आगरा: खंदौली थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात कमिश्नरेट पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पुलिस ने 3 बदमाशों को नकदी और तमंचे के साथ दबोच लिया. जबकि, 2 बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं, हरिपर्वत थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में 2 बदमाश मौके से दबोच लिए गए. पुलिस ने बदमाशों के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है.
खंदौली थाना क्षेत्र के कुबेरपुर स्थित जियो मार्ट वेयर हाउस में रविवार देर रात असलहाधारी 5 बदमाशों ने 6 कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूटपाट की थी. इस दौरान बदमाश करीब 7 से 8 लाख रुपये की लूट कर फरार हो गए थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की थी. इस मामले का खुलासा करने के लिए डीसीपी पश्चिम जोन सोनम कुमार ने पुलिस की 6 टीमों का गठन किया था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने खंदौली थाना क्षेत्र में बदमाशों की घेराबंदी कर ली. इस दौरान बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगे. पुलिस की जवाबी फायरिंग में 2 बदमाशों के पैर में गोली लग गई. इस दौरान पुलिस ने 2 घायल और एक बदमाश को दौड़ाकर दबोच लिया. जबकि, 2 बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने बदमाशों के पास से 3 लाख 10 हजार रुपये नकद, 3 तमंचा, 5 खोखा और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए.
डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि हरिपर्वत थाना क्षेत्र में पालीवाल पार्क के पास एक बाइक सवार 2 बदमाश एक महिला से पर्स छिनैती की वारदात कर फरार हो गए थे. सोमवार देर रात हरिपर्वत थाना पुलिस टीम की 2 बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. पुलिस टीम पर फायर कर भाग रहे बदमाश पर जवाबी फायरिंग में गोली लग गई, जिससे एक बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश कुरवान उर्फ टोनी पठान निवासी मघटई जगदीशपुरा और उसके साथी दिलशाद निवासी अब्बास नगर जगदीशपुरा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बदमाशों के पास से एक बाइक, एक तमंचा, कारतूस और महिला का लूटा गया पर्स भी बरामद कर लिया. इसके साथ ही पुलिस ने बदमाशों के पास से 5 हजार रुपये नकदी भी बरामद की है.
यह भी पढ़ें- Murder in Lucknow: विवाद में नशेड़ी पिता ने बेटे को चाकू से हमलाकर मार डाला