ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: कंट्रोल रूम में तैनात बाबू की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव - corona tesing in firozabad

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में शुक्रवार रात 11 लोगों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वहीं इन लोगों में कंट्रोल रूम में तैनात बाबू भी शामिल है. वहीं रिपोर्ट आने के बाद अब प्रशासन सतर्क हो गया है.

कोरोना के नए मामले
कोरोना के नए मामले
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 4:41 PM IST

फिरोजाबाद : जनपद में शुक्रवार देर रात आई कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट से जिला प्रशासन में खलबली मच गई है. रिपोर्ट में शहर के हॉटस्पॉट इलाके के एक परिवार के पांच सदस्य सहित 11 लोगों में कोरोना पॉजिटिव मिला है. इसमें एक सरकारी कर्मचारी और एक पत्रकार भी पॉजिटिव आया है. सरकारी कर्मचारी की कंट्रोल रूम में ड्यूटी थी. मामला बढ़ने पर आगरा कमिश्नर अनिल कुमार फीरोजाबाद पहुंच गए.

बता दें कि जिले में 11 नए कोरोना पॉजिटिव आने से संक्रमितों का आंकड़ा 37 हो गया है. 11 पॉजिटिव की सूची में हॉटस्पॉट रसूलपुर क्षेत्र में रहने वाला परिवार भी शामिल है. इस परिवार की महिलाओं समेत पांच सदस्यों में कोरोना की पुष्टि हुई है. कमिश्नर अनिल कुमार ने अधीनस्थों के साथ बैठक की. इसके बाद कंट्रोल रूम के 60 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों को क्‍वारेन्टाइन में भेज दिया. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम अब सरकारी महकमे की स्क्रीनिंग और सैंपल में लग गई है. संक्रमित बाबू के संपर्क में आए कर्मचारियों की तलाश की जा रही है.

सैनिटाइज किया गया कलक्ट्रेट

कंट्रोल रूम के बाबू का कोरोना संक्रमित मिलने से जिला प्रशासन ने कलक्‍ट्रेट परिसर को सैनिटाइज कराया. नगर निगम की टीम ने डीएम ऑफिस और एसएसपी ऑफिस को सैनिटाइज किया. सीएमओ डॉ. एसके दीक्षित ने बताया कि एक बाबू के संक्रमित मिलने पर कंट्रोल रूम के सभी कर्मचारियों को क्वारेन्टाइन कर दिया गया है. सभी संक्रमितों के संपर्कों की जांच के लिए टीमों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. सभी के सैम्पल लिए गए हैं.

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि निजी और सरकारी अस्पतालों के चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मचारियों से कहा कि वह रोगियों का इलाज करते समय सभी उपकरण पहने और अपना ख्याल रखें. साथ ही रोगियों का पूरा रिकॉर्ड और वीडियोग्राफी रखें. यदि कोई कोरोना संदिग्ध प्रतीत होता है तो इसकी जानकारी सीएमओ को भेजें.

एक नजर में फिरोजाबाद के आंकड़े

  • अब तक 431 सैंपल लिए गए.
  • 304 सैंपल की रिपोर्ट मिली.
  • जिले में 37 कोरोना पॉजिटिव मिले.
  • 146128 घरों का आशा कार्यकर्ताओं ने किया सर्वे.

इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में 82 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, आंकड़ा 931 पहुंचा

फिरोजाबाद : जनपद में शुक्रवार देर रात आई कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट से जिला प्रशासन में खलबली मच गई है. रिपोर्ट में शहर के हॉटस्पॉट इलाके के एक परिवार के पांच सदस्य सहित 11 लोगों में कोरोना पॉजिटिव मिला है. इसमें एक सरकारी कर्मचारी और एक पत्रकार भी पॉजिटिव आया है. सरकारी कर्मचारी की कंट्रोल रूम में ड्यूटी थी. मामला बढ़ने पर आगरा कमिश्नर अनिल कुमार फीरोजाबाद पहुंच गए.

बता दें कि जिले में 11 नए कोरोना पॉजिटिव आने से संक्रमितों का आंकड़ा 37 हो गया है. 11 पॉजिटिव की सूची में हॉटस्पॉट रसूलपुर क्षेत्र में रहने वाला परिवार भी शामिल है. इस परिवार की महिलाओं समेत पांच सदस्यों में कोरोना की पुष्टि हुई है. कमिश्नर अनिल कुमार ने अधीनस्थों के साथ बैठक की. इसके बाद कंट्रोल रूम के 60 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों को क्‍वारेन्टाइन में भेज दिया. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम अब सरकारी महकमे की स्क्रीनिंग और सैंपल में लग गई है. संक्रमित बाबू के संपर्क में आए कर्मचारियों की तलाश की जा रही है.

सैनिटाइज किया गया कलक्ट्रेट

कंट्रोल रूम के बाबू का कोरोना संक्रमित मिलने से जिला प्रशासन ने कलक्‍ट्रेट परिसर को सैनिटाइज कराया. नगर निगम की टीम ने डीएम ऑफिस और एसएसपी ऑफिस को सैनिटाइज किया. सीएमओ डॉ. एसके दीक्षित ने बताया कि एक बाबू के संक्रमित मिलने पर कंट्रोल रूम के सभी कर्मचारियों को क्वारेन्टाइन कर दिया गया है. सभी संक्रमितों के संपर्कों की जांच के लिए टीमों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. सभी के सैम्पल लिए गए हैं.

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि निजी और सरकारी अस्पतालों के चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मचारियों से कहा कि वह रोगियों का इलाज करते समय सभी उपकरण पहने और अपना ख्याल रखें. साथ ही रोगियों का पूरा रिकॉर्ड और वीडियोग्राफी रखें. यदि कोई कोरोना संदिग्ध प्रतीत होता है तो इसकी जानकारी सीएमओ को भेजें.

एक नजर में फिरोजाबाद के आंकड़े

  • अब तक 431 सैंपल लिए गए.
  • 304 सैंपल की रिपोर्ट मिली.
  • जिले में 37 कोरोना पॉजिटिव मिले.
  • 146128 घरों का आशा कार्यकर्ताओं ने किया सर्वे.

इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में 82 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, आंकड़ा 931 पहुंचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.