आगराः जनपद में दिवाली की रंगत आगरा के बाजारों में दिखने लगी है. शाम को भीड़ के साथ पंचोत्सव का बाजार सज गया है. बाजारों में रंग बिरंगी दुकानों पर दीपावली की धूम दिखने लगी है. इस बार दीपावली पर सोने चांदी की कीमतों में गिरावट आ रही है. ऐसे में पंचोत्सव को लेकर सोने चांदी की मूर्ति और आभूषण की दुकानें और सजने लगी हैं. सोने चादी की कीमत में गिरावट आने से बाजारों में पिछले साल जैसी रौनक नहीं है. खरीददार अभी ओर कीमत गिरने के अंदेशे में खरीदारी करने से कतरा रहे हैं. धनतेरस और दीपावाली पर सोने चांदी की लक्ष्मी, गणेश, कुबेरजी समेत अन्य देवी देवाताओं की की मूर्ति की डिमांड रहती है. धनतेरस नजदीक है. मगर, अभी तक होलसेल और रिटेल के बाजारों में सुस्ती है.
बता दें कि बीते साल दीवाली पर सोने चांदी के आभूषण (gold silver jewelery on diwali) और मूर्तियों समेत अन्य आइटम का बाजार करीब 250 करोड़ रुपए का रहा था. जब चांदी की कीमत 60000 रुपए प्रति किलोग्राम थी. फिर भी बाजार में तेजी थी. लोगों ने खूब खरीदारी की थी. इस बार दीपावली पर चांदी 56,451 रुपए प्रति किलोग्राम है.इसके अलावा हर दिन चांदी के दामों में गिरावट आ रही है. बाजार मंदा है. इसको लेकर होलसेल और रिटेल दोनों ही कारोबारी हैरान हैं जबकि सोने का भाव भी 50,616 रुपए तोला है.
सोने-चांदी की मूर्तियों से सजा बाजार, भाव के उतार-चढ़ाव से असमंजस में खरीदार - दीपावली पर सोने चांदी के आभूषण
आगरा में दिवाली की रंगत बाजारों में दिखने लगी है. सोने चांदी की कीमतों में गिरावट से बाजारों में सोने चांदी की मूर्ति और आभूषण की दुकानें सुस्त पड़ी हुई हैं. लोगों को अनुमान है कि अभी सोने और चांदी की कीमतों में और गिरावट आएगी.
आगराः जनपद में दिवाली की रंगत आगरा के बाजारों में दिखने लगी है. शाम को भीड़ के साथ पंचोत्सव का बाजार सज गया है. बाजारों में रंग बिरंगी दुकानों पर दीपावली की धूम दिखने लगी है. इस बार दीपावली पर सोने चांदी की कीमतों में गिरावट आ रही है. ऐसे में पंचोत्सव को लेकर सोने चांदी की मूर्ति और आभूषण की दुकानें और सजने लगी हैं. सोने चादी की कीमत में गिरावट आने से बाजारों में पिछले साल जैसी रौनक नहीं है. खरीददार अभी ओर कीमत गिरने के अंदेशे में खरीदारी करने से कतरा रहे हैं. धनतेरस और दीपावाली पर सोने चांदी की लक्ष्मी, गणेश, कुबेरजी समेत अन्य देवी देवाताओं की की मूर्ति की डिमांड रहती है. धनतेरस नजदीक है. मगर, अभी तक होलसेल और रिटेल के बाजारों में सुस्ती है.
बता दें कि बीते साल दीवाली पर सोने चांदी के आभूषण (gold silver jewelery on diwali) और मूर्तियों समेत अन्य आइटम का बाजार करीब 250 करोड़ रुपए का रहा था. जब चांदी की कीमत 60000 रुपए प्रति किलोग्राम थी. फिर भी बाजार में तेजी थी. लोगों ने खूब खरीदारी की थी. इस बार दीपावली पर चांदी 56,451 रुपए प्रति किलोग्राम है.इसके अलावा हर दिन चांदी के दामों में गिरावट आ रही है. बाजार मंदा है. इसको लेकर होलसेल और रिटेल दोनों ही कारोबारी हैरान हैं जबकि सोने का भाव भी 50,616 रुपए तोला है.