आगराः जिले में पोलिंग बूथ के एजेंट के खिलाफ डीएम ने मुकदमा दर्ज कराया है. उस पर ईवीएम का वीडियो वायरल करने का आरोप है. वो जिले की विधानसभा एत्मादपुर के थाना बरहन क्षेत्र के गांव आंवलखेड़ा का मामला बताया जा रहा है. बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर धर्मपाल सिंह ने अजय, निवासी गढ़ी राम बक्श को पोलिंग बूथ का एजेंट बनाया था.
जानकारी के मुताबिक 86 विधानसभा एत्मादपुर की बूथ संख्या 381 आंवल खेड़ा पर गढ़ी राम बक्श निवासी भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर धर्मपाल सिंह द्वारा अजय सिंह को एजेंट बनाया गया था. जो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी आगरा पीएन सिंह ने थानाध्यक्ष बरहन को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये हैं.
इसे भी पढ़ें- UP ELECTION LIVE: अब वोटिंग में शामली आगे, नोएडा पीछे...
थानाध्यक्ष बरहन शेर सिंह का कहना है कि जिलाधिकारी के आदेश पर वीडियो वायरल करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. पुलिस ने एजेंट को हिरासत में लिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप