ETV Bharat / state

आगरा: मैनेजर के हत्यारे का सीसीटीवी से मिला सुराग, टीशर्ट से हुई पहचान - auucsed identified by t shirt

आगरा में शराब ठेके के मैनेजर की हत्या करने वाले को पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए खोज निकाला है. आरोपी ने सोशल मीडिया पर जिस टीशर्ट में मॉडलिंग की फोटो शेयर की थी, उसी टीशर्ट को वह वारदात के समय पहने हुए था.

auucsed of manager murder case
हत्यारोपी हसन अली
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 10:33 AM IST

आगरा: जिले में यमुनापार में बीएसए फैक्ट्री के सामने शराब ठेके के मैनेजर की हत्या करने वाले हसन अली को पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए खोज निकाला है. आरोपी ने सोशल मीडिया पर जिस टीशर्ट में मॉडलिंग की फोटो शेयर की थी, उसी टीशर्ट को वह वारदात के समय पहने हुए था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया से फोटो का मिलान करके आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. आरोपी की लोकेशन महाराष्ट्र में मिली है. इस पर पुलिस की एक टीम महाराष्ट्र रवाना हो गई है. अन्य टीमें संभावित स्थानों पर दबिश दे रही हैं.

थाना एत्मादउद्दौला की नुनिहाई चौकी से महज 500 मीटर दूर स्थित देशी शराब के ठेका से सोमवार सुबह छह लाख रुपए कैश ले जा रहे 30 वर्षीय मैनेजर सोनू यादव की हत्या कर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. लुटेरे ने मैनेजर सोनू यादव को गोली मारी और बैग लूट कर फरार हो गया.

सीसीटीवी से मिला सुराग
एडीजी अजय आनंद मौके पर गए और वारदात के जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए. इस पर पुलिस ने वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग खंगाली, जिसमें आरोपी ने एक टीशर्ट पहन रखी थी. पुलिस को सोशल मीडिया पर उसी टीशर्ट और कदकाठी का एक व्यक्ति मिला. सीसीटीवी और सोशल मीडिया पर टीशर्ट में शेयर फोटो और गोली मारने वाले की पहचान हसन अली निवासी सीता नगर के रूप में हुई. पुलिस ने उसके घर दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिला.

हत्या कर पैदल आरोपी फरार
वारदात के बाद जब अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया और आस-पास के लोगों से पूछताछ की तो यह बात सामने आई कि मैनेजर की हत्या कर लूट करने वाला पैदल पैदल ही गली से फरार हो गया था. रास्ते में आरोपी हसन ने कई लोगों से बात भी की थी. मैनेजर की हत्या और लूट में हसन अली की पहचान होने पर पुलिस ने उसका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला तो सभी चौंक गए. हसन अली कई बवालों में शामिल रह चुका है.

आगरा: जिले में यमुनापार में बीएसए फैक्ट्री के सामने शराब ठेके के मैनेजर की हत्या करने वाले हसन अली को पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए खोज निकाला है. आरोपी ने सोशल मीडिया पर जिस टीशर्ट में मॉडलिंग की फोटो शेयर की थी, उसी टीशर्ट को वह वारदात के समय पहने हुए था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया से फोटो का मिलान करके आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. आरोपी की लोकेशन महाराष्ट्र में मिली है. इस पर पुलिस की एक टीम महाराष्ट्र रवाना हो गई है. अन्य टीमें संभावित स्थानों पर दबिश दे रही हैं.

थाना एत्मादउद्दौला की नुनिहाई चौकी से महज 500 मीटर दूर स्थित देशी शराब के ठेका से सोमवार सुबह छह लाख रुपए कैश ले जा रहे 30 वर्षीय मैनेजर सोनू यादव की हत्या कर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. लुटेरे ने मैनेजर सोनू यादव को गोली मारी और बैग लूट कर फरार हो गया.

सीसीटीवी से मिला सुराग
एडीजी अजय आनंद मौके पर गए और वारदात के जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए. इस पर पुलिस ने वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग खंगाली, जिसमें आरोपी ने एक टीशर्ट पहन रखी थी. पुलिस को सोशल मीडिया पर उसी टीशर्ट और कदकाठी का एक व्यक्ति मिला. सीसीटीवी और सोशल मीडिया पर टीशर्ट में शेयर फोटो और गोली मारने वाले की पहचान हसन अली निवासी सीता नगर के रूप में हुई. पुलिस ने उसके घर दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिला.

हत्या कर पैदल आरोपी फरार
वारदात के बाद जब अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया और आस-पास के लोगों से पूछताछ की तो यह बात सामने आई कि मैनेजर की हत्या कर लूट करने वाला पैदल पैदल ही गली से फरार हो गया था. रास्ते में आरोपी हसन ने कई लोगों से बात भी की थी. मैनेजर की हत्या और लूट में हसन अली की पहचान होने पर पुलिस ने उसका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला तो सभी चौंक गए. हसन अली कई बवालों में शामिल रह चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.