- मुरली मनोहर सरोज (35) पुत्र स्वर्गीय राम फल निवासी लखनऊ.
- सीमा देवी पत्नी मुरली मनोहर सरोज (32) निवासी लखनऊ.
- मंजू देवी पुत्री रामबरन निवासी अमेठी.
- सिरताज (58) सास मुरली मनोहर सरोज निवासी लखनऊ.
- चालक संदीप पुत्र राजकुमार निवासी उन्नाव.
यमुना एक्सप्रेसवे पर कार में लगी आग, पांच लोग जिंदा जले
14:17 December 22
आग लगने से मरने वालों के नाम और पता-
09:31 December 22
सीओ एत्मादपुर ने दी जानकारी
स्थानीय निवासी भोजराज ने बताया कि पहले कार के आगे के हिस्से में आग लगी हुई थी. उसे बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग नहीं बुझी. जब तक गांव के लोग मौके पर पहुंचे तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी. सूचना देने के एक घंटे बाद तक पुलिस नहीं पहुंची. अगर समय रहते सहायता मिल जाती तो जान बच सकती थी.
सीओ एत्मादपुर अर्चना सिंह ने बताया कि कार में जलकर पांच लोगों की मौत हो चुकी है. सभी शवों को मॉर्चरी भेज दिया गया है. साथ ही आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
08:02 December 22
पूरी तरह से जल गई कार
यमुना एक्सप्रेस-वे पर खंदौली टोल प्लाजा से पहले किमी 160 पर यह हादसा हुआ. गलत दिशा से आ रहे कंटेनर के डीजल टैंक से स्विफ्ट डिजायर कार (यूपी 32 केवी 6788) टकरा गई. टक्कर के बाद कंटेनर के डीजल टैंक और कार में आग लग गई. इसमें सवार लोगों को बाहर निकलने का भी मौका नहीं मिला. कार सवारों में चीख-पुकार मच गई. कार के सेंट्रल लॉक हो जाने के कारण दरवाजे नहीं खुल सके.
सूचना पर देरी से पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड
जहां पर हादसा हुआ, उसके पास ही यमुना एक्सप्रेस वे का बूथ है, जहां पर एक कर्मचारी की निगरानी ड्यूटी रहती है. कर्मचारी ने पुलिस को सूचना दे दी. सूचना के एक घंटा बीतने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची. तब तक कार खाक हो चुकी थी. कार में सवार पांचों के शव कंकाल हो गए थे.
चालक कंटेनर छोड़कर फरार
हादसे के बाद चालक मौके पर कंटेनर छोड़कर भाग गया था. पुलिस का कहना है कि जिंदा जलने वाले लोग उन्नाव के हैं. कार में एक बच्चा, एक महिला और तीन पुरुष थे. कार के नंबर से शिनाख्त का प्रयास किए जा रहा है.
07:26 December 22
गलत दिशा से आ रहे कंटेनर की टक्कर से हुआ हादसा
आगरा: यमुना एक्सप्रेस वे पर कंटेनर और कार की भीषण भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद कार में सवार 5 लोग जिंदा जल गए. सूचना पर एक घंटे बाद भी पुलिस नहीं पहुंच सकी. सभी मृतक उन्नाव के बताए जा रहे हैं.
यमुना एक्सप्रेस वे पर खंदौली टोल प्लाजा से पहले गलत दिशा से आ रहे नागालैंड नंबर के कंटेनर से लखनऊ से दिल्ली की ओर जा रहे कार सवार की भीषण भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी जबदस्त थी कि कार में सवार 5 लोग जिंदा जल गए. बताया गया कार लखनऊ नंबर की है और मृतक उन्नाव के बताई जा रहे हैं.
सूचना के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस
कार और कंटेनर के बीच भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि आसपास से गुजर रहे राहगीरों की भी रूह कांप गई. मौके पर चींख-पुकार मच गई. आसपास से गुजरने वाले वाहनों की रफ्तार भी थम गई.
14:17 December 22
आग लगने से मरने वालों के नाम और पता-
- मुरली मनोहर सरोज (35) पुत्र स्वर्गीय राम फल निवासी लखनऊ.
- सीमा देवी पत्नी मुरली मनोहर सरोज (32) निवासी लखनऊ.
- मंजू देवी पुत्री रामबरन निवासी अमेठी.
- सिरताज (58) सास मुरली मनोहर सरोज निवासी लखनऊ.
- चालक संदीप पुत्र राजकुमार निवासी उन्नाव.
09:31 December 22
सीओ एत्मादपुर ने दी जानकारी
स्थानीय निवासी भोजराज ने बताया कि पहले कार के आगे के हिस्से में आग लगी हुई थी. उसे बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग नहीं बुझी. जब तक गांव के लोग मौके पर पहुंचे तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी. सूचना देने के एक घंटे बाद तक पुलिस नहीं पहुंची. अगर समय रहते सहायता मिल जाती तो जान बच सकती थी.
सीओ एत्मादपुर अर्चना सिंह ने बताया कि कार में जलकर पांच लोगों की मौत हो चुकी है. सभी शवों को मॉर्चरी भेज दिया गया है. साथ ही आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
08:02 December 22
पूरी तरह से जल गई कार
यमुना एक्सप्रेस-वे पर खंदौली टोल प्लाजा से पहले किमी 160 पर यह हादसा हुआ. गलत दिशा से आ रहे कंटेनर के डीजल टैंक से स्विफ्ट डिजायर कार (यूपी 32 केवी 6788) टकरा गई. टक्कर के बाद कंटेनर के डीजल टैंक और कार में आग लग गई. इसमें सवार लोगों को बाहर निकलने का भी मौका नहीं मिला. कार सवारों में चीख-पुकार मच गई. कार के सेंट्रल लॉक हो जाने के कारण दरवाजे नहीं खुल सके.
सूचना पर देरी से पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड
जहां पर हादसा हुआ, उसके पास ही यमुना एक्सप्रेस वे का बूथ है, जहां पर एक कर्मचारी की निगरानी ड्यूटी रहती है. कर्मचारी ने पुलिस को सूचना दे दी. सूचना के एक घंटा बीतने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची. तब तक कार खाक हो चुकी थी. कार में सवार पांचों के शव कंकाल हो गए थे.
चालक कंटेनर छोड़कर फरार
हादसे के बाद चालक मौके पर कंटेनर छोड़कर भाग गया था. पुलिस का कहना है कि जिंदा जलने वाले लोग उन्नाव के हैं. कार में एक बच्चा, एक महिला और तीन पुरुष थे. कार के नंबर से शिनाख्त का प्रयास किए जा रहा है.
07:26 December 22
गलत दिशा से आ रहे कंटेनर की टक्कर से हुआ हादसा
आगरा: यमुना एक्सप्रेस वे पर कंटेनर और कार की भीषण भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद कार में सवार 5 लोग जिंदा जल गए. सूचना पर एक घंटे बाद भी पुलिस नहीं पहुंच सकी. सभी मृतक उन्नाव के बताए जा रहे हैं.
यमुना एक्सप्रेस वे पर खंदौली टोल प्लाजा से पहले गलत दिशा से आ रहे नागालैंड नंबर के कंटेनर से लखनऊ से दिल्ली की ओर जा रहे कार सवार की भीषण भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी जबदस्त थी कि कार में सवार 5 लोग जिंदा जल गए. बताया गया कार लखनऊ नंबर की है और मृतक उन्नाव के बताई जा रहे हैं.
सूचना के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस
कार और कंटेनर के बीच भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि आसपास से गुजर रहे राहगीरों की भी रूह कांप गई. मौके पर चींख-पुकार मच गई. आसपास से गुजरने वाले वाहनों की रफ्तार भी थम गई.