आगराः एत्मादपुर थाना क्षेत्र में एक और शिक्षकी बर्बरता सामने आई है. पहाड़ा ठीक से नहीं सुना पाने के कारण निजी स्कूल के शिक्षक ने छात्रा की जमकर पिटाई कर दी. छात्र के चेहरे पर 24 घंटे बाद भी चोट के निशान दिख रहे हैं. इस घटना के बाद से छात्र डरा हुआ है. पीड़ित छात्र के परिजनों ने उच्चाधिकारियों से शिक्षक की शिकायत की है. एत्मादपुर थाना क्षेत्र के गांव मितावली स्थित एक प्राइवेट जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल में 10 वर्षीय छात्र छठवीं क्लास में पढ़ता. यहां गुरुवार को गणित के शिक्षक गुलशन यादव ने पहाड़ा धीमी रफ्तार में सुनाने पर छात्र की जमकर पिटाई की.
यह भी पढ़ें- VIDEO: बरेली में चिकन बिरयानी की दुकान पर दो पक्षों में मारपीट, चार हिरासत में
मारपीट की घटना छिपाने के लिए स्कूल के स्टाफ ने छात्र को धमकाया और कहा गया कि घर जाकर मारपीट की बात न कहकर खेलने में गिर जाने की बात कहना. छात्र के बाबा केशव देव त्यागी ने बताया कि वो किसी कार्य से आगरा गए हुए थे. जब उनका नाती घर वापस आया तो उसने परिजनों को आपबीती बताई. उन्होंने बताया कि नाती के चेहरे पर बने उंगलियों के निशान शिक्षक की बर्बरता की गवाही दे रहे हैं. इसकी स्कूल प्रबंधन से शिकायत करने की कोशिश की तो मारपीट की बात से इनकार करते हुए मामले को दबाने की कोशिश की गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप