ETV Bharat / state

यमुना नदी में डूबे युवक का शव बरामद, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप

आगरा के चौरंगा बीहड़ के यमुना नदी में डूबे एक युवक का शव सोमवार को गोताखोरों ने बरामद कर लिया है. इस दौरान मृतक युवक के परिजनों ने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है.

etv bharat
युवक का शव बरामद
author img

By

Published : May 2, 2022, 7:14 PM IST

आगरा: जिले के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव चौंरंगा बीहड़ के यमुना नदी घाट पर नहाने गए पांच दोस्तों में से एक युवक नहाते समय नदी में डूब गया था. सोमवार को दूसरे दिन पीएसी गोताखोरों ने नदी से युवक के शव को बाहर निकाला. इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. साथ ही परिजनों द्वारा युवक के दोस्तों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

जानकारी के अनुसार, विष्णुपुरा थाना बाह गांव का निवासी सुनील उर्फ डूंडा अपने दोस्त शैलेंद्र, शिवम, गुल्लू और अतुल के साथ रविवार को गांव चौरंगा बीहड़ यमुना नदी घाट पर नहाने गया था. बताया जा रहा है कि यमुना नदी में पांचों दोस्त हाथों में हाथ मिलाकर डुबकी लगाकर नहा रहे थे तभी पानी के तेज बहाव में सुनील का हाथ अन्य दोस्तों से छूट गया और वह यमुना नदी के गहरे पानी में डूब गया. दोस्तों ने काफी खोजने का प्रयास किया. लेकिन सुनील नहीं मिला. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश में जुट गई. रविवार रात तक पुलिस प्रशासन को कोई सफलता नहीं मिली थी.

यह भी पढ़ें- कानपुर में मुख्य सचिव का दौरा, शहर को सजाने में जुटे अफसर

वहीं, सोमवार सुबह पीएसी के गोताखोरों द्वारा यमुना नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. काफी तलाश करने के बाद आखिरकार टीम को युवक का शव बरामद हुआ. युवक के शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया, जिस पर परिजनों ने युवक के दोस्तों पर सजिश के तहत युवक को मारने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: जिले के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव चौंरंगा बीहड़ के यमुना नदी घाट पर नहाने गए पांच दोस्तों में से एक युवक नहाते समय नदी में डूब गया था. सोमवार को दूसरे दिन पीएसी गोताखोरों ने नदी से युवक के शव को बाहर निकाला. इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. साथ ही परिजनों द्वारा युवक के दोस्तों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

जानकारी के अनुसार, विष्णुपुरा थाना बाह गांव का निवासी सुनील उर्फ डूंडा अपने दोस्त शैलेंद्र, शिवम, गुल्लू और अतुल के साथ रविवार को गांव चौरंगा बीहड़ यमुना नदी घाट पर नहाने गया था. बताया जा रहा है कि यमुना नदी में पांचों दोस्त हाथों में हाथ मिलाकर डुबकी लगाकर नहा रहे थे तभी पानी के तेज बहाव में सुनील का हाथ अन्य दोस्तों से छूट गया और वह यमुना नदी के गहरे पानी में डूब गया. दोस्तों ने काफी खोजने का प्रयास किया. लेकिन सुनील नहीं मिला. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश में जुट गई. रविवार रात तक पुलिस प्रशासन को कोई सफलता नहीं मिली थी.

यह भी पढ़ें- कानपुर में मुख्य सचिव का दौरा, शहर को सजाने में जुटे अफसर

वहीं, सोमवार सुबह पीएसी के गोताखोरों द्वारा यमुना नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. काफी तलाश करने के बाद आखिरकार टीम को युवक का शव बरामद हुआ. युवक के शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया, जिस पर परिजनों ने युवक के दोस्तों पर सजिश के तहत युवक को मारने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.