आगरा: पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के 98वें जन्म दिन पर उनके पैतृक गांव बटेश्वर में शनिवार की दोपहर सीएम योगी आ रहे हैं. सीएम योगी दोपहर करीब 3:30 बजे राजकीय हेलीकॉप्टर से बाह के बटेश्वर में पहुंचेंगे. सीएम करीब 1 घंटा 5 मिनट तक बटेश्वर में रहेंगे. इस दौरान सीएम योगी 11 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे.
जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि, सीएम योगी के बाह के बटेश्वर में आगमन की पूरी तैयारियां हो चुकी हैं. बटेश्वर में ही हेलीपैड बनाया गया है. सीएम योगी यही से कार में सवार होकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. सीएम योगी शनिवार शाम करीब 4:35 बजे पर बाह से आगरा के लिए रवाना होंगे. आगरा के खेरिया एयरपोर्ट से सीएम योगी राजकीय वायुयान से फिर गाजियाबाद जाएंगे.
- बटेश्वर में राजकीय महाविद्यालय का निर्माण.
- अटल जी के खंडहर हवेली पर संग्रहालय बनाया जाएगा.
- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा की स्थापना.
- जंगलात की कोठी का जीर्णोद्धार.
- बटेश्वर को एक्सप्रेस-वे से जोड़ना.
- बटेश्वर में यज्ञशाला का जीर्णोद्धार.
- पार्क और मंदिर श्रंखला को सर्किट के रूप में विकसित करना.
इन परियोजनाओं का सीएम योगी करेंगे शिलान्यास
- सीएम योगी करीब 7.99 करोड़ रुपए से कराए गए बटेश्वर धाम के पर्यटन विकास एवं सुंदरीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे.
- सीएम योगी जगनेर में 80 लाख रुपए में बनै मल्टीपरपज सीड स्टोर एवं टेक्नोलॉजी सेंटर का शिलान्यास करेंगे.
- सीएम योगी इनर रिंग रोड के पहले चरण को दूसरे चरण से जोड़ने के लिए बनाए जा रहे 24.31 करोड़ रुपए के फ्लाईओवर का भी शिलान्यास करेंगे.
इन परियोजनाओं का सीएम योगी करेंगे लोकार्पण
- बटेश्वर के सांस्कृतिक संकुल केंद्र.
- बटेश्वर धाम के पर्यटन विकास कार्य का.
- एडीजी आगरा जोन के कार्यालय भवन का.
- फतेहाबाद में राजकीय इंटर कॉलेज के निर्माण का.
- खेरागढ़ में अग्निशमन केंद्र निर्माण का.
- जल निगम की ग्रामीण क्षेत्रों में 50 रेट्रोफिटिंग, 6 पेयजल योजना, पांच सबमर्सिबल, हैंडपंप की मरम्मत कार्य का.
यह भी पढ़ें- 25 दिसंबर : कभी न भूलने वाले शख्सियत थे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, एक नजर
बटेश्वर की जनता की सीएम योगी से चार उम्मीदें
पहली उम्मीद
सीएम योगी से बटेश्वर की जनता को यह भी उम्मीद है कि, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के खंडहर पैतृक आवास पर विकास कार्य कराकर स्मारक बनाया जाए. अटल जी की पाठशाला को भी चमकाया जाए.
दूसरी उम्मीद
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई ने बटेश्वर में आने वाले पर्यटकों के लिए 6 अप्रैल-1999 में राही पर्यटन कॉम्पलेक्स का लोकार्पण किया था. इस पर्यटन कॉम्पलेक्स का जोड़ो धार कराया जाए क्योंकि धीरे-धीरे खंडहर में बदल रहा है.
तीसरी उम्मीद
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई ने 6 अप्रैल 1999 में आगरा वाया बटेश्वर रेल लाइन की आधारशिला रखी थी. इसका उद्घाटन 24 दिसंबर-2015 में केंद्रीय राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने किया था. तभी से बटेश्वर हॉल्ट अंधेरे में है. यहां पर पानी की व्यवस्था नहीं है. ट्रेनें भी बहुत कम हैं. इस बटेश्वर हॉल्ट का नाम 'अटल स्टेशन' किया जाए.
चौथी उम्मीद
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने अपने पैतृक गांव बटेश्वर में सन् 1942 में महात्मा गांधी के अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन में बढ़ चढ़कर भाग लिया था. उस समय 300 से ज्यादा बटेश्वर के देश भक्तों ने जंगलात की कोठी (वन विभाग के भवन) पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर खुद को आजाद घोषित किया था. इन देशभक्तों में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई भी शामिल थे. लोगों की सीएम योगी से उम्मीद है कि, इस जंगलात की कोठी पर संग्रहालय बनवाया जाए. जिससे अटल की यादों को संजोया जा सके.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप