आगरा. जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-बाह मार्ग पर चोसिंगी रेलवे पुल के पास अज्ञात बोलेरो ने यात्रियों से भरे लोडिंग टेंपो को टक्कर मार दी. टेंपो बाइक को चपेट में लेकर सड़क पर पलट गया. टेंपो और बाइक पर सवार लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
जानकारी के अनुसार बुधवार को कस्बा भदरौली से एक लोडिंग टेंपो यात्रियों को लेकर कस्बा बाह की तरफ जा रहा था. आगरा-बाह मार्ग पर चौसिंगी के रेलवे पुल के पास तेज रफ्तार एक अज्ञात बोलेरो गाड़ी ने टेंपो को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से सड़क पर चल रही बाइक भी अनियंत्रित टेंपो के चपेट में आ गयी. इससे बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यात्रियों की चीख पुकार सुनकर अन्य राहगीर एकत्रित हो गए.
लोगों ने बचाव और राहत कार्य करते हुए पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल अशोक पुत्र सोनपाल उम्र करीब 40 वर्ष निवासी धायपुरा थाना जैतपुर, साधु पुत्र रामवीर सिंह उम्र करीब 15 वर्ष, रामवीर सिंह पुत्र ज्ञान सिंह उम्र करीब 45 वर्ष निवासीगण सहाबरायपुरा थाना बाह, नारायणश्री पत्नी राजकुमार उम्र 32 वर्ष निवासी गांव केदारपुरा बगिया थाना बाह गंभीर घायल एवं तीन अन्य युवक हल्के चोटिल को इलाज के लिए सीएचसी केंद्र बाह में भर्ती कराया. सूचना पर घायलों के परिजन भी पहुंच गए. वहीं, चिकित्सकों द्वारा सभी घायलों का इलाज किया गया है. पुलिस ने लोडिंग टेंपो को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप