अलीगढ़. सोचिए अगर आप किसी बच्चे के शरीर को छूएं और उसके शरीर की हड्डियां शीशे की तरह टूटने लगें तो आप क्या करेंगे. हैरान हो जाएंगे या फिर डर के मारे सहम जाएंगे. जी हां, कुछ ऐसा ही मामला जनपद अलीगढ़ से सामने आया है.
यहां देहली गेट थाना इलाके के घुडिया बाग मोहल्ले में एक 9 वर्षीय रोहित के शरीर को अगर कोई टच करता है तो उसके शरीर की हड्डियां टूट जाती हैं. बच्चे की मां के मुताबिक रोहित का शरीर पैदाइश से ही ऐसा है. हड्डियां टूटने पर रोहित पूरी रात रोता रहता है.
जानकारी देते हुए रोहित ने कहा, 'मम्मी मुझे एडमिशन के लिए स्कूल ले गई. मगर मेरा एडमिशन नहीं हो सका है. मुझे पढ़ने का बहुत शौक है'. रोहित ने कहा, 'मुझे कोई गोदी में उठा ले तो मेरी हड्डी टूट जाती है. मुझे केवल मम्मी ही उठा पाती है और मैं दुकान पर बैठता हूं. मम्मी घर का काम करती हैं. रोहित ने कहा मैं पढ़ना भी चाहता हूं और एक अधिकारी बनना चाहता हूं'.
यह भी पढ़ें- आगरा पुलिस की 15 हजार के इनामी बदमाश से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से घायल
रोहित की मां ने बताया कि रोहित 2012 में मलखान सिंह हॉस्पिटल में पैदा हुआ था. पैदा होते ही यह काफी रो रहा था. हम लोगों ने कई जगह इलाज कराया. बावजूद कोई फायदा नहीं मिला. इस दौरान डॉक्टरों ने काफी प्रयास किए थे लेकिन यह स्वस्थ नहीं हुआ.
कई जगह से हड्डी टूटी हुई थी. मैंने अपनी गुंजाइश अनुसार कई साल तक इलाज कराया था. अब मेरे पास पैसा भी नहीं बचा है. छोटा-मोटा परिवार है बहुत गरीब है. पति दो सौ रुपए रोज कमाते हैं. कैसे गुजारा हो? मैं बच्चे के एडमिशन के लिए भी स्कूल में गई थी.
बावजूद एडमिशन नहीं हुआ. साथ ही रोहित की मां ने कहा, 'मैं यही चाहती हूं, सरकार या कोई व्यक्ति मदद कर दे, तो मेरे बेटे का इलाज हो जाए. हालांकि मैं अभी तक किसी अधिकारी और नेता के पास नहीं पहुंच पाई'.
वहीं, इस संबंध में बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रदीप बंसल ने बताया ओस्टियोजेनेसिस इंपरफेक्टा जैसी बीमारी 50,000 बच्चों में से एक बच्चे में पाई जाती है. इन बच्चों की आयु काफी कम होती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप