ETV Bharat / state

आगरा: सीओ ताज सुरक्षा के फेक फेसबुक अकाउंट का साइबर सेल ने किया खुलासा - साइबर क्राइम की ताजा खबरें

यूपी के आगरा में साइबर क्राइम का मामला सामने आया है. मुंबई के साइबर शातिरों ने सीओ ताज सुरक्षा मोहसिन खान का फेक फेसबुक अकाउंट बनाकर दोस्तों से मदद के बहाने रुपयों की मांग की. शक होने पर आगरा साइबर सेल की छानबीन में साइबर क्रिमिनल मुंबई का निकला.

etv bharat
सीओ के फेक फेसबुक अकाउंट का खुलासा.
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 6:22 AM IST

आगरा: साइबर क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. इस बार मुंबई के साइबर शातिरों ने सीओ ताज सुरक्षा मोहसिन खान को निशाना बनाया है. साइबर ठग ने सीओ मोहसिन खान के नाम और फोटो से फेक फेसबुक प्रोफाइल बनाकर ठगी का खेल शुरू किया था. साइबर क्रिमिनल ने सीओ के परिचितों के पास जब मदद का मैसेज पहुंचा तो उन्होंने सीओ मोहसिन खान से बातचीत की. इससे साइबर ठग की करतूत उजागर हुई. आगरा साइबर सेल की छानबीन में साइबर क्रिमिनल मुंबई का निकला है.

etv bharat
सीओ ताज सुरक्षा के फेक फेसबुक अकाउंट का साइबर सेल ने किया खुलासा.
दरअसल, सीओ ताज सुरक्षा मोहसिन खान के नाम और फोटो से फेक फेसबुक प्रोफाइल बनाई गई है. साइबर शातिर ने यह करतूत करके सीओ के परिचित और दोस्तों को मैसेज भेजकर मदद मांगी और रुपयों की डिमांड की. इस पर सीओ ताज सुरक्षा मोहसिन खान के परिचित और दोस्तों को शक हुआ. उन्होंने खुद सीओ मोहसिन खान को फोन किया और इस बारे में पूछा तो साइबर ठग की करतूत उजागर हुई. सीओ मोहसिन खान ने फेक फेसबुक प्रोफाइल मामले में आगरा साइबर सेल से संपर्क किया और फेक फेसबुक प्रोफाइल को बंद करा दिया. मुंबई का आईपी एड्रेसआगरा साइबर सेल की छानबीन में खुलासा हुआ है कि मुंबई में बैठे साइबर क्रिमिनल ने फेक फेसबुक प्रोफाइल बनाया है. उसके सिस्टम का आईपी एड्रेस मुंबई का है. साइबर क्रिमिनल की पहचान कर ली गई है. सीओ ताज सुरक्षा मोहसिन खान का कहना है कि साइबर क्रिमिनल का पता चल गया है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. लॉकडाउन के बाद से साइबर ठग लगातार लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. आगरा में लोगों के फेक फेसबुक अकाउंट और फेसबुक अकाउंट हैक करके साइबर ठग एक दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है.

आगरा: साइबर क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. इस बार मुंबई के साइबर शातिरों ने सीओ ताज सुरक्षा मोहसिन खान को निशाना बनाया है. साइबर ठग ने सीओ मोहसिन खान के नाम और फोटो से फेक फेसबुक प्रोफाइल बनाकर ठगी का खेल शुरू किया था. साइबर क्रिमिनल ने सीओ के परिचितों के पास जब मदद का मैसेज पहुंचा तो उन्होंने सीओ मोहसिन खान से बातचीत की. इससे साइबर ठग की करतूत उजागर हुई. आगरा साइबर सेल की छानबीन में साइबर क्रिमिनल मुंबई का निकला है.

etv bharat
सीओ ताज सुरक्षा के फेक फेसबुक अकाउंट का साइबर सेल ने किया खुलासा.
दरअसल, सीओ ताज सुरक्षा मोहसिन खान के नाम और फोटो से फेक फेसबुक प्रोफाइल बनाई गई है. साइबर शातिर ने यह करतूत करके सीओ के परिचित और दोस्तों को मैसेज भेजकर मदद मांगी और रुपयों की डिमांड की. इस पर सीओ ताज सुरक्षा मोहसिन खान के परिचित और दोस्तों को शक हुआ. उन्होंने खुद सीओ मोहसिन खान को फोन किया और इस बारे में पूछा तो साइबर ठग की करतूत उजागर हुई. सीओ मोहसिन खान ने फेक फेसबुक प्रोफाइल मामले में आगरा साइबर सेल से संपर्क किया और फेक फेसबुक प्रोफाइल को बंद करा दिया. मुंबई का आईपी एड्रेसआगरा साइबर सेल की छानबीन में खुलासा हुआ है कि मुंबई में बैठे साइबर क्रिमिनल ने फेक फेसबुक प्रोफाइल बनाया है. उसके सिस्टम का आईपी एड्रेस मुंबई का है. साइबर क्रिमिनल की पहचान कर ली गई है. सीओ ताज सुरक्षा मोहसिन खान का कहना है कि साइबर क्रिमिनल का पता चल गया है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. लॉकडाउन के बाद से साइबर ठग लगातार लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. आगरा में लोगों के फेक फेसबुक अकाउंट और फेसबुक अकाउंट हैक करके साइबर ठग एक दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.