लखनऊः ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के दूसरे दिन शनिवार को भी सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. राजधानी लखनऊ के मुख्य हॉल 'वाल्मीकि' में उत्तर प्रदेश के कलाकारों ने आध्यात्मिक और भक्तिपूर्ण प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया. वहीं, राजस्थान जयपुर के सूफी बैंड ने देशभक्ति संगीत की प्रस्तुति दी.
सभी सत्रों की समाप्ति के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. सबसे पहले भगवान शिव पर आधारित शास्त्रीय संगीत पर सामूहिक पारम्परिक कथक नृत्य के माध्यम से लोगों को आध्यात्मिक अनुभूति कराई गई. कलाकारों ने ब्रज की होली (कन्हैया आज खेलें होरी) की भी मधुर प्रस्तुति दी, जिसे देखकर लोग आनंदित हो उठे.
राम की भक्ति में डूबे दर्शकः सांस्कृतिक संध्या में झांसी के राधा प्रजापति समूह ने राई नृत्य की प्रस्तुति दी. इस ग्रुप ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से गौ रस निकालती गोपालन की मस्ती की प्रस्तृति दी. ओरछा विराजे राजा राम...पर ग्रुप की इस प्रस्तुति ने समां बांध दिया. इसके बाद पंख एक पहल के सदस्यों ने भगवान राम के पूरे जीवन को एक श्लोक में समेटते हुए नृत्य की प्रस्तुति की तो पूरा माहौल राममय हो गया. इसके बाद डॉ. रश्मि ने शास्त्रीय गायन विधा में रागमधुवंती से मंत्र मुग्ध कर दिया.
देशभक्ति की भी बही बयारः इस दौरान अध्यात्म और भक्ति के साथ-साथ देश भक्ति की भी बयार बही. राजस्थान जयपुर से आए सूफी बैंड ‘रागधानी बैंड’ ने पहले मां तुझे सलाम पर प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इसके बाद सूफी गाने पर भी परफॉर्मेंस देखने को मिली. इसके बाद दूसरे दिन भी ड्रोन शो का आयोजन किया गया. एक बार फिर विभिन्न मनमोहक आकृतियों से प्रदेश को तरक्की की राह पर जाते हुए प्रदर्शित किया गया. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी, एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, स्वतंत्र प्रभार रवींद्र जायसवाल, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र और प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ेंः Global Investors Summit 2023: समिट का आज आखिरी दिन, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु करेंगी समापन