मिला.

agra news
एंबुलेंस और ऑक्सीजन के अभाव में छात्रा की मौत.
author img

By

Published : Mar 30, 2020, 11:40 AM IST

आगराः जिले में पिनाहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार शाम एक छात्रा ने ऑक्सीजन के अभाव में दम तोड़ दिया. छात्रा को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया था. बताया जाता है कि छात्रा एक घंटे तक तड़पती रही, मगर उसे समय पर ऑक्सीजन नहीं मिला और न ही सूचना पर एंबुलेंस आई. छात्रा की मौत से जहां लोगों में आक्रोश है. वहीं चिकित्सा विभाग में खलबली मच गई है.

एंबुलेंस और ऑक्सीजन के अभाव में छात्रा की मौत.

पिनाहट थाना क्षेत्र के गांव उटसाना निवासी मान सिंह ने बताया कि उनकी 12 वर्षीय बेटी ज्योति करीब 12 दिन पहले बाइक से गिरकर घायल हो गई थी. उसके गले में चोट लगी थी. मान सिंह ने बेटी का उपचार शहर में करा रहे थे. रविवार को मान सिंह अपने साथ ज्योति को दवा दिलवाकर गांव आ रहे थे. तभी ज्योति बेहोश हो गई.

इस पर उसने एंबुलेंस को सूचना दी, मगर एंबुलेंस नहीं आई. मान सिंह फिर पुलिस की मदद से बेटी ज्योति को पिनाहट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. वहां भी ऑक्सीजन नहीं थी. पिता का आरोप है कि पहले तो समय पर एम्बुलेंस नहीं आई. पुलिस की मदद से बेटी को सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां पर ऑक्सीजन नहीं थी.

इसे भी पढ़ें- आगरा: लॉकडाउन में सिटी कंट्रोल रूम से हो रही ताजनगरी की निगरानी

छात्रा की मौत कई सवाल खड़े कर गई है. कोरोना को लेकर अलर्ट है, मगर ऐसे समय पर न तो एंबुलेंस सेवा दुरस्त है और न ही ग्रामीण क्षेत्रों के हॉस्पिटल में सुविधाएं हैं. इससे लोगों में आक्रोश है.

आगराः जिले में पिनाहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार शाम एक छात्रा ने ऑक्सीजन के अभाव में दम तोड़ दिया. छात्रा को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया था. बताया जाता है कि छात्रा एक घंटे तक तड़पती रही, मगर उसे समय पर ऑक्सीजन नहीं मिला और न ही सूचना पर एंबुलेंस आई. छात्रा की मौत से जहां लोगों में आक्रोश है. वहीं चिकित्सा विभाग में खलबली मच गई है.

एंबुलेंस और ऑक्सीजन के अभाव में छात्रा की मौत.

पिनाहट थाना क्षेत्र के गांव उटसाना निवासी मान सिंह ने बताया कि उनकी 12 वर्षीय बेटी ज्योति करीब 12 दिन पहले बाइक से गिरकर घायल हो गई थी. उसके गले में चोट लगी थी. मान सिंह ने बेटी का उपचार शहर में करा रहे थे. रविवार को मान सिंह अपने साथ ज्योति को दवा दिलवाकर गांव आ रहे थे. तभी ज्योति बेहोश हो गई.

इस पर उसने एंबुलेंस को सूचना दी, मगर एंबुलेंस नहीं आई. मान सिंह फिर पुलिस की मदद से बेटी ज्योति को पिनाहट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. वहां भी ऑक्सीजन नहीं थी. पिता का आरोप है कि पहले तो समय पर एम्बुलेंस नहीं आई. पुलिस की मदद से बेटी को सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां पर ऑक्सीजन नहीं थी.

इसे भी पढ़ें- आगरा: लॉकडाउन में सिटी कंट्रोल रूम से हो रही ताजनगरी की निगरानी

छात्रा की मौत कई सवाल खड़े कर गई है. कोरोना को लेकर अलर्ट है, मगर ऐसे समय पर न तो एंबुलेंस सेवा दुरस्त है और न ही ग्रामीण क्षेत्रों के हॉस्पिटल में सुविधाएं हैं. इससे लोगों में आक्रोश है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.