आगरा: जनपद के शमशाबाद रोड पर स्थित कहरई मोड़ पर रविवार की देर रात टायर के गोदाम में आग लग गई. आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची, जहां फायर ब्रिगेड की 12 से ज्यादा गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
गोदाम में लगी आग
- रविवार देर रात करीब 12 बजे कहरई मोड़ पर स्थित टायर गोदाम में आग लग गई.
- सूचना पाकर मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की 12 से अधिक गाड़ियां पहुंच गईं.
इसे भी पढ़ें:- गोरखपुर: पटाखे की कई दुकानों में लगी आग, मचा हड़कंप
- आग इतनी भीषण लगी थी कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था, जिससे गोदाम जलकर राख हो गया.
- प्रशासनिक टीम टायर गोदाम संचालक से पूछताछ करने में जुटी हुई है.