आगरा : ताजनगरी में एक अजब-गजब मामला सामने आया है. शहर के एक बुजुर्ग ने दो करोड़ रुपये की वसीयत डीएम आगरा के नाम की है. बुजुर्ग का कहना है कि, बेटे और परिजनों से परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया है. बुजुर्ग ने वसीयत की कॉपी आगरा सिटी मजिस्ट्रेट को भी सुपुर्द कर दी है. बुजुर्ग द्वारा डीएम के नाम की गई वसीयत की प्रॉपर्टी दो करोड़ रुपए से ज्यादा की बताई जा रही है. डीएम के नाम की गई बुजुर्ग की इस वसीयत की खूब चर्चा हो रही है.
बता दें, बुजुर्ग गुरुवार को परिचित के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचा. बुजुर्ग ने जनता दर्शन में सिटी मजिस्ट्रेट प्रतिपाल चौहान से मुलाकात की. उन्हें अपना नाम गणेश शंकर पांडे बताया. कहा कि, यह उसकी डीएम के नाम की वसीयत है, जो उसने अपनी प्रॉपर्टी की है. यह सुनकर कार्यालय में मौजूद सभी अधिकारी और कर्मचारी भी दंग रह गए. लेकिन, जब बुजुर्ग गणेश शंकर पांडे ने अपनी आपबीती सुनाई तो सभी हैरान रह गए.
परिवार ने बुजुर्ग को कर दिया था बेघर
बुजुर्ग गणेश शंकर पांडे का कहना था कि, परिवार ने उन्हें घर से निकाल दिया था. वो हाल में अपने भाई रघुनाथ और अजय शंकर के यहां रह रहे हैं. दोनों बेटे और परिवार को खूब समझाने का प्रयास किया, लेकिन उनकी मनमानी के चलते उन्होंने अपने हिस्से की जमीन की वसीयत डीएम आगरा के नाम की है. सर्किल रेट से जमीन की कीमत दो करोड़ रुपये है. जब भी परिवार को लेकर बात करते हैं तो उनकी आंखें भर आती हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप