आगराः साइबर क्रिमिनल बेहद शातिर अंदाज में लोगों से ठगी कर रहे हैं. यहां आगरा पुलिस कमिश्नर के पीआरओ की फोटो लगाकर ठगी करने का मामला सामने आया है. जहां साइबर क्रिमिनल ने पीआरओ की व्हाट्सएप्प पर फोटो लगाकर उनके परिचितों से संपर्क कर रुपये मांगना शुरू कर दिया. रविवार को मामले का खुलासा होने पर पुलिस कमिश्नर के पीआरओ ने मामले की शिकायत आगरा साइबल सेल में की है.
पुलिस कमिश्नर के पीआओ की फोटो लगाकर ठगी का प्रयास: आगरा पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह के पीआरओ जसवीर सिंह हैं. साइबर क्रिमिनल ने पीआरओ जसवीर सिंह की व्हाट्सएप पर नाम और फोटो लगाकर ठगी करने का काम शुरू किया. साइबर क्रिमिनल ने फर्जी व्हाट्सएप नंबर से पीआरओ जसवीर सिंह के परिचितों से संपर्क किया. उसने किसी से इमरजेंसी तो किसी से बीमारी के नाम पर रुपये मांगना शुरू कर दिया. इस पर एक परिचित ने सीधे पीआरओ जसवीर सिंह से उनके मोबाइल पर संपर्क किया. उन्हें इमरजेंसी के बारे में पूछा तो वे हैरान रह गए. इस पर पीआरओ जसवीर सिंह ने तत्काल अपने परिचित और परिजन को मैसेज और काॅल कर बताया की कोई ठग दूसरे नंबर से मैसेज कर पैसा मांग रहा है. इसलिए आप लोग पैसे न दें.
फर्जी अकाउंट होंगे बंद: पुलिस कमिश्नर डाॅ. प्रीतेंदर सिंह ने बताया कि उनके पीआरओ के नाम और फोटो लगाकर साइबर क्रिमिनल ने ठगी का खेल शुरू किया था. लेकिन इस मामले में उनके किसी परिचित ने पैसे नहीं दिए हैं. इस मामले की शिकायत आगरा साइबर सेल में कर दी गई है. जल्द ही फर्जी अकाउंट को बंद कर दिया जाएगा. वहीं, साइबर सेल मामले की छानबीन में जुटी है.
यह भी पढ़ें- होम क्रेडिट के नाम पर फ्रॉड करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, आप भी रहें सावधान!
यह भी पढ़ें- Jaunpur News: पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से 25 हजार का इनामी गिरफ्तार