ETV Bharat / state

आगरा में पांच बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार, एक महिला के पास मिला पासपोर्ट

आगरा पुलिस ने दो महिलाओं सहित पांच बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक महिला के पास पासपोर्ट भी मिला है.

आगरा में पांच बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार
आगरा में पांच बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 10:58 PM IST

आगरा: आगरा कमिश्नरेट पुलिस और एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड (एटीएस) की टीम ने शनिवार को ताजगंज थाना की तोरा चौकी क्षेत्र में दो महिलाओं समेत पांच बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपित एक बरातघर के पास झोपड़ी डालकर रह रहे थे. पुलिस को एक बांग्लादेशी महिला के पास पासपोर्ट भी मिला है. बाकी, चार घुसपैठिए हैं. बांग्लादेशी महिला शुक्रवार को जिला जेल में निरुद्ध बांग्लादेशियों से मुलाकात करने पहुंची थी. इस पर कमिश्नरेट पुलिस और एटीएस को घुसपैठियों का सुराग मिला. आरोपितों को धोखाधड़ी और विदेशी अधिनियम की धारा के तहत जेल भेजा गया है.

बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार,
बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार,

बीते माह सिकंदरा थाना क्षेत्र की आवास विकास कालोनी सेक्टर 14 में बांग्लादेशियों की पूरी बस्ती पकडी गई थी. इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) और आगरा कमिश्नरेट पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारा था. मौके से 32 बांग्लादेशी घुसपैठी गिरफ्तार हुए थे. जिसमें 13 महिलाएं, 15 पुरुष, चार बाल अपचारी एवं आठ बच्चे एक से सात वर्ष की आयु के थे, सभी अभी जेल में हैं. जेल में बंद बांग्लादेशी घुसपैठियों से मुलाकात करने वालों पर पुलिस और खुफिया एजेंसियों की नजर है.

बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार,
बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार,

महिला तीन महिने पहले आई थी भारत:
ताजगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक बहादुर सिंह ने बतया कि गिरफ्तार महिला जन्नत के पास बांग्लादेशी पासपोर्ट मिला है. वह वीजा पर भारत आई थी. जन्नत शुक्रवार को अपने भाई हसन के अलावा परवेज और रोहिमा से मिलने जिला जेल पहुंची थी. जिससे पुलिस को सुराग मिला कि तोरा पुलिस चैकी क्षेत्र में बरातघर के पास झोपड़ी में बांग्लादेशी घुसपैठिया रह रहे हैं. इस पर मौके पर पुलिस ने छापा मारा तो चार बांग्लादेशी गिरफ्तार किए हैं. पुलिस की पूछताछ में जन्नत ने बताया कि वो तीन माह पहले वीजा पर भारत आई थी.
बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार,
बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार,
पति करता था आगरा में काम:पुलिस और एटीएस की गिरफ्त में आई जन्नत और चारों बांग्लादेशियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि, जन्नत का पति अजीजुर गाजी लंबे समय से आगरा में है. वह कबाड़ा का काम करता था. अब उसने यह काम बंद कर दिया. बरातघर और गेस्ट हाउस में सफाई का काम करने लगा है. पुलिस अधिकारियों की मानें तो जन्नत ही बांग्लादेशियों को घुसपैठ कराती है. इतना ही नहीं, आगरा और अन्य जगह पर रहने वाले बांग्लादेशी जन्नत के जरिए ही अपने अपने घर बांग्लादेश रुपए भेजते हैं.
आगरा में पांच बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार,
आगरा में पांच बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार,
यह हुए गिरफ्तार: जौसुर बांग्लादेश निवासी इब्राहिम शेख, अजीजुर गाजी, उसकी पत्नी जन्नत आरा के साथ ही खुलना बांग्लादेश निवासी राजू शेख, उसकी पत्नी मुक्ता शेख को गिरफ्तार किया है. मुक्ता शेख के बच्चा भी है. आरोपितों से फर्जी आधार कार्ड, कोविड टीकाकरण का प्रमाण पत्र, चार मोबाइल और अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं.
आगरा में पांच बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार,
बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार,

यह भी पढे़ं:प्रदेश में करीब पांच लाख से अधिक विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति फंसी, जानिए वजह

आगरा: आगरा कमिश्नरेट पुलिस और एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड (एटीएस) की टीम ने शनिवार को ताजगंज थाना की तोरा चौकी क्षेत्र में दो महिलाओं समेत पांच बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपित एक बरातघर के पास झोपड़ी डालकर रह रहे थे. पुलिस को एक बांग्लादेशी महिला के पास पासपोर्ट भी मिला है. बाकी, चार घुसपैठिए हैं. बांग्लादेशी महिला शुक्रवार को जिला जेल में निरुद्ध बांग्लादेशियों से मुलाकात करने पहुंची थी. इस पर कमिश्नरेट पुलिस और एटीएस को घुसपैठियों का सुराग मिला. आरोपितों को धोखाधड़ी और विदेशी अधिनियम की धारा के तहत जेल भेजा गया है.

बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार,
बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार,

बीते माह सिकंदरा थाना क्षेत्र की आवास विकास कालोनी सेक्टर 14 में बांग्लादेशियों की पूरी बस्ती पकडी गई थी. इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) और आगरा कमिश्नरेट पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारा था. मौके से 32 बांग्लादेशी घुसपैठी गिरफ्तार हुए थे. जिसमें 13 महिलाएं, 15 पुरुष, चार बाल अपचारी एवं आठ बच्चे एक से सात वर्ष की आयु के थे, सभी अभी जेल में हैं. जेल में बंद बांग्लादेशी घुसपैठियों से मुलाकात करने वालों पर पुलिस और खुफिया एजेंसियों की नजर है.

बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार,
बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार,

महिला तीन महिने पहले आई थी भारत:
ताजगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक बहादुर सिंह ने बतया कि गिरफ्तार महिला जन्नत के पास बांग्लादेशी पासपोर्ट मिला है. वह वीजा पर भारत आई थी. जन्नत शुक्रवार को अपने भाई हसन के अलावा परवेज और रोहिमा से मिलने जिला जेल पहुंची थी. जिससे पुलिस को सुराग मिला कि तोरा पुलिस चैकी क्षेत्र में बरातघर के पास झोपड़ी में बांग्लादेशी घुसपैठिया रह रहे हैं. इस पर मौके पर पुलिस ने छापा मारा तो चार बांग्लादेशी गिरफ्तार किए हैं. पुलिस की पूछताछ में जन्नत ने बताया कि वो तीन माह पहले वीजा पर भारत आई थी.
बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार,
बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार,
पति करता था आगरा में काम:पुलिस और एटीएस की गिरफ्त में आई जन्नत और चारों बांग्लादेशियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि, जन्नत का पति अजीजुर गाजी लंबे समय से आगरा में है. वह कबाड़ा का काम करता था. अब उसने यह काम बंद कर दिया. बरातघर और गेस्ट हाउस में सफाई का काम करने लगा है. पुलिस अधिकारियों की मानें तो जन्नत ही बांग्लादेशियों को घुसपैठ कराती है. इतना ही नहीं, आगरा और अन्य जगह पर रहने वाले बांग्लादेशी जन्नत के जरिए ही अपने अपने घर बांग्लादेश रुपए भेजते हैं.
आगरा में पांच बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार,
आगरा में पांच बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार,
यह हुए गिरफ्तार: जौसुर बांग्लादेश निवासी इब्राहिम शेख, अजीजुर गाजी, उसकी पत्नी जन्नत आरा के साथ ही खुलना बांग्लादेश निवासी राजू शेख, उसकी पत्नी मुक्ता शेख को गिरफ्तार किया है. मुक्ता शेख के बच्चा भी है. आरोपितों से फर्जी आधार कार्ड, कोविड टीकाकरण का प्रमाण पत्र, चार मोबाइल और अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं.
आगरा में पांच बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार,
बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार,

यह भी पढे़ं:प्रदेश में करीब पांच लाख से अधिक विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति फंसी, जानिए वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.