ETV Bharat / state

जन्मदिन की पार्टी में बड़ा हादसा: डांस करते समय छत गिरने से 2 की मौत, देखें वीडियो - जन्मदिन की पार्टी में हादसा

आगरा जिले के ताजगंज थाना क्षेत्र के धांधूपुरा गांव में सोमवार रात बर्थ-डे पार्टी के दौरान बड़ा हादसा हो गया था. जश्न के दौरान बिल्डिंग भरभरा कर ढह गई. भीषण हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि 15 घायलों का इलाज चल रहा है.

जन्मदिन की पार्टी में बड़ा हादसा
जन्मदिन की पार्टी में बड़ा हादसा
author img

By

Published : Aug 24, 2021, 8:38 AM IST

Updated : Aug 24, 2021, 10:16 AM IST

आगरा: ताजगंज थाना क्षेत्र के धांधूपुरा गांव में बर्थडे पार्टी के दौरान छत ढहने के हादसे में सोमवार देर रात एक और घायल ने दम तोड़ दिया. युवक की शिनाख्त नहीं हुई है. वह बर्थडे पार्टी में शामिल होने आया था. इससे अब हादसे में मरने वालों की संख्या 2 हो गई है. सोमवार देर रात जिला प्रशासन और पुलिस ने बर्थडे पार्टी में शामिल होने आए टीन का नगला निवासी 22 वर्षीय अरुण पुत्र बदन सिंह और धांधूपुरा निवासी 24 वर्षीय मनजीत पुत्र सुरेंद्र सिंह के हादसे में मरने की जानकारी दी थी, जबकि 15 घायलों का निजी अस्पताल और एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में उपचार चल रहा है. तीनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम हाउस में रखे हैं, जिनका मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम होगा.

पुलिस के अनुसार ताजगंज थाना क्षेत्र के धांधूपुरा गांव निवासी सर्राफा कारोबारी सोनू वर्मा के मकान में हादसा हुआ है. मकान में मरम्मत का कार्य चल रहा था. इसी दौरान मकान के सेकेंड फ्लोर पर सोमवार रात अनिकेत चौधरी की बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया. इसमें करीब 50 से 60 लोग शामिल थे. डीजे पर डांस के बीच अचानक सेकेंड फ्लोर की फर्श ढह गई और सभी लोग फर्स्ट फ्लोर पर गिर गए. इस दौरान कई लोग मलबे में दब गए. हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई. घायलों को आनन-फानन मलबे से बाहर निकाला गया और निजी अस्पताल व एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. इनमें तीन युवकों की मौत हो गई है.

आगरा में जन्मदिन की पार्टी में बड़ा हादसा.

वहीं, बर्थडे पार्टी में शामिल होने आए शैलेंद्र चौधरी ने बताया कि वह दोस्त अनिकेत के बर्थडे पार्टी में शामिल होने आया था. उसके साथ ही उसकी मोबाइल की दुकान पर काम करने वाला विनोद भी था. पार्टी चल रही थी और केक कट चुका था. वह दोस्त अनिकेत से जाने के लिए कह रहा था कि तभी अचानक छत भरभरा कर ढह गई. वह और अनिकेत समेत अन्य छत पर खड़े थे. ऐसा लगा जैसे पैरों के नीचे से छत ढह गई. वह घबरा गया. वहां तेज धमाका हुआ और चीख-पुकार मची हुई थी. आनन-फानन में मलबे से घायल विनोद को निकाला और उसे लेकर शांति मांगलिक अस्पताल आया.

घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं. सीएम योगी ने दुर्घटना स्थल से मलबा तत्काल हटाए जाने और घायलों को तत्काल चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध रह जाने के भी निर्देश दिये हैं. आगरा के डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि मौके पर बचाव कार्य जारी है. हादसे में करीब 14 लोग घायल हो गए हैं. उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज सहित शहर के अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. वहीं, एडीएम सिटी प्रभाकांत अवस्थी के मुताबिक यह हादसा सोमवार रात करीब 9:30 बजे हुआ. इसमें 2 लोगों की मौत की सूचना है. वहीं 15 लोग घायल हुए हैं.

घायलों के नाम

1. जुबेर निवासी कोली बस्ती थाना ताजगंज (उपाध्याय हॉस्पिटल)

2. सनी जाटव पुत्र सुरेश चंन्द्र निवासी धांधूपुरा थाना ताजगंज ( उपाध्याय हॉस्पिटल)

3. अजीत पुत्र सुरेश जाटव निवासी धांधूपुरा थाना ताजगंज (उपाध्याय हॉस्पिटल)

4. दिलीप जाटव पुत्र रघुवीर निवासी धांधूपुरा थाना ताजगंज (उपाध्याय हॉस्पिटल)

5. दीपक प्रजापति पुत्र केशव निवासी धांधूपुरा थाना ताजगंज (उपाध्याय हॉस्पिटल)

6. विनोद पुत्र वीरी सिंह निवासी बुढाना थाना ताजगंज (शांति मांगलिक हॉस्पिटल)

7. राजू पुत्र राजपाल गंभीर रूप से घायल (एसएन इमरजेंसी आगरा)

मृतकों के नाम

1. अरुण पुत्र बदन सिंह निवासी नगला टीन धांधूपुरा थाना ताजगंज उम्र करीब 22 वर्ष

2. मनजीत पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम धांधूपुरा आगरा उम्र करीब 24 वर्ष

आगरा: ताजगंज थाना क्षेत्र के धांधूपुरा गांव में बर्थडे पार्टी के दौरान छत ढहने के हादसे में सोमवार देर रात एक और घायल ने दम तोड़ दिया. युवक की शिनाख्त नहीं हुई है. वह बर्थडे पार्टी में शामिल होने आया था. इससे अब हादसे में मरने वालों की संख्या 2 हो गई है. सोमवार देर रात जिला प्रशासन और पुलिस ने बर्थडे पार्टी में शामिल होने आए टीन का नगला निवासी 22 वर्षीय अरुण पुत्र बदन सिंह और धांधूपुरा निवासी 24 वर्षीय मनजीत पुत्र सुरेंद्र सिंह के हादसे में मरने की जानकारी दी थी, जबकि 15 घायलों का निजी अस्पताल और एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में उपचार चल रहा है. तीनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम हाउस में रखे हैं, जिनका मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम होगा.

पुलिस के अनुसार ताजगंज थाना क्षेत्र के धांधूपुरा गांव निवासी सर्राफा कारोबारी सोनू वर्मा के मकान में हादसा हुआ है. मकान में मरम्मत का कार्य चल रहा था. इसी दौरान मकान के सेकेंड फ्लोर पर सोमवार रात अनिकेत चौधरी की बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया. इसमें करीब 50 से 60 लोग शामिल थे. डीजे पर डांस के बीच अचानक सेकेंड फ्लोर की फर्श ढह गई और सभी लोग फर्स्ट फ्लोर पर गिर गए. इस दौरान कई लोग मलबे में दब गए. हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई. घायलों को आनन-फानन मलबे से बाहर निकाला गया और निजी अस्पताल व एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. इनमें तीन युवकों की मौत हो गई है.

आगरा में जन्मदिन की पार्टी में बड़ा हादसा.

वहीं, बर्थडे पार्टी में शामिल होने आए शैलेंद्र चौधरी ने बताया कि वह दोस्त अनिकेत के बर्थडे पार्टी में शामिल होने आया था. उसके साथ ही उसकी मोबाइल की दुकान पर काम करने वाला विनोद भी था. पार्टी चल रही थी और केक कट चुका था. वह दोस्त अनिकेत से जाने के लिए कह रहा था कि तभी अचानक छत भरभरा कर ढह गई. वह और अनिकेत समेत अन्य छत पर खड़े थे. ऐसा लगा जैसे पैरों के नीचे से छत ढह गई. वह घबरा गया. वहां तेज धमाका हुआ और चीख-पुकार मची हुई थी. आनन-फानन में मलबे से घायल विनोद को निकाला और उसे लेकर शांति मांगलिक अस्पताल आया.

घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं. सीएम योगी ने दुर्घटना स्थल से मलबा तत्काल हटाए जाने और घायलों को तत्काल चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध रह जाने के भी निर्देश दिये हैं. आगरा के डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि मौके पर बचाव कार्य जारी है. हादसे में करीब 14 लोग घायल हो गए हैं. उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज सहित शहर के अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. वहीं, एडीएम सिटी प्रभाकांत अवस्थी के मुताबिक यह हादसा सोमवार रात करीब 9:30 बजे हुआ. इसमें 2 लोगों की मौत की सूचना है. वहीं 15 लोग घायल हुए हैं.

घायलों के नाम

1. जुबेर निवासी कोली बस्ती थाना ताजगंज (उपाध्याय हॉस्पिटल)

2. सनी जाटव पुत्र सुरेश चंन्द्र निवासी धांधूपुरा थाना ताजगंज ( उपाध्याय हॉस्पिटल)

3. अजीत पुत्र सुरेश जाटव निवासी धांधूपुरा थाना ताजगंज (उपाध्याय हॉस्पिटल)

4. दिलीप जाटव पुत्र रघुवीर निवासी धांधूपुरा थाना ताजगंज (उपाध्याय हॉस्पिटल)

5. दीपक प्रजापति पुत्र केशव निवासी धांधूपुरा थाना ताजगंज (उपाध्याय हॉस्पिटल)

6. विनोद पुत्र वीरी सिंह निवासी बुढाना थाना ताजगंज (शांति मांगलिक हॉस्पिटल)

7. राजू पुत्र राजपाल गंभीर रूप से घायल (एसएन इमरजेंसी आगरा)

मृतकों के नाम

1. अरुण पुत्र बदन सिंह निवासी नगला टीन धांधूपुरा थाना ताजगंज उम्र करीब 22 वर्ष

2. मनजीत पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम धांधूपुरा आगरा उम्र करीब 24 वर्ष

Last Updated : Aug 24, 2021, 10:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.