आगरा: जिले के थाना एत्माउद्दौला के गुलाब नगर में कुछ समय पूर्व हुए ट्रिपल मर्डर केस के वादी भूरी सिंह के लापता भाई रनवीर सिंह को पुलिस ने शुक्रवार दोपहर को शमशाबाद क्षेत्र से बरामद कर लिया है. पुलिस लापता हुए दिनों के दौरान रनवीर की सारी गतिविधियों के बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है. तिहरे हत्याकांड के बाद चर्चा में आया था परिवार
भयावह थी ट्रिपल मर्डर की घटना
बीते दिनों नगला किशनलाल इलाके में पति, पत्नी और बेटे की हत्या कर दी गई थी. हत्यारों ने उनके हाथ-पांव बांध कर जला तक दिया था. घटना भयावह होने के कारण एडीजी, आईजी, एसएसपी और एसपी भी मौके पर पहुंचे थे. घटना की जांच-पड़ताल कर मामले का जल्द ही खुलासा हुआ था. हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया था. घटना में एक रिटायर्ड फौजी नर सिंह पाल का नाम भी आया था, जिसने मृतक युवक की सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 12 लाख रुपये लिए थे. जब नौकरी नहीं लगी तो रुपये उससे मांगे जा रहे थे.
नगला किशनलाल में हुए तिहरे हत्याकांड के बाद मृतक रामवीर के भाई भूरी सिंह और रणवीर ने थाने में तहरीर दी थी. क्षेत्रीय पुलिस ने जांच पड़ताल कर आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया था और चार्जशीट भी तैयार कर ली गई थी. विगत 13 अक्टूबर को भूरी सिंह का भाई रनवीर सब्जी लेने गया था, तब से ही लापता था. जिस के संबंध में परिजनों ने गुरुवार दोपहर को थाना एत्माद्दौला में रनवीर के लापता होने की सूचना पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमें पूर्व फौजी नरसिंह पाल को नामजद कराया था.
शमशाबाद से बरामद हुआ वादी का भाई
परिजनों का कहना है कि बीते 13 अक्टूबर को रनवीर खंदौली सब्जी लेने के लिए गया था, लेकिन उसके बाद घर वापस नहीं आया. परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. पुलिस ने बताया कि तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर लापता को तलाशने के लिए टीम गठित कर दी गई थी. शुक्रवार दोपहर को टीम ने सफलता प्राप्त करते हुए लापता रनवीर को शमशाबाद स्थित एक पेट्रोल पंप के पास घूमते हुए बरामद कर लिया और लापता होने के दिन से आज तक पीड़ित कहां कहां रहा इन सभी बातों पर पूछताछ की जा रही है.