ETV Bharat / state

आगरा में यमुना किनारे विकसित होगा नगर वन, खासियत जानकर आप भी कहेंगे 'शानदार' - Nagar Van will be developed in Agra

उत्तरप्रदेश के शहर आगरा के लोगों के लिए एक खुशखबरी है. उन्हें जल्द ही ताज नेचर पार्क की तरह सैर सपाटे के लिए एक और खूबसूरत पार्क मिलने वाला है. वन विभाग ने यमुना किनारे डेवलप होने वाले इस प्रस्तावित पार्क को नगर वन का नाम दिया है. जानिए आगरा के नगर वन की खासियत के बारे में.

आगरा.
आगरा.
author img

By

Published : Jun 16, 2022, 12:22 PM IST

Updated : Jun 16, 2022, 1:31 PM IST

आगरा: मोहब्बत की निशानी ताजमहल के पास स्थित 'ताज नेचर पार्क' की तरह यमुना किनारे एक और ऐसा ही पार्क बनेगा. वन विभाग ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है, जिसके तहत खंदारी स्थित वन विभाग कार्यालय के पास 50 हेक्टेयर जमीन पर 'नगर वन' विकसित होगा. वन विभाग के आगरा से लखनऊ भेजे गए प्रोजेक्ट को शासन ने वन एवं पर्यावरण मंत्रालय भेज दिया है. वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से हरी झंडी मिलते ही इसी मानसून में 'नगर वन' में पौधरोपण करेगा. आगरा के डीएफओ अखिलेश पाण्डेय ने 'नगर वन' की खासियत बताते हुए कहा कि 'नगर वन' से जहां ताजनगरी में हरियाली बढ़ेगी तो वहीं जनता प्रकृति की गोद में बैठकर योग और मॉर्निंग वॉक भी कर सकेगी.

नगर वन पार्क के बारे में बताते अधिकारी.

बता दें कि ताज महल से महज 300 मीटर की दूरी पर यमुना किनारे 'ताज नेचर पार्क' है. जहां से ताजमहल बहुत खूबसूरत दिखाई देता है. प्रकृति की गोद और हरियाली में हर दिन मॉर्निंग वॉक और ओपन जिम करने के लिए सैकड़ों स्थानीय लोग पहुंचते हैं. इसके साथ ही 'ताज नेचर पार्क' में हर दिन सैकड़ों पर्यटक पहुंचते हैं. वन विभाग ने आगरा में ताज नेचर पार्क की तरह की यमुना किनारे ऐसा ही 'नगर वन' बनाने की प्लानिंग की है.

50 हेक्टेयर में लगेंगे 36 हजार पौधे: डीएफओ अखिलेश पाण्डेय ने बताया कि नगर क्षेत्र में यमुना किनारे नगर वन 50 हेक्टेयर जमीन पर डिवेलप होगा, जिसमें 36 हजार पौधे लगाए जाएंगे. पौधों की सुरक्षा के लिए बाउंड्रीवाल और फेंसिंग भी की जाएगी. इसके बाद नगर वन में लोगों की मॉर्निंग और ईवनिंग वॉक के लिए नेचुरल वॉक पथ बनाएंगे. बच्चों के लिए छोटे-छोटे से पार्क भी बनाए जाएंगे. वॉच टावर और पॉन्ड भी बनाएंगे. यहां पर वॉटर कंजर्वेशन भी होगा. इसके साथ ही नगर वन में दूसरे विभाग जैसे नगर निगम, स्मार्ट सिटी और आगरा मेट्रो समेत अन्य विभागों के सहयोग से वॉटर एटीएम, ओपन जिम समेत अन्य सुविधाएं भी जुटाई जाएंगी. हर विभाग की सहभागिता से बहुत ही सुंदर और सुरम्य नगर वन विकसित करेंगे.

ऋषि वन और नक्षत्र वाटिका भी बनेगी: डीएफओ अखिलेश पाण्डेय बताते हैं कि, नगर वन में मॉर्निंग वॉक और इवनिंग वॉक पर आने वाले लोगों को भरपूर ऑक्सीजन मिले, इसलिए वहां पर ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे. इसमें ऋषि वन, नक्षत्र वाटिका और पंचवटी वाटिका भी विकसित की जाएगी. नगर वन में लोगों को प्राकृतिक संपदा की पूरी जानकारी मिलेगी.

पढ़ें :Pollution in Agra: ताजनगरी की हवा है खतरनाक, प्रदूषित शहरों में देश का 5वां शहर

लगाए जाएंगे चौड़ी पत्तियों वाले पौधे: डीएफओ अखिलेश पाण्डेय बताते हैं कि नगर वन प्रोजेक्ट की पत्रावली उत्तर प्रदेश शासन ने वन एवं पर्यावरण मंत्रालय, भारत सरकार को भेज दी है. जहां से हमें जल्द ही अनुमति मिल जाएगी. इसके बाद जुलाई और अगस्त महीने में नगर वन के चिन्हित किए इलाके में पौधरोपण का काम पूरा किया जाएगा. वन विभाग की नर्सरी में अच्छे पौधे तैयार हैं. विभाग इसमें चौड़ी पत्तियों वाले पौधे लगाएगा, जिसमें साइकस, बरगद, पीपल, पाखर, जामुन, आम, आंवला, टिकोमा, गोल्ड मोहर समेत अन्य के पौधे शामिल हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: मोहब्बत की निशानी ताजमहल के पास स्थित 'ताज नेचर पार्क' की तरह यमुना किनारे एक और ऐसा ही पार्क बनेगा. वन विभाग ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है, जिसके तहत खंदारी स्थित वन विभाग कार्यालय के पास 50 हेक्टेयर जमीन पर 'नगर वन' विकसित होगा. वन विभाग के आगरा से लखनऊ भेजे गए प्रोजेक्ट को शासन ने वन एवं पर्यावरण मंत्रालय भेज दिया है. वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से हरी झंडी मिलते ही इसी मानसून में 'नगर वन' में पौधरोपण करेगा. आगरा के डीएफओ अखिलेश पाण्डेय ने 'नगर वन' की खासियत बताते हुए कहा कि 'नगर वन' से जहां ताजनगरी में हरियाली बढ़ेगी तो वहीं जनता प्रकृति की गोद में बैठकर योग और मॉर्निंग वॉक भी कर सकेगी.

नगर वन पार्क के बारे में बताते अधिकारी.

बता दें कि ताज महल से महज 300 मीटर की दूरी पर यमुना किनारे 'ताज नेचर पार्क' है. जहां से ताजमहल बहुत खूबसूरत दिखाई देता है. प्रकृति की गोद और हरियाली में हर दिन मॉर्निंग वॉक और ओपन जिम करने के लिए सैकड़ों स्थानीय लोग पहुंचते हैं. इसके साथ ही 'ताज नेचर पार्क' में हर दिन सैकड़ों पर्यटक पहुंचते हैं. वन विभाग ने आगरा में ताज नेचर पार्क की तरह की यमुना किनारे ऐसा ही 'नगर वन' बनाने की प्लानिंग की है.

50 हेक्टेयर में लगेंगे 36 हजार पौधे: डीएफओ अखिलेश पाण्डेय ने बताया कि नगर क्षेत्र में यमुना किनारे नगर वन 50 हेक्टेयर जमीन पर डिवेलप होगा, जिसमें 36 हजार पौधे लगाए जाएंगे. पौधों की सुरक्षा के लिए बाउंड्रीवाल और फेंसिंग भी की जाएगी. इसके बाद नगर वन में लोगों की मॉर्निंग और ईवनिंग वॉक के लिए नेचुरल वॉक पथ बनाएंगे. बच्चों के लिए छोटे-छोटे से पार्क भी बनाए जाएंगे. वॉच टावर और पॉन्ड भी बनाएंगे. यहां पर वॉटर कंजर्वेशन भी होगा. इसके साथ ही नगर वन में दूसरे विभाग जैसे नगर निगम, स्मार्ट सिटी और आगरा मेट्रो समेत अन्य विभागों के सहयोग से वॉटर एटीएम, ओपन जिम समेत अन्य सुविधाएं भी जुटाई जाएंगी. हर विभाग की सहभागिता से बहुत ही सुंदर और सुरम्य नगर वन विकसित करेंगे.

ऋषि वन और नक्षत्र वाटिका भी बनेगी: डीएफओ अखिलेश पाण्डेय बताते हैं कि, नगर वन में मॉर्निंग वॉक और इवनिंग वॉक पर आने वाले लोगों को भरपूर ऑक्सीजन मिले, इसलिए वहां पर ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे. इसमें ऋषि वन, नक्षत्र वाटिका और पंचवटी वाटिका भी विकसित की जाएगी. नगर वन में लोगों को प्राकृतिक संपदा की पूरी जानकारी मिलेगी.

पढ़ें :Pollution in Agra: ताजनगरी की हवा है खतरनाक, प्रदूषित शहरों में देश का 5वां शहर

लगाए जाएंगे चौड़ी पत्तियों वाले पौधे: डीएफओ अखिलेश पाण्डेय बताते हैं कि नगर वन प्रोजेक्ट की पत्रावली उत्तर प्रदेश शासन ने वन एवं पर्यावरण मंत्रालय, भारत सरकार को भेज दी है. जहां से हमें जल्द ही अनुमति मिल जाएगी. इसके बाद जुलाई और अगस्त महीने में नगर वन के चिन्हित किए इलाके में पौधरोपण का काम पूरा किया जाएगा. वन विभाग की नर्सरी में अच्छे पौधे तैयार हैं. विभाग इसमें चौड़ी पत्तियों वाले पौधे लगाएगा, जिसमें साइकस, बरगद, पीपल, पाखर, जामुन, आम, आंवला, टिकोमा, गोल्ड मोहर समेत अन्य के पौधे शामिल हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 16, 2022, 1:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.