ETV Bharat / state

Watch: बिल्डर के सरकारी गनर ने राहगीर को जड़ा थप्पड़, पुलिस कमिश्नर ने किया सस्पेंड

आगरा पुलिस कमिश्नर ने एक बिल्डर के सरकारी गनर को राहगीर से दुर्व्यवहार करने के चलते सस्पेंड कर दिया. राहगीर से अभद्रता करते हुए गनर का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

Agra Police Commissioner
Agra Police Commissioner
author img

By

Published : Aug 22, 2023, 10:30 AM IST

आगराः ताजनगरी में एक बिल्डर के सरकारी गनर ने सरेराह एक राहगीर को थप्पड़ जड़ दिए. राहगीर को थप्पड़ मारने का वीडियो पास में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गया. वीडियो सामने आने के बाद आगरा पुलिस कमिश्नर डाॅ. प्रीतेंद्र सिंह ने गनर पर कार्रवाई की और उसे सस्पेंड कर दिया. इसके साथ ही उस पर विभागीय जांच भी बैठा दी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिल्डर का बेटा सरकारी गनर के जरिए क्षेत्र में दबंगई करता था.

दरअसल, जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के बोदला पुलिस चैकी के पास एक बिल्डर के सरकारी गनर ने राह चलते एक शख्स की पिटाई कर दी. सीसीटीवी फुटेज में पुलिसकर्मी कार से उतार कर राहगीर को एक के बाद एक कई थप्पड़ मारता दिख रहा है. वीडियो में दिख रहा सरकारी गनर शहर के बिल्डर राजीव गुप्ता के बेटे ऋषभ गुप्ता के सुरक्षा में तैनात था, जो गाड़ी से उतरकर किनारे चल रहे एक राहगीर से कुछ कहता है, फिर उसे थप्पड़ मारना शुरू कर देता है. राहगीर जब इसका विरोध करता है, तो गनर फिर से उसे एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ देता है. इसके बाद गनर वापस गाड़ी में बैठकर चला जाता है. सरकारी गनर की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि बिल्डर राजीव गुप्ता के बेटा ऋषभ गुप्ता को सुरक्षा के लिए गनर मिला है. लेकिन, वो इसका इस्तेमाल क्षेत्र में अपनी दबंगई दिखाने के लिए करता है. आरोप है कि राहगीर को पीटने का काम भी ऋषभ गुप्ता ने ही गनर से कराया था. आगरा पुलिस कमिश्नर डाॅ. प्रीतेंद्र सिंह ने मामले को लेकर कहा कि वीडियो संज्ञान में आने बाद गनर को सस्पेंड कर दिया गया है. गनर का बर्ताव सही नहीं था. उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था. इसकी विभागीय जांच भी कराई जा रही है.

आगराः ताजनगरी में एक बिल्डर के सरकारी गनर ने सरेराह एक राहगीर को थप्पड़ जड़ दिए. राहगीर को थप्पड़ मारने का वीडियो पास में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गया. वीडियो सामने आने के बाद आगरा पुलिस कमिश्नर डाॅ. प्रीतेंद्र सिंह ने गनर पर कार्रवाई की और उसे सस्पेंड कर दिया. इसके साथ ही उस पर विभागीय जांच भी बैठा दी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिल्डर का बेटा सरकारी गनर के जरिए क्षेत्र में दबंगई करता था.

दरअसल, जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के बोदला पुलिस चैकी के पास एक बिल्डर के सरकारी गनर ने राह चलते एक शख्स की पिटाई कर दी. सीसीटीवी फुटेज में पुलिसकर्मी कार से उतार कर राहगीर को एक के बाद एक कई थप्पड़ मारता दिख रहा है. वीडियो में दिख रहा सरकारी गनर शहर के बिल्डर राजीव गुप्ता के बेटे ऋषभ गुप्ता के सुरक्षा में तैनात था, जो गाड़ी से उतरकर किनारे चल रहे एक राहगीर से कुछ कहता है, फिर उसे थप्पड़ मारना शुरू कर देता है. राहगीर जब इसका विरोध करता है, तो गनर फिर से उसे एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ देता है. इसके बाद गनर वापस गाड़ी में बैठकर चला जाता है. सरकारी गनर की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि बिल्डर राजीव गुप्ता के बेटा ऋषभ गुप्ता को सुरक्षा के लिए गनर मिला है. लेकिन, वो इसका इस्तेमाल क्षेत्र में अपनी दबंगई दिखाने के लिए करता है. आरोप है कि राहगीर को पीटने का काम भी ऋषभ गुप्ता ने ही गनर से कराया था. आगरा पुलिस कमिश्नर डाॅ. प्रीतेंद्र सिंह ने मामले को लेकर कहा कि वीडियो संज्ञान में आने बाद गनर को सस्पेंड कर दिया गया है. गनर का बर्ताव सही नहीं था. उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था. इसकी विभागीय जांच भी कराई जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Watch: कानपुर में दबंग ने होमगार्ड से की अभद्रता और मारपीट, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.