आगरा : रविवार को ब्लॉक शमसाबाद क्षेत्र में दो स्थानों पर दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए. पहले सड़क हादसे में इरादत नगर रोड स्थित बीकापुर के पास दो ट्रकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस घटना में ट्रक में सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं रविवार शाम फतेहाबाद रोड के धिमश्री के पास पशु से भरी मैक्स अनियंत्रित होकर पलट गई. इससे मैक्स में सवार 3 लोग घायल हो गए. दोनों ही घटना स्थलों पर पुलिस ने पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा.
पहली घटना
पहली घटना बीकापुर पुलिया के पास की है. दो ट्रकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. ट्रक में बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई. ट्रक में बैठा अंसार (32) निवासी फतेहपुर सीकरी अपने स्वजनों के साथ गांव भोगनी कानपुर जा रहा था. इसी दौरान बीकापुर पुलिया के पास दो ट्रकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. इस सड़क हादसे में अंसार गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर थानाध्यक्ष शमसाबाद राकेश कुमार यादव पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा. इस दौरान सड़क मार्ग पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. पुलिस ने दोबारा ट्रैफिक को सुचारू रूप से चालू कराया.
दूसरी घटना
दूसरी घटना फतेहाबाद मार्ग स्थित कान्हा पुरा मोड़ के पास की हैं. पशु हाट से वापस जा रही मैक्स अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई. मैक्स में सवार तीन लोग क्रमशः ओमप्रकाश, महेश तथा एक अन्य निवासी निबोहरा घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शमसाबाद पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया.