ETV Bharat / state

पुलिस अभिरक्षा में युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम

26 मार्च को अवैध शराब बिक्री के मामले में गिरफ्तार जैतपुर के ढाबा संचालक धर्मेन्द्र उर्फ धन्ना 28 की जेल में हालत बिगडने पर रविवार की शाम दिल्ली के हॉस्पिटल में मौत हो गई थी. बुधवार देररात पोस्टमार्टम के बाद धन्ना का शव घर पर पहुंचा तो परिजन और आसपास के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित निषाद समाज के लोगों ने जैतपुर चौराहे पर धन्ना का शव रख जाम लगा दिया. .

चौराहे पर धन्ना का शव रख जाम लगा दिया
चौराहे पर धन्ना का शव रख जाम लगा दिया
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 7:21 PM IST

आगरा : अवैध शराब बिक्री के आरोप में जेल भेजे गए ढाबा संचालक की जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर थर्ड डिग्री लगाने का आरोप लगाया है. उधर, निषाद समाज के लोगों ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जैतपुर चौराहे पर जाम लगा दिया. जिलेभर के निषाद समाज के लोगों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया.

मौके पर पहुंची फोर्स

इसकी सूचना पर एडीएम आगरा व एसपी ग्रामीण पूर्वी बाह, फतेहाबाद, पिनाहट सर्किल की फोर्स व भारी संख्या में पीएसी फोर्स मौके पर पहुंची. सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री व फतेहाबाद विधायक भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर कार्रवाई का आश्वासन दिया. पूर्व कैबिनेट मंत्री व फतेहाबाद विधायक ने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता का चेक दिया.

यह भी पढ़ें : पुलिस ने अवैध तमंचा के साथ युवक को पकड़ा

26 मार्च को हुआ था गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार 26 मार्च को अवैध शराब बिक्री के मामले में गिरफ्तार जैतपुर के ढाबा संचालक धर्मेन्द्र उर्फ धन्ना 28 की जेल में हालत बिगडने पर रविवार की शाम दिल्ली के हॉस्पिटल में मौत हो गई थी. बुधवार देररात पोस्टमार्टम के बाद धन्ना का शव घर पर पहुंचा तो परिजन और आसपास के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित निषाद समाज के लोगों ने जैतपुर चौराहे पर धन्ना का शव रख जाम लगा दिया. पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे.

मौके पर जिलाधिकारी की मांग करने लगे. जिलाधिकारी के न पहुंचने पर ग्रामीण और आक्रोशित हो गए. धरना-प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शन की सूचना मिलते ही एडीएम आगरा निधि श्रीवास्तव व एसपी ग्रामीण पूर्वी के अशोक बैंकटश बाह, फतेहाबाद ,पिनाहट सर्किल का फोर्स व पीएसी के साथ मौके पर पहुंचीं.

जैतपुर चौराहे पर शव रखकर लगाया जाम

जैतपुर चौराहे पर शव रखकर जाम लगने की सूचना मिलते ही पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा महेंद्र अरिदमन सिंह व फतेहाबाद विधायक जितेंद्र वर्मा अपने समर्थकों के साथ जैतपुर पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाना शुरू कर दिया. इसी दौरान शरारती तत्वों ने भाजपा विधायक वापस जाओ के नारे लगा दिए.

इस बात को लेकर फतेहाबाद भाजपा विधायक जीतेंद्र वर्मा वर्मा की शरारती तत्वों से नोकझोंक हो गई. फतेहाबाद विधायक जितेंद्र वर्मा के दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए. इसके बाद करीब 6 घंटे बाद जाम खुल सका. फतेहाबाद विधायक जितेंद्र वर्मा ने मृतक की पत्नी को पांच लाख व पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा महेंद्र अरिदमन सिंह ने एक लाख का चेक बतौर आर्थिक सहायता दी.

यह भी पढ़ें : झोपड़ी में लगी आग, झुलसकर भैंस की मौत


सुबह से शाम तक बंद रहा जैतपुर कस्बा बाजार
पिनाहट : सुबह से चले धरना-प्रदर्शन व जाम के चलते जैतपुर कस्बे का बाजार सुबह से शाम तक बंद रहा. भारी संख्या में पुलिस फोर्स होने के चलते अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. एक बार तो हालात बिगड़ते-बिगड़ते बच गए. अफरा-तफरी मच गई.

लोगों ने भागना दौड़ना शुरू कर दिया. इसमें कुर्सियां भी टूट गयी. प्रशासनिक अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया. एडीएम निधि श्री वास्तव व एसपी ग्रामीण के अशोक बेंकटेश ने सूझबूझ से स्थिति को संभाला.

ये हैं मृतक के परिजनों की मुख्य मांगें
मृतक के परिजनों की मांग है कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए. उन्हें जेल भेजा जाए. मृतक की पत्नी को आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाए. मृतक के बच्चों को सरकारी नौकरी दिलाई जाए और सरकारी आवास भी दिलाया जाए.

प्रदर्शनकारियों में ये रहे शामिल
प्रदर्शनकारियों में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अंशु रानी निषाद, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुधीर दुबे, नंदकिशोर कश्यप पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, बनी सिंह राजपूत, श्री कृष्ण वर्मा, नंदकिशोर वर्मा, शिव शंकर राजपूत आदि मौजूद रहे.

आगरा : अवैध शराब बिक्री के आरोप में जेल भेजे गए ढाबा संचालक की जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर थर्ड डिग्री लगाने का आरोप लगाया है. उधर, निषाद समाज के लोगों ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जैतपुर चौराहे पर जाम लगा दिया. जिलेभर के निषाद समाज के लोगों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया.

मौके पर पहुंची फोर्स

इसकी सूचना पर एडीएम आगरा व एसपी ग्रामीण पूर्वी बाह, फतेहाबाद, पिनाहट सर्किल की फोर्स व भारी संख्या में पीएसी फोर्स मौके पर पहुंची. सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री व फतेहाबाद विधायक भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर कार्रवाई का आश्वासन दिया. पूर्व कैबिनेट मंत्री व फतेहाबाद विधायक ने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता का चेक दिया.

यह भी पढ़ें : पुलिस ने अवैध तमंचा के साथ युवक को पकड़ा

26 मार्च को हुआ था गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार 26 मार्च को अवैध शराब बिक्री के मामले में गिरफ्तार जैतपुर के ढाबा संचालक धर्मेन्द्र उर्फ धन्ना 28 की जेल में हालत बिगडने पर रविवार की शाम दिल्ली के हॉस्पिटल में मौत हो गई थी. बुधवार देररात पोस्टमार्टम के बाद धन्ना का शव घर पर पहुंचा तो परिजन और आसपास के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित निषाद समाज के लोगों ने जैतपुर चौराहे पर धन्ना का शव रख जाम लगा दिया. पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे.

मौके पर जिलाधिकारी की मांग करने लगे. जिलाधिकारी के न पहुंचने पर ग्रामीण और आक्रोशित हो गए. धरना-प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शन की सूचना मिलते ही एडीएम आगरा निधि श्रीवास्तव व एसपी ग्रामीण पूर्वी के अशोक बैंकटश बाह, फतेहाबाद ,पिनाहट सर्किल का फोर्स व पीएसी के साथ मौके पर पहुंचीं.

जैतपुर चौराहे पर शव रखकर लगाया जाम

जैतपुर चौराहे पर शव रखकर जाम लगने की सूचना मिलते ही पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा महेंद्र अरिदमन सिंह व फतेहाबाद विधायक जितेंद्र वर्मा अपने समर्थकों के साथ जैतपुर पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाना शुरू कर दिया. इसी दौरान शरारती तत्वों ने भाजपा विधायक वापस जाओ के नारे लगा दिए.

इस बात को लेकर फतेहाबाद भाजपा विधायक जीतेंद्र वर्मा वर्मा की शरारती तत्वों से नोकझोंक हो गई. फतेहाबाद विधायक जितेंद्र वर्मा के दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए. इसके बाद करीब 6 घंटे बाद जाम खुल सका. फतेहाबाद विधायक जितेंद्र वर्मा ने मृतक की पत्नी को पांच लाख व पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा महेंद्र अरिदमन सिंह ने एक लाख का चेक बतौर आर्थिक सहायता दी.

यह भी पढ़ें : झोपड़ी में लगी आग, झुलसकर भैंस की मौत


सुबह से शाम तक बंद रहा जैतपुर कस्बा बाजार
पिनाहट : सुबह से चले धरना-प्रदर्शन व जाम के चलते जैतपुर कस्बे का बाजार सुबह से शाम तक बंद रहा. भारी संख्या में पुलिस फोर्स होने के चलते अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. एक बार तो हालात बिगड़ते-बिगड़ते बच गए. अफरा-तफरी मच गई.

लोगों ने भागना दौड़ना शुरू कर दिया. इसमें कुर्सियां भी टूट गयी. प्रशासनिक अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया. एडीएम निधि श्री वास्तव व एसपी ग्रामीण के अशोक बेंकटेश ने सूझबूझ से स्थिति को संभाला.

ये हैं मृतक के परिजनों की मुख्य मांगें
मृतक के परिजनों की मांग है कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए. उन्हें जेल भेजा जाए. मृतक की पत्नी को आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाए. मृतक के बच्चों को सरकारी नौकरी दिलाई जाए और सरकारी आवास भी दिलाया जाए.

प्रदर्शनकारियों में ये रहे शामिल
प्रदर्शनकारियों में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अंशु रानी निषाद, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुधीर दुबे, नंदकिशोर कश्यप पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, बनी सिंह राजपूत, श्री कृष्ण वर्मा, नंदकिशोर वर्मा, शिव शंकर राजपूत आदि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.