ETV Bharat / state

आरबीएस डिग्री कॉलेज में पेपर आउट करने वाली छात्रा के खिलाफ FIR दर्ज - rbs degree college in Agra

आगरा के आरबीएस डिग्री कॉलेज में एलएलबी सेकंड ईयर का पेपर व्हट्सएप पर लीक करने वाली छात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

etv bharat
सचल दल
author img

By

Published : Sep 29, 2022, 7:16 PM IST

आगरा: जनपद के आरबीएस डिग्री कॉलेज (RBS Degree College) में गुरुवार को एलएलबी सेकंड ईयर (LLB second year) की परीक्षा हुई थी. इस दौरान एक छात्रा ने पेपर लीक कर दिया, जिसे मौके पर ही सचल दल ने पकड़ा. इसके बाद कॉलेज प्राचार्य द्वारा छात्रा के खिलाफ थाना हरीपर्वत में तहरीर दे दी गई है. जबकि कार्यवाहक कुलपति द्वारा जांच समिति गठन किया गया है.

जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर ओम प्रकाश

दरअसल, आरबीएस कॉलेज के प्राचार्य विजय श्रीवास्तव ने लॉ की छात्रा को पेपर आउट करते वक्त पकड़े जाने के मामले में थाना हरी पर्वत पुलिस को कॉलेज की तरफ से तहरीर दी है. यूनिवर्सिटी के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने जांच समिति का भी गठन किया, जिसमें प्रोफेसर यूसी शर्मा, आरबीएस कॉलेज के प्राचार्य विजय श्रीवास्तव, ए आर परीक्षा आदि को शामिल किया गया. इस दौरान परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर ओम प्रकाश ने बताया कि कक्ष में जाने से पहले सभी छात्र, छात्राओं की अच्छे से चेकिंग होती है, लेकिन पता नहीं लॉ छात्रा नीतू ने स्मार्टफोन को इस तरीके से छुपाया था कि किसी की नजर भी वहां तक नहीं पड़ी. परीक्षा में बैठने के दौरान पेपर मिलते ही छात्रा ने पेपर का फोटो खींचकर अपने साथी को भेज दिया, जिसे सचल दल ने मौके पर ही पकड़ लिया.

दरअसल, 15 सितंबर से ही आरबीएस कॉलेज में लॉ की परीक्षाएं चल रही हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को आरबीएस कॉलेज में लॉ सेकंड ईयर का सिविल प्रोसीजर कोर्ट एंड लिमिटेशन एक्ट का पेपर सुबह की पाली में था. इस दौरान छात्रा नीतू ने पेपर मिलने के 10 मिनट बाद ही अपने स्मार्टफोन से अपने एक साथी को व्हाट्सएप पर पेपर का फोटो खींचकर भेज दिया, जिसे कॉलेज के सचल दल ने पकड़ लिया और उसका फोन और पेपर दोनों ही जप्त कर लिया, जिसके बाद छात्रा ने कॉलेज में हंगामा भी काटा था. बता दें कि इस मामले में पुलिस की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें- आगरा में देवी पंडाल में साउंड का विरोध और तोड़फोड़, गांव में तनाव

आगरा: जनपद के आरबीएस डिग्री कॉलेज (RBS Degree College) में गुरुवार को एलएलबी सेकंड ईयर (LLB second year) की परीक्षा हुई थी. इस दौरान एक छात्रा ने पेपर लीक कर दिया, जिसे मौके पर ही सचल दल ने पकड़ा. इसके बाद कॉलेज प्राचार्य द्वारा छात्रा के खिलाफ थाना हरीपर्वत में तहरीर दे दी गई है. जबकि कार्यवाहक कुलपति द्वारा जांच समिति गठन किया गया है.

जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर ओम प्रकाश

दरअसल, आरबीएस कॉलेज के प्राचार्य विजय श्रीवास्तव ने लॉ की छात्रा को पेपर आउट करते वक्त पकड़े जाने के मामले में थाना हरी पर्वत पुलिस को कॉलेज की तरफ से तहरीर दी है. यूनिवर्सिटी के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने जांच समिति का भी गठन किया, जिसमें प्रोफेसर यूसी शर्मा, आरबीएस कॉलेज के प्राचार्य विजय श्रीवास्तव, ए आर परीक्षा आदि को शामिल किया गया. इस दौरान परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर ओम प्रकाश ने बताया कि कक्ष में जाने से पहले सभी छात्र, छात्राओं की अच्छे से चेकिंग होती है, लेकिन पता नहीं लॉ छात्रा नीतू ने स्मार्टफोन को इस तरीके से छुपाया था कि किसी की नजर भी वहां तक नहीं पड़ी. परीक्षा में बैठने के दौरान पेपर मिलते ही छात्रा ने पेपर का फोटो खींचकर अपने साथी को भेज दिया, जिसे सचल दल ने मौके पर ही पकड़ लिया.

दरअसल, 15 सितंबर से ही आरबीएस कॉलेज में लॉ की परीक्षाएं चल रही हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को आरबीएस कॉलेज में लॉ सेकंड ईयर का सिविल प्रोसीजर कोर्ट एंड लिमिटेशन एक्ट का पेपर सुबह की पाली में था. इस दौरान छात्रा नीतू ने पेपर मिलने के 10 मिनट बाद ही अपने स्मार्टफोन से अपने एक साथी को व्हाट्सएप पर पेपर का फोटो खींचकर भेज दिया, जिसे कॉलेज के सचल दल ने पकड़ लिया और उसका फोन और पेपर दोनों ही जप्त कर लिया, जिसके बाद छात्रा ने कॉलेज में हंगामा भी काटा था. बता दें कि इस मामले में पुलिस की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें- आगरा में देवी पंडाल में साउंड का विरोध और तोड़फोड़, गांव में तनाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.