आगरा: कोरोना को मात देने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में लॉक डाउन किया है. इस लॉकडाउन के चलते ट्रेनों का संचालन भी पूरी तरह से बंद है. रेलवे द्वारा केवल गुड्स ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, इस संकट की घड़ी से निपटने के लिए आगरा रेल मंडल भी देशहित में अपनी अहम भूमिका निभाने जा रहा है. रेलवे बोर्ड से मिले निर्देश के बाद आगरा रेल मंडल कुछ ऐसी व्यवस्थाएं करने जा रहा है जिसके चलते अगर कोई व्यापारी पार्सल से कोविड-19 से संबंधित दवाइयां और खाद्यान सामग्री मंगाना चाहते हैं तो ऐसे व्यापारियों के सामान को मंगाकर रेलवे उनकी मदद करेगा.
ऐसे व्यापारियों का सामान जो इस संकट की घड़ी में लोगों के लिये आवश्यक है. उन सभी व्यापारियों के सामान को ट्रेनों के माध्यम से प्राथमिकता के आधार पर मंगाया जाएगा.
-एस.के. श्रीवास्तव, डीसीएम/पीआरओ, आगरा रेल मंडल