आगरा: जिले में पराली जलाने को लेकर किसानों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. वहीं इसी कड़ी में तीन साल पहले मृतक महिला को भी मुकदमे में आरोपी बनाया गया है, इससे किसानों में आक्रोश है. किसानों पर बिना किसी जांच के मुकदमा दर्ज करने का विरोध करते हुए किसान और भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा.
जिले के किरावली तहसील में सबसे ज्यादा किसानों के खिलाफ पराली जलाने के मुकदमे दर्ज हुए हैं. इसके तहत कीठम और कसौटी गांव के किसानों के खिलाफ पंजीकृत एफआईआर में कसौटी की चमेली देवी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है, जबकि चौंका देने वाली बात तो ये है कि चमेली देवी की 3 साल पहले मौत हो चुकी है. वहीं कई ऐसे किसानों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है, जो कि चारपाई पर हैं और चल फिर तक नहीं सकते.
इसे भी पढ़ें- अंबेडकरनगर : सीएम योगी आज करेंगे जिला कारागार की नई बिल्डिंग का लोकार्पण
भारतीय किसान संघ के प्रांतीय अध्यक्ष मोहन सिंह चाहर ने बताया कि जिला प्रशासन मनमाने ढंग से किसानों के खिलाफ पराली जलाने को लेकर मुकदमे दर्ज कर रहा है. कोई भी छानबीन नहीं की जा रही है और यह सब किसानों को परेशान करने के लिए किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली अग्निकांड में बिजनौर के मजदूर की मौत, फैक्ट्री में बैग बनाने का करते थे काम
उन्होंने कहा कि जब तक किसानों पर दर्ज कराए गए फर्जी पराली जलाने के मुकदमे खत्म नहीं करते हैं. भारतीय किसान संघ इसी तरह से प्रदर्शन करता रहेगा. इसके लिए भारतीय किसान संघ की ओर से सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया है. वहीं सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय किसान संघ के मोहन सिंह चाहर ने ज्ञापन दिया है, जिसे शासन को भेजा जा रहा है.