आगरा: ताजनगरी में रविवार देर रात हरीपर्वत थाना पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया था. इस दौरान बाइक से आ रहे लूट के आरोपी बदमाशों ने पुलिस टीम को देखकर फायरिंग शुरू कर दी. यहां पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में फायरिंग करने से एक गोली बदमाश के पैर में लग गई, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा. पुलिस ने बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
पूरा मामला हरीपर्वत थाना के पालीपार्क पार्क का है. यहां 16 अक्टूबर की सुबह माॅर्निंग वाॅक पर आए एक व्यक्ति की चेन लूटकर एक बाइक सवार बदमाश फरार हो गया था. पीड़ित व्यक्ति ने थाने पहुंचकर बाइक सवार युवक द्वारा चेन लूटने का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर रही थी.
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि रविवार देर रात हरीपर्वत थाना की पुलिस गश्त और चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार युवक को रोका. उसने पुलिस टीम को देखकर पहले बाइक भगाई. इसके बाद पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग शुरू कर दी. जहां एक गोली बाइक सवार युवक के पैर में लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा. पुलिस ने युवक को दबोचकर अस्पताल में भर्ती कराया.
डीसीपी सिटी ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आए युवक ने अपना नाम हरभजन (20) निवासी थाना बाह के बिजौली गांव का बताया है. पुलिस ने युवक के पास से एक पीली धातु की सिल्ली, एक चोरी का मोबाइल, एक चोरी का पर्स, 800 रुपये नकद, एक चोरी की बाइक के साथ एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है. इसके साथ ही बदमाश को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. पुलिस इलाज के बाद बदमाश पर कानूनी कार्रवाई करेगी.
यह भी पढ़ें- मुठभेड़ में एक सिपाही और तीन लुटेरे हुए घायल, 55 लाख रुपये और आभूषण बरामद
यह भी पढ़ें- मेरठ में पुलिस की हत्यारोपी बदमाश से मुठभेड़, पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार