ETV Bharat / state

आगरा: डाक विभाग ने रक्षाबंधन के लिए किए ये विशेष प्रबंध

उत्तर प्रदेश के आगरा में डाक विभाग ने रक्षाबंधन त्योहार के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. इसके तहत डाक विभाग ने हर डाक घर में अलग से राखियों के लिफाफों के लिए पीले रंग का एक बॉक्स लगाया गया है. जिसके जरिए राखियों को हर हालत में त्योहार के एक दिन पहले पहुंच दिया जाएगा.

डाक विभाग ने रक्षाबंधन के लिए किया विशेष प्रबंध.
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 10:57 AM IST

आगरा: जिले के डाक विभाग ने बहनों की राखियां त्योहार के दिन ही भाई की कलाई पर सजे इसको लेकर विशेष इंतजाम किए हैं. हर पोस्ट ऑफिस में पीले रंग का एक बॉक्स लगाया गया है. इसमें आने वाले राखियों के लिफाफों की हर शाम को छंटनी की जाएगी. इसके बाद हर हालत में 14 अगस्त की देर शाम तक राखियों का लिफाफा भाइयों के घर तक पहुंचाना है, जिससे रक्षाबंधन पर किसी भी भाई की कलाई सूनी न रहे.

डाक विभाग ने रक्षाबंधन के लिए किया विशेष प्रबंध.
  • 15 अगस्त को रक्षाबंधन है. इस त्योहार पर हर बार डाक विभाग अहम भूमिका निभाता है.
  • दूसरे प्रदेश और दूरदराज के क्षेत्रों में रह रहीं बहनों और भाइयों तक डाक से राखी भेजने का सबसे सरल और सुगम जरिया है.
  • इसी मंशा से डाक विभाग ने निर्देश जारी किए हैं, जिसके तहत पहले हर डाकघर में अलग से राखियों के लिफाफों के लिए बॉक्स लगाया गया है.
  • पोस्ट मास्टर जनरल ने कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि हर हालत में 14 अगस्त की देर शाम तक हमारे पास आईं राखियों के लिफाफे भाइयों के घर तक पहुंचाने हैं.

रक्षाबंधन पर राखी की डाक भेजने के विशेष इंतजाम किए हैं. डाकघरों में पीला बॉक्स रखवाने के साथ ही 14 अगस्त की शाम तक राखी के लिफाफों को भाइयों के घर तक पहुंचाने के निर्देश जारी किए हैं.
-अंबेश उपमन्यु, पोस्ट मास्टर जनरल, आगरा

आगरा: जिले के डाक विभाग ने बहनों की राखियां त्योहार के दिन ही भाई की कलाई पर सजे इसको लेकर विशेष इंतजाम किए हैं. हर पोस्ट ऑफिस में पीले रंग का एक बॉक्स लगाया गया है. इसमें आने वाले राखियों के लिफाफों की हर शाम को छंटनी की जाएगी. इसके बाद हर हालत में 14 अगस्त की देर शाम तक राखियों का लिफाफा भाइयों के घर तक पहुंचाना है, जिससे रक्षाबंधन पर किसी भी भाई की कलाई सूनी न रहे.

डाक विभाग ने रक्षाबंधन के लिए किया विशेष प्रबंध.
  • 15 अगस्त को रक्षाबंधन है. इस त्योहार पर हर बार डाक विभाग अहम भूमिका निभाता है.
  • दूसरे प्रदेश और दूरदराज के क्षेत्रों में रह रहीं बहनों और भाइयों तक डाक से राखी भेजने का सबसे सरल और सुगम जरिया है.
  • इसी मंशा से डाक विभाग ने निर्देश जारी किए हैं, जिसके तहत पहले हर डाकघर में अलग से राखियों के लिफाफों के लिए बॉक्स लगाया गया है.
  • पोस्ट मास्टर जनरल ने कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि हर हालत में 14 अगस्त की देर शाम तक हमारे पास आईं राखियों के लिफाफे भाइयों के घर तक पहुंचाने हैं.

रक्षाबंधन पर राखी की डाक भेजने के विशेष इंतजाम किए हैं. डाकघरों में पीला बॉक्स रखवाने के साथ ही 14 अगस्त की शाम तक राखी के लिफाफों को भाइयों के घर तक पहुंचाने के निर्देश जारी किए हैं.
-अंबेश उपमन्यु, पोस्ट मास्टर जनरल, आगरा

Intro:स्पेशल....
आगरा.
डाक विभाग ने बहनों की राखियां त्यौहार के दिन ही भाई की कलाई पर सजे इसको लेकर विशेष इंतजाम किए हैं. हर पोस्ट ऑफिस में पीले रंग का एक बॉक्स लगाया गया है. जिसमें आने वाले राखियों के लिफाफों की हर शाम को छंटनी की जाएगी. इसके बाद राखी मेल के जरिए उन्हें हर हालत में 14 अगस्त की देर शाम तक राखियों का लिफाफा भाइयों के घर तक पहुंचाना है. जिससे रक्षाबंधन पर किसी भी भाई की कलाई सूनी न रहे.


Body:15 अगस्त का रक्षाबंधन है. इस त्यौहार पर हर बार डाक विभाग अहम भूमिका निभाता है. दूसरे प्रदेश और दूरदराज के क्षेत्रों में रह रही बहनों और भाइयों तक डाक से राखी भेजने का सबसे सरल और सुगम जरिया है. इसी मंशा से डाक विभाग में निर्देश जारी किए हैं. जिसके तहत पहले हर डाकघर में अलग से राखियों के लिफाफों के लिए बॉक्स लगाया गया है. पोस्ट मास्टर जनरल ने कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि, हर हालत में 14 अगस्त की देर शाम तक हमारे पास आए राखियों के लिफाफे भाइयों के घर तक पहुंचाने हैं.

शमशाबाद रोड निवासी ज्योति ने बताया कि, वह गुजरात राखी पोस्ट करने आई हूं. गुजरात में मेरे मामा रहते हैं. वह राखी पर आगरा नहीं आ पा रहे हैं.

पोस्ट मास्टर जनरल अंबेश उपमन्यु ने बताया कि, रक्षाबंधन पर राखी की डाक भेजने के विशेष इंतजाम किए हैं. डाकघरों में पीला बॉक्स रखवाने के साथ ही 14 अगस्त की शाम तक राखी के लिफाफों को भाईयों के घर तक पहुंचाने के निर्देश जारी किए हैं.



Conclusion: घर से दूर नौकरी पर गए भाई की कलाई पर बहनों के प्यार राखी बंधे. डाक विभाग ने रक्षाबंधन पर राखी भेजने के लिए कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं, कि हर हालत में 14 अगस्त की देर शाम तक राखियां लोगों के घर तक पहुंचाने है.


........
पहली बाइट ज्योति, निवासी शमशाबाद रोड।
दूसरी बाइट अंबेश उपमन्यु, पोस्ट मास्टर जनरल (आगरा परिक्षेत्र)।

........
श्यामवीर सिंह
आगरा
8387893357
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.