आगरा : जिले के तहसील फतेहाबाद अंतर्गत थाना निबोहरा क्षेत्र के धरियायी गांव में खेलते समय 4 साल का मासूम शिवा बोरवेल में गिर गया. घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर रवाना हो गई हैं. बोरवेल की गहराई 100 फीट बताई जा रही है.
दरअसल किसान छोटेलाल के घर के सामने ही लगी सबमर्सिवल पिछले दिनों खराब हो गई थी. छोटेलाल ने दो दिन पहले इसमें से पाइप निकलवा लिए थे. एक फीट की परिधि में सबमर्सिवल का 100 फीट गहरा बोरवेल है. पाइप निकालने के बाद इसे खुला छोड़ दिया गया था. सोमवार सुबह बोरवेल के पास बच्चे खेल रहे थे. इसी बीच छोटेलाल का चार वर्षीय बेटा शिवा इसमें गिर गया. घटना की जानकारी साथ में खेल रहे बच्चों ने परिजनों को बताया. इसके बाद हड़कंप मच गया.
गांव के लोग बच्चे को बचाने में जुटे
ग्रामीणों ने बोरवेल में रस्सी डालकर उसकी गहराई और बच्चे की प्रतिक्रिया का अंदाजा लगाया. अभी अंदर से बच्चे की कोई प्रतिक्रिया नहीं आ रही है. फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दे दी गई. फायर ब्रिगेड की टीम के मौके पर पहुंचने के बाद रेस्क्यू आपरेशन शुरू होगा. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं.
शिवा के बोरवेल में गिरने की खबर मिलने के बाद मौके पर आसपास के गांव के लोग भी पहुंच गए हैं. बोरवेल से सभी को दूर रखा जा रहा है, जिससे कि अंदर मिट्टी न पहुंचे. वहीं मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बच्चे को ऑक्सीजन देने के लिए पाइप बोरवेल में पहुंचाया है.
घटनास्थल के चारों ओर की गई बैरिकेडिंग
शिवा को बचाने के लिए सेना की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए घटनास्थल के चारों ओर बैरिकेडिंग कर दी गई है. जेसीबी की चार मशीनें आसपास खुदाई कर रही हैं. क्षेत्र के लोग लगातार शिवा को सकुशल निकालने के लिए पूजा अर्चना कर दुआ मांग रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार बोरवेल के अंदर ऑक्सीजन की सप्लाई दे रही हैं. सेना के अधिकारियों की मानें तो करीब 100 फुट की गहराई पर शिवा फंसा हुआ है. सेना की टीम हलचल जानने के लिए सीसीटीवी कैमरे बोरवेल के अंदर डाले हैं.