आगरा: जिले के डाक विभाग ने बहनों की राखियां त्योहार के दिन ही भाई की कलाई पर सजे इसको लेकर विशेष इंतजाम किए हैं. हर पोस्ट ऑफिस में पीले रंग का एक बॉक्स लगाया गया है. इसमें आने वाले राखियों के लिफाफों की हर शाम को छंटनी की जाएगी. इसके बाद हर हालत में 14 अगस्त की देर शाम तक राखियों का लिफाफा भाइयों के घर तक पहुंचाना है, जिससे रक्षाबंधन पर किसी भी भाई की कलाई सूनी न रहे.
- 15 अगस्त को रक्षाबंधन है. इस त्योहार पर हर बार डाक विभाग अहम भूमिका निभाता है.
- दूसरे प्रदेश और दूरदराज के क्षेत्रों में रह रहीं बहनों और भाइयों तक डाक से राखी भेजने का सबसे सरल और सुगम जरिया है.
- इसी मंशा से डाक विभाग ने निर्देश जारी किए हैं, जिसके तहत पहले हर डाकघर में अलग से राखियों के लिफाफों के लिए बॉक्स लगाया गया है.
- पोस्ट मास्टर जनरल ने कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि हर हालत में 14 अगस्त की देर शाम तक हमारे पास आईं राखियों के लिफाफे भाइयों के घर तक पहुंचाने हैं.
रक्षाबंधन पर राखी की डाक भेजने के विशेष इंतजाम किए हैं. डाकघरों में पीला बॉक्स रखवाने के साथ ही 14 अगस्त की शाम तक राखी के लिफाफों को भाइयों के घर तक पहुंचाने के निर्देश जारी किए हैं.
-अंबेश उपमन्यु, पोस्ट मास्टर जनरल, आगरा