ETV Bharat / state

आरोपी का सत्यापन करने पहुंची पुलिस टीम पर पत्थर और कांच की बोतल फेंकी, तीन पुलिसकर्मी घायल - आगरा में पुलिस टीम पर पथराव

आगरा में एक बार फिर पुलिस टीम पर हमला (Attack on Agra Police Team) हुआ. आरोपियों ने पुलिसकर्मियों पर कांच की बोतल और पत्थर फेंके. इस हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 28, 2023, 10:56 PM IST

आगरा: जिले में एक बार फिर खाकी निशाना बनी है. खंदौली थाना की पुलिस मंगलवार शाम एक आरोपी का सत्यापन करने पहुंची थी. तभी आरोपियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. मारपीट और पथराव किया. आरोपियों ने पुलिस टीम पर कांच की बोतल और पत्थर फेंके. इसमें तीन पुलिसकर्मी चोटिल हो गए. शोर शराबा सुनकर स्थानीय लोग जमा हो गए. स्थानीय लोगों के एकजुट होने पर हमलावर मौके से भाग गए. घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल भेजा गया. अभी हमलावर पुलिस के हाथ नहीं आए हैं. इससे पहले लोहामंडी और कागारौल में पुलिस टीम पर हमला हुआ था. घटना खंदौली के मोहल्ला व्यापारियन की है.

खंदौली थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि जिले में अभियुक्तों के पुलिस सत्यापन के निर्देश हैं. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर मंगलवार को थाने से दरोगा रविकांत, चालक कैलाश, सिपाही अंकित और हरेन्द्र कस्बा के मोहल्ला व्यापारियन में पहुंचे. पुलिस टीम कासिम उर्फ पिल्ला पुत्र जहीर का सत्यापन करने पहुंची थी. पुलिस टीम ने देखा कि कासिम केनरा बैंक के पास एक ठेले पर खड़ा था. इस पर पुलिस टीम ने उसे बुलाया. कहा कि उससे सत्यापन को लेकर बात करनी है. यह सुनते ही कासिम उर्फ पिल्ला ने पुलिस टीम के साथ गाली गलौज शुरू कर दी. शोर मचा दिया. कासिम के परिजन और अन्य लोग जमा हो गए. आरोपी और उसके साथ के लोग पुलिस टीम से भिड़ गए.

खंदौली थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि जैसे तैसे पुलिस ने आरोपी कोसिम को काबू किया. उसे पकड़ कर पुलिस टीम थाने ले जाने लगी. यह देखकर आरोपी के साथियों ने एकजुट होकर पुलिस टीम पर हमला किया. इसके साथ की कांच की बोतल और पत्थर फेंके. पथराव और कांच की बोतल फेंकने से अफरा-तफरी मच गई. हमलावरों से बचाव में आरोपियों पर पथराव किया. हमलावरों के पथराव में पुलिस टीम के चालक कैलाश, सिपाही अंकित और हरेन्द्र घायल हो गए.

दरअसल, जब हमलावरों ने पुलिस टीम पर हमाला किया था, तब शोर शराब सुनकर स्थानीय ग्रामीण जमा हो गए. ग्रामीण जब पुलिसकर्मियों की मदद को आगे आए तो हमलावर भाग गए. ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को बचाया. इसके बाद सूचना पर थाना से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. लेकिन, तब तक हमलावर फरार हो गए. पुलिस ने घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया.

एसीपी कोतवाली सुकन्या शर्मा ने बताया कि हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी हमलावर कासिम के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है. उसके खिलाफ खंदौली थाने में पांच मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी और उसके हमलावर साथियों की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं.

यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसा: यूपी के सभी मजदूर आए बाहर, परिजनों बोले- जिंदगी कै जंग जीत गए हमरे लाल, सीएम योगी ने धामी को दी बधाई

यह भी पढ़ें: वरुण ने केंद्र सरकार को फिर घेरा, बोले- एक करोड़ सरकारी नौकरियां खाली, चुनाव जीतने के लिए राशन बांटने में हो रहा पैसे का इस्तेमाल

आगरा: जिले में एक बार फिर खाकी निशाना बनी है. खंदौली थाना की पुलिस मंगलवार शाम एक आरोपी का सत्यापन करने पहुंची थी. तभी आरोपियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. मारपीट और पथराव किया. आरोपियों ने पुलिस टीम पर कांच की बोतल और पत्थर फेंके. इसमें तीन पुलिसकर्मी चोटिल हो गए. शोर शराबा सुनकर स्थानीय लोग जमा हो गए. स्थानीय लोगों के एकजुट होने पर हमलावर मौके से भाग गए. घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल भेजा गया. अभी हमलावर पुलिस के हाथ नहीं आए हैं. इससे पहले लोहामंडी और कागारौल में पुलिस टीम पर हमला हुआ था. घटना खंदौली के मोहल्ला व्यापारियन की है.

खंदौली थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि जिले में अभियुक्तों के पुलिस सत्यापन के निर्देश हैं. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर मंगलवार को थाने से दरोगा रविकांत, चालक कैलाश, सिपाही अंकित और हरेन्द्र कस्बा के मोहल्ला व्यापारियन में पहुंचे. पुलिस टीम कासिम उर्फ पिल्ला पुत्र जहीर का सत्यापन करने पहुंची थी. पुलिस टीम ने देखा कि कासिम केनरा बैंक के पास एक ठेले पर खड़ा था. इस पर पुलिस टीम ने उसे बुलाया. कहा कि उससे सत्यापन को लेकर बात करनी है. यह सुनते ही कासिम उर्फ पिल्ला ने पुलिस टीम के साथ गाली गलौज शुरू कर दी. शोर मचा दिया. कासिम के परिजन और अन्य लोग जमा हो गए. आरोपी और उसके साथ के लोग पुलिस टीम से भिड़ गए.

खंदौली थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि जैसे तैसे पुलिस ने आरोपी कोसिम को काबू किया. उसे पकड़ कर पुलिस टीम थाने ले जाने लगी. यह देखकर आरोपी के साथियों ने एकजुट होकर पुलिस टीम पर हमला किया. इसके साथ की कांच की बोतल और पत्थर फेंके. पथराव और कांच की बोतल फेंकने से अफरा-तफरी मच गई. हमलावरों से बचाव में आरोपियों पर पथराव किया. हमलावरों के पथराव में पुलिस टीम के चालक कैलाश, सिपाही अंकित और हरेन्द्र घायल हो गए.

दरअसल, जब हमलावरों ने पुलिस टीम पर हमाला किया था, तब शोर शराब सुनकर स्थानीय ग्रामीण जमा हो गए. ग्रामीण जब पुलिसकर्मियों की मदद को आगे आए तो हमलावर भाग गए. ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को बचाया. इसके बाद सूचना पर थाना से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. लेकिन, तब तक हमलावर फरार हो गए. पुलिस ने घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया.

एसीपी कोतवाली सुकन्या शर्मा ने बताया कि हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी हमलावर कासिम के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है. उसके खिलाफ खंदौली थाने में पांच मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी और उसके हमलावर साथियों की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं.

यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसा: यूपी के सभी मजदूर आए बाहर, परिजनों बोले- जिंदगी कै जंग जीत गए हमरे लाल, सीएम योगी ने धामी को दी बधाई

यह भी पढ़ें: वरुण ने केंद्र सरकार को फिर घेरा, बोले- एक करोड़ सरकारी नौकरियां खाली, चुनाव जीतने के लिए राशन बांटने में हो रहा पैसे का इस्तेमाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.