आगरा: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत की तैयारियों में पुलिस और प्रशासन पूरी मुस्तैदी से लगा हुआ है. बता दें, ट्रंप जब आगरा एयरपोर्ट से ताजमहल जाएंगो, तो उन्हें ब्रज की संस्कृति से रूबरू कराया जाएगा. इसके लिए आगरा एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत की तैयारी पूरी हो चुकी है. वहीं एयरपोर्ट पर ही आगरा के मेयर नवीन जैन डोनाल्ड ट्रंप को 12 इंच लंबी चांदी की चाबी भेंट करेंगे, ताकि उनकी आगरा विजिट को यादगार बनाया जा सके.
महापौर नवीन जैन ने बताया कि यह पहली बार होगा, जब किसी देश के राष्ट्रपति को यह चाबी भेंट की जा रही है. राष्ट्रपति ट्रंप का आगरा आगमन पर उनका भव्य स्वागत करने के साथ ही चांदी की चाबी एक प्रतीक के रूप में भेंट की जाएगी, ताकि वे सांकेतिक रूप से शहर के ताले को इस चाबी से खोलकर आगरा शहर में प्रवेश करेंगे. साथ ही रास्ते में जगह-जगह विभिन्न सांस्कृतिक व स्वागत कार्यक्रमों के बीच से गुजरते हुए ताजमहल देखने जाएंगे.
इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आगरा दौरा, NSG कमांडों समेत ATS को मिली सुरक्षा की जिम्मेदारी
मेयर नवीन जैन ने बताया कि चांदी की चाबी लगभग 12 इंच की होगी, जिस पर ताजमहल की आकृति बनी हुई है. इस चाबी की डिजाइन आगरा नगर निगम ने तैयार की है. यह चाबी दिल्ली से बनकर जल्द आने वाली है.