आगराः जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला अशोकनगर बिजौली (Ashoknagar Bijauli) में विद्युत पोल पर लाइन ठीक करते समय संविदा कर्मी करंट की चपेट में आ गया. खंभे से नीचे गिरने पर संविदा कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, बिजली विभाग के अफसरों का कहना है कि शटडाउन (shut down) होने के बाद लाइन ठीक की जा रही थी. इस दौरान अचानक बिजली कर्मी का हाथ खंभे से छूट गया और वह गिर गया. सूचना पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां, उसका इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार विजय पुत्र वीरेंद्र सिंह (25 वर्ष) निवासी बिजौली कस्बा बाह विद्युत उपकेंद्र पर संविदा पर लाइनमैन का काम करता था. सोमवार दोपहर मोहल्ला अशोकनगर बिजौली में विद्युत पोल पर विद्युत लाइन ठीक करने के लिए वह चढ़ा तो विद्युत पोल पर किसी के तार में इनवर्टर की अर्थिंग का करंट दौड़ गया.
वीरेंद्र करंट की चपेट में आ गया. वह नीचे गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया. आवाज सुनकर अन्य बिजली कर्मियों ने तत्काल उसे गंभीर अवस्था में सीएचसी केंद्र बाह में भर्ती कराया. मामले की सूचना पर विद्युत अधिकारी और कर्मचारियों सहित परिजन मौके पर पहुंच गए. वहीं, चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद संविदा कर्मी युवक को बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस से हायर सेंठर आगरा के लिए रेफर कर दिया. यहां अस्पताल में घायल संविदा कर्मी का उपचार जारी है.
इस बारे में जेई विद्युत विभाग बाह प्रयाग नारायण ने बताया कि विद्युत लाइनों का शटडाउन होने के बाद विद्युत पोल पर लाइन ठीक की जा रही थी. विद्युत कर्मी पोल से अचानक हाथ छूट जाने से गिर गया. घायल होने पर तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसका इलाज जारी है.
ये भी पढ़ेंः रामपुर की कोर्ट में आजम खान ने जमा किया 15 हजार का हर्जाना