फतेहपुर सीकरी : जिले में रविवार को दो समुदाय आमने-सामने आ गए. दोनों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ. साथ ही हवाई फायरिंग भी की गई. वहीं गोली की आवाज सुन बाजार की दुकानें बंद होनी शुरू हो गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
क्या है मामला
मामला कस्बा फतेहपुर सीकरी के चूड़ी बाजार का बताया जा रहा है. चूड़ी बाजार व कंदाऊबार के निवासी अकबर व दिनेश के बीच तीन रोज पहले गली से गुजरने को लेकर कोई कहासुनी हो गई, जिसमें अकबर के साथ हाथापाई कर दी गई थी. रविवार को मौका पाकर अकबर ने दिनेश के साथ हाथापाई कर दी. मामला धीरे-धीरे बढ़ता ही चला गया. बाद में दोनों समुदाय आमने-सामने आ गए और जमकर लाठी-डंडे चले. ईंट-पत्थर और कांच की बोतलें फेंकी गई. इसी बीच हवाई फायरिंग की आवाज आई, जिससे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
फायरिंग की आवाज सुन लोग इधर-उधर भागने लगे और बाजार की दुकानें बंद होनी शुरू हो गईं. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और स्थिति को संभाल लिया. दिनेश पक्ष की ओर से थाना फतेहपुर सीकरी में तहरीर दी गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा लिख कानूनी कार्रवाई कर अपराधियों को सजा दिलाने की बात कही है.