आगरा: जिला के थाना लोहामंडी में तत्कालीन एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के आदेश पर दो हिंदूओं समेत अज्ञात के खिलाफ गौकशो से अवैध वसूली के आरोप में रविवार को मुकदमा दर्ज हुआ है. आज से तीन दिन पूर्व दोनों आरोपियों और एक हिंदू नेता के बीच गौकशो से पैसे लेने की बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
जनपद आगरा पुलिस अनुसार अखिल भारत हिन्दू महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष रौनक सिंह ठाकुर, संघठन कार्यकर्ता आंकित और वर्तमान प्रदेश प्रवक्ता संजय जाट के बीच कांफ्रेंस कॉल का एक ऑडियो वायरल हुआ था. इस ऑडियो में रौनक सिंह ठाकुर खुद पर स्लाटर हाउस में पशुओं को लाने-ले जाने वाले ट्रकों को छोड़ने के एवज में डेढ़ लाख रुपये वसूलने का आरोप लगने पर आगबबूला था.
उसने संघठन कार्यकर्ता अंकित से गौकश झल्लू से 15 हजार रुपये किसी अन्य काम के लिए लेने की बात कही थी. इस ऑडियो में आरोपी रौनक और आंकित के मध्य गौकशो से 500 और 2 हजार लेने के लिए विवाद हो रहा था. दोनों के बीच मध्यस्थता कर रहे संजय जाट ने बाद में मिलकर बात करने की बात कही थी.
इसे भी पढ़ेंः लोकसभा उपचुनाव पर पीएम से लेकर सीएम ने ये कहा, पढ़ें अन्य नेताओं की प्रतिक्रियाएं
गौ रक्षक दल चलाने वाले रौनक सिंह ठाकुर पर गौकशो ने हमला भी बोला था. जिसमे रौनक कई दिन तक अस्पताल ने भर्ती भी थे. अब रौनक और अंकित के बीच गौकशो से वसूली के विवाद का एक ऑडियो वायरल होने के बाद दोनों के खिलाफ थाना लोहामंडी में चौथ वसूली की धारा में मुकदमा दर्ज हुआ है.
इस मामले में सीओ लोहामंडी गिरीश कुमार ने बताया कि आरोपियों द्वारा स्लाटर हाउस से मांस लाने वाले लोगों को रोककर जबरदस्ती गौमांस बता कर हंगामा किया जाता था. आरोपी शिकायत कर लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाते थे. मांस कारोबारियों में दहशत बना कर ऐसे लोगों से चौथ वसूली करते थे. इनके साथ शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप