आगरा: जनपद के थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव कुकथरी में वार्षिक दंगल मेला का आयोजन हुआ. इसमें दूरदराज से पहलवान कुश्ती लड़ने के लिए पहुंचे. पहलवानों ने अपने प्रतिद्वंदी पहलवान से जोर आजमाइश की.
ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के कुकथरी गांव में मंगलवार को होली के अवसर पर हर वर्ष की भांति गांव के ग्रामीणों द्वारा विशाल दंगल मेला का आयोजन किया गया. दंगल मेला में दिल्ली, यूपी ,मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा आदि राज्यों से पहलवान कुश्ती लड़ने के लिए पहुंचे. दंगल मेला के अखाड़े में पहलवानों ने अपने प्रतिद्वंदी पहलवानों से कुश्ती लड़ी और अपनी जीत के लिए जोर आजमाइश की. दंगल की अंतिम कुश्ती कुकथरी के राहुल पहलवान एवं रोहित पहलवान फिरोजाबाद के मध्य हुई. जो काफी देर तक चली. राहुल पहलवान कुकथरी ने 7100 रुपए अंतिम कुश्ती में पुरस्कार के तौर पर जीते. आयोजकों द्वारा भी पहलवान को पुरस्कार भेंट किया गया.