आगरा: बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पिकअप और कार हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे के दौरान पिकअप के ड्राइवर ने भागने का प्रयास किया तो कार सवारों ने उसे पकड़ लिया. पिकअप ड्राइवर को नशे में देखकर कार सवारों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पिकअप के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया.
डिवाइडर पर चढ़ी गाड़ी
यह हादसा थाना एत्मादुद्दौला क्षेत्र के टेढ़ी बगिया 100 फुटा रोड का है. बताया गया कि अंबेडकर पार्क के सामने से गुजर रही पिकअप के आगे अचानक से मोटरसाइकिल आ गई. इस कारण पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई. पिकअप के पीछे से आ रही कार उससे टकरा गई, लेकिन कार सवार बच गए.
कार सवारों ने ड्राइवर को पीटा
कार सवारों ने पिकअप के ड्राइवर को पकड़ लिया. पकड़ने पर पता चला कि पिकअप का ड्राइवर नशे में था. नशे में गाड़ी चलाए जाने को लेकर कार सवारों ने ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी और पुलिस को घटना की सूचना दी. कार सवारों द्वारा पिकअप ड्राइवर की पिटाई करने का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं, दूसरी तरफ घटना की जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया.