आगरा: पीएम मोदी आज दिल्ली से आगरा मेट्रो का शिलान्यास करेंगे. आगरा मेट्रो के वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम में सीएम योगी शामिल होंगे. सीएम योगी सोमवार सुबह करीब 10:45 बजे आगरा एयरपोर्ट पर राजकीय वायुयान से पहुंचेंगे. सीएम योगी डेढ़ घंटे आगरा में रहेंगे. सीएम योगी के आगरा आगमन और प्रस्थान के समय फतेहाबाद रोड और मॉल रोड का यातायात रोका जाएगा. ऐसे में इन रास्तों पर जाम की स्थिति रहेगी. यहां पर पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस और पीएसी जवानों को मुस्तैद किया गया है. इस दौरान एलआईयू भी हर संदिग्ध पर नजर रखेगी.
एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि सुबह 11 बजे सीएम का कार्यक्रम में आना प्रस्तावित है. उनकी फ्लीट खेरिया एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल पर आएगी. इसके साथ ही उसी रास्ते से एयरपोर्ट फ्लीट जाएगी. फ्लीट निकलने के कुछ देर पहले यातायात को रोका जाएगा. फ्लीट निकलने पर फिर से यातायात शुरू करा दिया जाएगा. कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए पार्किंग की अलग से व्यवस्था की गई है.
आगरा मेट्रो के शिलान्यास कार्यक्रम में सीएम योगी के आने से सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है. दो हजार से अधिक पुलिस और पीएसी जवान लगाए गए हैं. शहर में 10 अपर पुलिस अधीक्षक, 18 सीओ, चार कंपनी पीएसी तैनात रहेंगी. रास्तों में कई जगह बैरिकेडिंग की गई है. पुरानी मंडी से फूल सैय्यद और हावर्ड प्लाजा मार्ग पर यातायात बंद रहेगा. यहां से वाहन ताज व्यू तिराहा होकर निकाले जाएंगे.
यह रास्ते रहेंगे बंद
- पुरानी मंडी से हावर्ड पार्क प्लाजा व फूल सैय्यद की तरफ वाहन नहीं जाएंगे.
- पुरानी मंडी से फूल सैय्यद तक का मार्ग सुबह सात बजे से बंद हो जाएगा.
- पुरानी मंडी से ताज व्यू तिराहे तक का मार्ग आवागमन के लिए खुला रहेगा.
यहां रहेगी पार्किंग व्यवस्था
- पीएसी के अंदर एमटी में वीवीआईपी पार्किंग होगी.
- अमर होटल की तरफ पीएसी के गेट नंबर पांच से अंदर पार्किंग.
- पीएसी के पीछे की सड़क पुरानी मंडी से होटल हावर्ड पार्क प्लाजा तक.
- फूल सैय्यद मजार के पीछे गैराज की खाली जमीन पर पार्किंग होगी.
- अमर होटल तिराहे से राजपुर चुंगी मार्ग पर दोनों ओर सिंगल पार्किंग.
- पीएसी के पीछे कमांड हाउस होकर पुरानी मंडी तक पार्किंग रहेगी.
यह रहेगा शिलान्यास कार्यक्रम
- सुबह 10.45 बजे सीएम योगी खेरिया स्थित एयरपोर्ट पर पहुचेंगे.
- सुबह 11.00 बजे पीएसी मैदान स्थित शिलान्यास कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे.
- सुबह 11.00 से 12.30 बजे तक प्रधानमंत्री का वर्चुअल शिलान्यास एवं संवाद.
- दोपहर 12.45 बजे मुख्यमंत्री लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.